Border 2 cast fees:सनी देओल ने बॉर्डर 2 के लिए ली बंपर फीस ,वरुण धवन और अहान शेट्टी नही ले पाए सनी देओल से टक्कर

Border 2 cast fees

Border 2 cast fees:सनी देओल की जाट के बाद अब अपनी आगामी फिल्म बॉर्डर 2 के लिए सुर्खियों में बने हुए हैं। इस फिल्म के लिए सनी देओल ने तगड़ी फीस ली है,फीस के मामले में वरुण धवन सहित बाकी कलाकार सनी देओल से पीछे रहे हैं। बॉर्डर 2 के लिए किस किस अभिनेता को कितनी फीस दी जा रही है चलिए इस बारे में बताते हैं।

सनी देओल ने ली तगड़ी थी:

बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल जिन्होंने 80 और 90 के दशक में बॉलीवुड को कई जबरदस्त फिल्में दी अब एक बार फिर से उनका दौर आया है,सनी देओल ने गदर 2 और जाट जैसी फिल्मों से खूब सुर्खियां बटोरी साथ ही इन फिल्मों में जबरदस्त कलेक्शन भी किया।

अब गदर 2 और जाट की सफलता के बाद सनी ने अपनी आगामी फिल्म बॉर्डर 2 के लिए तगड़ी फीस ली है।रिपोर्ट्स के मुताबिक सनी इस फिल्म के लिए 50 करोड़ ले रहे है।यह फिल्म 1997 की बॉर्डर फिल्म का सीक्वल है जिसे जे पी दत्ता ने निर्देशन दिया था।अब बॉर्डर 2 में एक बार फिर से सनी देओल नजर आएंगे।

वरुण,रश्मिका और दिलजीत दोसांझ की फीस:

बॉर्डर 2 में सनी देओल के साथ बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन भी नजर आएंगे जो इस फिल्म में एक अहम भूमिका निभा रहे,रिपोर्ट्स के मुताबिक वरुण धवन ने इस फिल्म के लिए 8 से 10 करोड़ चार्ज किए है वहीं दिलजीत दोसांझ को 4 से 5 करोड़ मिले है,रश्मिका मंदाना को 2 से 3 करोड़ मिले,परमवीर चीमा को फिल्म के लिए 50 से 80 लाख और अहान शेट्टी की फीस को लेकर जानकारी नहीं मिली है।

इस हिसाब से सनी देओल ने फीस के मामले में इस फिल्म में लंबा हाथ मारा है जिसमें वरुण,रश्मिका,दिलजीत और अहान सबको पीछे छोड़ दिया।

कब होगी रिलीज:

बॉर्डर 2 का निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे है,फिल्म की शूटिंग जनवरी 2025 में शुरू हो चुकी है।फिल्म की कुछ शूटिंग झांसी में हुई है और अब सनी देओल देहरादून में करेंगे।बात करे रिलीज डेट की तो फिल्म 23 जनवरी 2026 को रिलीज होगी।

READ MORE

Chaurya Paatham Review hindi:क्राइम और थ्रिलर के साथ देखिये एक चोर की लव स्टोरी

Dadasaheb Phalke Movie: आमिर खान और राजकुमार हिरानी ला रहे है, जल्द ही एक फिल्म, 12 साल बाद होंगे साथ।

Don 3 Release Date Hindi: रणबीर सिंह के साथ होगा, डॉन 3 में यह दमदार एक्टर।

Rate this post

Author

  • Anam

    हैलो दोस्तों,मेरा नाम Anam है मै एक प्रोफेशनल बॉलीवुड न्यूज़ ब्लॉगर हूँ मैंने अपनी कार्यशैली बॉलीवुड के लिए ही समर्पित कर दी है मुझे बॉलीवुड से बहुत प्रेम है मुझे फिल्मे देखना काफी अच्छा लगता है और मै अधिकतर यही कोशिश करती हूँ के फिल्मो को फस्ट डे फ़स्ट शो ही देखूँ मुझे बॉलीवुड से सम्बंधित खबर अपने पाठको तक पहुँचाना बहुत पसंद है। मेरा यही प्रयास रहता है की सबसे पहले बॉलीवुड की कोई भी छोटी से छोटी खबर को आप तक पहुँचाना"धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now