Bookmyshow VOD:शुगर बेबी के साथ, 3 नई धमाकेदार फिल्में।

Bookmyshow vod exclusive release 4 new hollywood movies

शुगर बेबी-

1 9

PIC CREDIT INSTAGRAM

11 मार्च 2024 के दिन रिलीज हुई रशियन फिल्म शुगर बेबी जिसने रिलीज के बाद ही दुनिया भर में तहलका मचा दिया,जोकि अपनी यूनिक कहानी या फिर एक्टिंग के लिए नहीं बल्कि फिल्म में दिखाए गए एडल्ट सीन्स के लिए काफी प्रसिद्ध हुई है।

मूवी में जिस तरह से सोशल मीडिया डेटिंग वेब साइट्स के इस्तेमाल को लेकर चेतावनियां दिखाई गई हैं,वह भी काफी सटीक हैं। अब फाइनली फिल्म शुगर बेबी को बुकमाईशो के रेंटल बेस के साथ रिलीज कर दिया गया है।

25 अक्टूबर 2024 के दिन रिलीज की गई हॉलीवुड फिल्म वेनम 3 जिसके मुख्य किरदार में टॉम हार्डी एडी ब्रुक के किरदार में नजर आए हैं, फिल्म की कहानी और एग्जीक्यूशन भले ही थोड़ा वीक हो। पर दर्शकों ने जिस तरह से इस पर भर भर के अपना प्यार लुटाया वह काबिले तारीफ है। जिसने दुनिया भर में तकरीबन 41 अरब रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है। और अब इसे आप बुकमाईशो प्लेटफार्म पर रेंटल बेस पर देख सकते हैं।

ग्लेडिएटर 2-

1 2 3

PIC CREDIT INSTAGRAM

15 नवंबर 2024 के दिन रिलीज हुई ग्रेडिएटर फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म ग्लेडिएटर 2 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में इंग्लिश के साथ-साथ हिंदी भाषा में भी रिलीज किया गया था। जिसे लोगों का खास प्यार भी मिला, फिल्म की कहानी भले ही पुराने समय पर आधारित थी,

फिर भी देखने में काफी रोचक और मनोरंजक एक्सपीरियंस प्रदान करती है। जिसने अब तक 465 मिलियन डॉलर का कलेक्शन कर लिया है। और अब आप इसे बुकमाईशो पर कुछ रेंटल चार्ज देकर देख सकते हैं।

बूचर्स क्रॉसिंग-

1 3 3

PIC CREDIT INSTAGRAM

निकोलस केज की फिल्म बूचर्स क्रॉसिंग जिसे 9 सितंबर 2022 के दिन रिलीज किया गया था।
फिल्म की कहानी कुछ खास तरह की भैंसों पर आधारित है, इन जानवरों का ‘निकोलस केज’ को जंगल के सुरक्षित रास्ते से ले जाने का मिशन दिया जाता है

जो इस फिल्म के मुख्य किरदार के रूप में नज़र आते हैं। जिनके रास्ते में बहुत सारी कठिनाइयां देखने को मिलती हैं। जिसे जानने के लिए आपको देखनी होगी यह फिल्म, जिसे बुकमाईशो की रेंटल बेस पर उपलब्ध करा दिया गया है।

READ MORE


Alangu:डॉग लवर ज़रूर देखे

Study Group Kdrama:7 दोस्तों के सफर की अनूठी कहानी, जानें कास्ट,कहानी और रिलीज़ डेट।

Author

  • movie reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment