बॉलीवुड में कई हसीनाएं आई और चली गई पर उनके अभिनय और खूबसूरती की छाप आज भी दर्शकों के दिलों पर है।उन्हीं में से एक थी अभिनेत्री रम्भा जिसकी खूबसूरती और अभिनय से उन्हें बॉलीवुड में पहचान मिली थी।रम्भा का जन्म 5 जून 1976 को आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में हुआ था।वह अपना 50वा जन्मदिन मनाने जा रही है।आइए जानते है रम्भा के बारे में कुछ खास बाते।
7 क्लास में मिली थी पहली फिल्म:
रम्भा का असली नाम विजय लक्ष्मी था पर उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में आने के बाद अपना नाम बदलकर रम्भा रख लिया था। इनका एक्टिंग से दूर दूर तक कोई नाता नहीं था और न ही उन्होंने एक्टिंग के बारे में कुछ सोचा था पर किस्मत को कुछ और मंजूर था।रम्भा जब 7वीं कक्षा में थी तब उन्होंने अपने स्कूल फंक्शन में पार्टिसिपेट किया और गॉडेस अमावरु का किरदार निभाया।
उस फंक्शन में निर्देशक हरिहरन बतौर चीफ गेस्ट पहुंचे थे उन्हें रम्भा का यह रोल प्ले बहुत पसंद आया और उनके घर फिल्म का ऑफर भेज दिया इस तरह से रम्भा ने अपनी पहली मलयालम फिल्म सरगम में काम किया यह फिल्म दर्शकों को बहुत पसंद आई और उसके बाद रम्भा ने कई हिट साउथ फिल्मों में काम किया।

मिथुन के साथ की बॉलीवुड की पहली फिल्म:
रम्भा ने बॉलीवुड में फिल्म जल्लाद से डेब्यू किया था जिसमें वह मिथुन चक्रवर्ती के साथ नजर आई थी। इसके बाद रंभा ने मिथुन चक्रवर्ती के साथ लगातार कई फिल्में की पर उन्हें बॉलीवुड में असल पहचान बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के साथ मिली।उन्होंने सलमान खान के साथ फिल्म जुड़वा की थी जो सुपरहिट रही थी।इसके बाद वह क्रोध,क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता ,घरवाली बाहरवाली और बंधन जैसी कई फिल्मों में नजर आई उनकी बॉलीवुड में आखरी फिल्म जानी दुश्मन थी।
एक फिल्म ने किया बर्बाद:
रम्भा ने एक्टिंग के बाद फिल्म प्रोड्यूस करने का इरादा किया और बतौर प्रोड्यूसर उनकी पहली फिल्म थ्री रोजेस थी जो बुरी तरह से फ्लॉप हो गई।इस फिल्म के लिए रम्भा ने काफी कर्ज ले रखा था बताया जाता है इस फिल्म के साथ रम्भा की ऐसी बर्बादी आई कि उन्हें अपना घर भी बेचना पड़ा था।
इसके बाद वह कुछ भोजपुरी फिल्मों और रियलिटी शोज में बतौर जज नजर आई थी हालांकि साल 2017 से रम्भा ने टीवी और फिल्मों से दूरी बना ली।
तीन बच्चों की है मां:
रम्भा ने 8 अप्रैल 2010 में इंद्रा पद्मनाथन से शादी की और टोरंटो चली गई उनकी शादी शुदा जिंदगी में भी काफी दिक्कतें आई एक टाइम पर उन्होंने अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ अत्याचार करने का आरोप लगाया।हालांकि कुछ समय बाद आपसी सहमति से दोनों एक दूसरे के साथ रहने लगे।
रम्भा के दो बेटियां और एक बेटा है।और आज वह अपने परिवार के साथ खुशहाल जीवन बिता रही है।और सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से जुड़ी हुई है।
READ READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Dipika Kakar Surgery: 14 घंटे ऑपरेशन के बाद दीपिका की सर्जरी हुई सफल।







