Avika Gor Birthday 2025: बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी ने अविका गौर के 28वे जन्मदिन पर किया प्यार भरा पोस्ट

by Anam
Avika Gor Birthday 2025

बालिका वधू में आनंदी से फेम पाने वाले अविका गौर अब 28 साल की हो गई है। बालिका वधू के बाद अविका कई टीवी शोस और साउथ फिल्मों का हिस्सा रह चुकी है। प्रोफेशनल लाइफ के साथ वह पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में थी उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी से सगाई कर ली और आज 30 जून 2025 को अविका गौर के जन्मदिन के मौके पर मिलिंद चंदवानी ने उन्हें प्यार भरा लंबा पोस्ट लिख कर बर्थडे विश किया।

पोस्ट में की प्यार की बरसात:

बालिका वधू में आनंदी के किरदार से फेम पाने वाली अभिनेत्री अविका गौर आज अपना 28वा जन्मदिन मना रही है। इस मौके पर उनके लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और मंगेतर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक प्यार भरा पोस्ट शेयर किया है,

इस पोस्ट में उन्होंने अपनी और अविका की अपने पेट के साथ फोटो शेयर की और कैप्शन में लिखा “हैप्पी बर्थडे मेरे प्यार अविका गौर”इसी के साथ उन्होंने लिखा “मेरी कहानी की सबसे दयालु आत्मा, नायिका और वह महिला जो जीवन को इतना मज़ेदार बनाती है मेरा साथ हमेशा के लिए चुनने के लिए धन्यवाद”।

लड़का तो अच्छा चुना है:

मिलिंद ने प्यार और अपनी तारीफ व्यक्त करते हुए लिखा “लड़का तो अच्छा चूज किया है! क्या मैसेज देता है! क्या वॉक कराता है! क्या खाना खिलाता है वाह!”साथ ही यह भी कहा कि अविका इससे भी कई ज्यादा एफर्ट लायक है और मिलिंद ने अपने आपको दुनिया का खुशनसीब बंदा बताया जिसे अविका का साथ मिला। उनका यह प्यार भरा नोट देख कर साफ नजर आ रहा है कि दोनों के बीच काफी ज्यादा प्यार है और एक मजबूत रिश्ता बन चुका है।

एक साथ करेंगे रियलिटी शो में एंट्री:

Avika Gor Milind Chandwani
Avika Gor Milind Chandwani

अविका गौर और मिलिंद चंदवानी एक दूसरे को काफी समय से डेट कर रहे थे इस बारे में अविका ने भारती टीवी के पॉडकास्ट में जिक्र भी किया था। फाइनली वो वक्त आ गया जी हां 11 जून 2025 को अविका और मिलिंद ने एक दूसरे से सगाई कर ली जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की थी। साथ ही यह जोड़ा बहुत जल्द अपकमिंग रियलिटी शो पति पत्नी और पंगा में भी बतौर कंटेस्टेंट नजर आने वाला है जिसमें दर्शक इन दोनों की केमेस्ट्री को और करीब से देख पाएंगे।

READ MORE

Top Ranking Korean Show of This Week: गुड बॉय, अवर अनरिटेन सेओल और अवर मूवी के साथ जाने और कौन से हैं इस हफ्ते के टॉप 10 शो

Four More Shots Please 4: फोर मोर शॉट्स प्लीज़ सीज़न 4,सहेलियों की ज़िंदादिल कहानी का नया अध्याय

Sanchita Basu: “ठुकरा के मेरा प्यार” फेम संचिता बसु का वीडियो हुआ ट्रेंड,सीज़न 2 आने की संभावना बनी।

New Bhojpuri song:खेसारी लाल यादव,शिल्पी राज का नया गाना रिलीज़ होते ही मचा रहा धमाल 24 घंटे में 1M+ व्यूज कैसा है यह डांस स्टेप्स

Ne Zha 2 OTT Release Date:भारत में कब आएगी ओटीटी पर ने झा 2 यहाँ जानें पूरी डिटेल

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts