Bollywood Actresses Plastic Surger:बॉलीवुड में यंग और खूबसूरत बने रहने का दबाव हमेशा अभिनेत्रीयों पर बना रहता है, जिसके चलते कुछ अभिनेत्री एक्सरसाइज और हेल्दी डाइट का इस्तेमाल करती हैं
ताकि वह अपने आप को ज्यादा से ज्यादा जवा खूबसूरत बनाए रखें वहीं दूसरी तरफ कुछ अभिनेत्री ने बोटोक्स और फिलर्स का सहारा लिया जिससे कुछ को तो अच्छे परिणाम मिले पर कुछ की प्राकृतिक सुंदरता खो गई चलिए जानते हैं ऐसी कौन-कौन सी हसीनाएं हैं जिन्होंने आप्राकृतिक तरीके से अपने चेहरे पर बदलाव लाया है।
कोईना मित्रा:
कोईना मित्रा बॉलीवुड की उन हसीनो में से एक है जिन्होंने खूबसूरत रहने के लिए कॉस्मेटिक सर्जरी का सहारा लिया जिससे उनका चेहरा पहले से काफी बदल गया। और उनके फैंस ने उनकी नेचुरल ब्यूटी को याद करके अफसोस जाहिर किया।
कोईना ने ‘मुसाफिर’ और ‘रोड’ जैसी फिल्मों में काम किया। इन्होंने अपनी नाक की सर्जरी कराई और लिप फिलर कराया इसके बाद उनके चेहरे पर भारी बदलाव देखने को मिला और दर्शकों ने उनके नए चेहरे को स्वीकार नहीं किया जिसकी वजह से उनके करियर पर भी गहरा प्रभाव पड़ा।
आयशा टाकिया:
आयशा टाकिया बॉलीवुड की उन अभिनेत्री में से एक थी जिनके चेहरे की मासूमियत के फैंस दीवाने थे, “टार्जन द वंडर कार” से करियर की शुरुआत करने वाली आयशा टाकिया ने पाठशाला, डोर, दिल मांगे मोर और वांटेड जैसी फिल्मों में काम किया।

PIC CREDIT INSTAGRAM
कुछ साल पहले आयशा की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हुई जिसमें उनके होंठ और गाल उभरे हुए थे और चेहरे पर काफी बदलाव था जिससे यह माना गया कि यह लिप फिलर और चीक फिलर का नतीजा था जिसकी वजह से उन्हें काफी ज्यादा ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। हालांकि आयशा टाकिया ने इस बारे में कभी खुलकर बात नहीं की, ,पर दर्शक आज भी उनके पुराने चेहरे को याद करते हैं।
मौनी रॉय:
टीवी की मशहूर अदाकारा मौनी रॉय जो बॉलीवुड तक सफर तय कर चुकी है उनके चेहरे में भी फैंस को काफी बदलाव देखने को मिले। उन्हें देख कर यह माना जाता है कि उन्होंने लिप फिलर और नाक की सर्जरी करवाई उनके यह बदलाव दर्शकों को पसंद आए थे पर हाल ही में मौनी की एक वीडियो में उनके होंठों को पहले से भी ज्यादा मोटा पाया गया
और इस बार उन्हें ट्रोलर्स के द्वारा ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। यूजर्स उनकी वीडियो देखकर बोल रहे हैं कि उन्होंने चेहरे को खराब कर दिया है। हालांकि इन वायरल वीडियो पर मोनी ने अपनी तरफ से कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी है।
वाणी कपूर:
वाणी कपूर ने फिल्म ‘शुद्ध देसी रोमांस’ में अपने अभिनय और सुंदरता से दर्शकों का दिल जीता।पर उनकी बाद में आई फिल्म जैसे ‘बेफिक्रे’ में उनके चेहरे की प्राकृतिक सुंदरता खोई हुई नजर आई उनके होंठ उभरे हुए और थोड़ी में बदलाव देखने को मिले जिससे दर्शकों ने यह अनुमान लगाया कि उन्होंने लिप फिलर्स और प्लास्टिक सर्जरी का सहारा लिया है हालांकि वाणी कपूर ने अपने चेहरे के बदलाव की वजह वजन कम होना और मेकअप बताया।
अनुष्का शर्मा:
अनुष्का शर्मा बॉलीवुड की प्रतिभाशाली अभिनेत्रीयों में से एक है जिन्होंने शाहरुख खान की फिल्म ‘रब ने बना दी जोड़ी’ से डेब्यू किया था जिसमें वह एक मासूम सी लड़की थी जिसे दर्शकों से खूब प्यार मिला। पर कुछ समय बाद उनकी कुछ तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई जिसमें उनके होंठ उभरे हुए थे नाक में भी बदलाव था जिसकी वजह से उन्हें काफी आलोचना का सामना करना पड़ा।
राखी सावंत:
राखी सावंत एक ऐसी अभिनेत्री थीं जिन्होंने अपनी प्लास्टिक सर्जरी लिप कलर्स को लेकर खुलकर बात की उन्होंने एक नहीं बल्कि कई सर्जरी और प्रक्रियाएं कार्रवाई हैं जिसकी वजह से उनके चेहरे में पहले से अब तक काफी बदलाव आ चुके हैं। राखी ने इस बात को स्वीकार किया की कुछ सर्जरी उनके लिए गलत साबित हुई जिससे उनके प्राकृतिक सुंदरता खो गई।
READ MORE
Kesari Chapter 2:राणा दग्गुबती चाहते हैं अक्षय कुमार की केसरी तेलुगु में हो रिलीज
sonu kakkar:क्यों अलग हुई सोनू कक्कड़,नेहा कक्कड़ से टोनी कक्कड़ से ?
A Minecraft Hindi OTT Release Date:हिंदी डब ओटीटी रिलीज़ के लिए मई तक करना होगा इंतज़ार