बालिका वधू में आनंदी से फेम पाने वाले अविका गौर अब 28 साल की हो गई है। बालिका वधू के बाद अविका कई टीवी शोस और साउथ फिल्मों का हिस्सा रह चुकी है। प्रोफेशनल लाइफ के साथ वह पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में थी उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी से सगाई कर ली और आज 30 जून 2025 को अविका गौर के जन्मदिन के मौके पर मिलिंद चंदवानी ने उन्हें प्यार भरा लंबा पोस्ट लिख कर बर्थडे विश किया।
पोस्ट में की प्यार की बरसात:
बालिका वधू में आनंदी के किरदार से फेम पाने वाली अभिनेत्री अविका गौर आज अपना 28वा जन्मदिन मना रही है। इस मौके पर उनके लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और मंगेतर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक प्यार भरा पोस्ट शेयर किया है,
इस पोस्ट में उन्होंने अपनी और अविका की अपने पेट के साथ फोटो शेयर की और कैप्शन में लिखा “हैप्पी बर्थडे मेरे प्यार अविका गौर”इसी के साथ उन्होंने लिखा “मेरी कहानी की सबसे दयालु आत्मा, नायिका और वह महिला जो जीवन को इतना मज़ेदार बनाती है मेरा साथ हमेशा के लिए चुनने के लिए धन्यवाद”।
लड़का तो अच्छा चुना है:
मिलिंद ने प्यार और अपनी तारीफ व्यक्त करते हुए लिखा “लड़का तो अच्छा चूज किया है! क्या मैसेज देता है! क्या वॉक कराता है! क्या खाना खिलाता है वाह!”साथ ही यह भी कहा कि अविका इससे भी कई ज्यादा एफर्ट लायक है और मिलिंद ने अपने आपको दुनिया का खुशनसीब बंदा बताया जिसे अविका का साथ मिला। उनका यह प्यार भरा नोट देख कर साफ नजर आ रहा है कि दोनों के बीच काफी ज्यादा प्यार है और एक मजबूत रिश्ता बन चुका है।
एक साथ करेंगे रियलिटी शो में एंट्री:

अविका गौर और मिलिंद चंदवानी एक दूसरे को काफी समय से डेट कर रहे थे इस बारे में अविका ने भारती टीवी के पॉडकास्ट में जिक्र भी किया था। फाइनली वो वक्त आ गया जी हां 11 जून 2025 को अविका और मिलिंद ने एक दूसरे से सगाई कर ली जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की थी। साथ ही यह जोड़ा बहुत जल्द अपकमिंग रियलिटी शो पति पत्नी और पंगा में भी बतौर कंटेस्टेंट नजर आने वाला है जिसमें दर्शक इन दोनों की केमेस्ट्री को और करीब से देख पाएंगे।
READ MORE