Pankaj Tripathi: एक ऐसा अभिनेता जिसने मनोज बाजपाई की चप्पल चुराई,और अपने अभिनय के दम पर एक मुकाम हासिल किया।

by Anam

Pankaj Tripathi: बॉलीवुड में कई बड़े अभिनेता है जिनके करोड़ों में फैंस है उन्हीं में कुछ ऐसे कलाकार भी छुपे होते है जिन्होंने अपने अनोखे अंदाज से दर्शकों का दिल जीता। आज हम बात करेंगे स्त्री 2 के रुद्र भैया यानी पंकज त्रिपाठी की। जिसने कभी होटल में काम किया तो कभी चप्पल चुराई और कड़ी मेहनत और अभिनय के दम पर फिल्म इंडस्ट्री में एक अलग मुकाम हासिल किया है।

किसान के बेटे ने फिल्मों में बनाई पहचान:

पंकज त्रिपाठी का जन्म 5 सितंबर 1976 को बिहार के बेलसंड गांव में हुआ था उनके पिता पंडित बनारस तिवारी गांव के आम किसान है और मां हेमवती है। पंकज त्रिपाठी ने फिल्मों में आने से पहले लगभग 4 साल थिएटर किया है उनकी पहली फिल्म अभिषेक बच्चन और भूमिका चावला स्टारर ‘रन’ थी जिसमें उनका एक छोटा सा रोल था।

Pankaj Tripathi

इसके अलावा वह कई फिल्मों में छोटे रोल में नजर आए फिर साल 2012 में उन्होंने ‘गैंग ऑफ वासेपुर’ में एक खलनायक की भूमिका निभाई जिसके बाद से उन्हें एक नई पहचान मिली। पंकज त्रिपाठी की फिल्मों में स्त्री, स्त्री 2, फुकरे, मिमी, लुका छुपी, और ओ माई गॉड जैसी कई फिल्में शामिल है। इन्होंने अपने फिल्मी करियर में लगभग 60 से ज्यादा फिल्में की है।

टीवी शोस और वेबसरीज:

पंकज त्रिपाठी ने केवल फिल्मों में ही नहीं बल्कि ओटीटी और टीवी धारावाहिकों से भी दर्शकों का दिल जीता है। इन्होंने साल 2018 में हिट वेब सीरीज मिर्जापुर में काम किया जिसमें इनके अभिनय को खूब सराहा गया इसके अलावा वेब सीरीज में 2019 के क्रिमिनल जस्टिस, और सेक्रेड गेम्स आदि शामिल है। वहीं बात करे इनकी टीवी धारावाहिक की तो पंकज ने जिंदगी का हर रंग, धरम वीर और पाउडर जैसे कई धारावाहिक में भी काम किया है।

मनोज बाजपाई की चप्पल चुराई:

पंकज त्रिपाठी अभिनेता मनोज बाजपाई के बहुत बड़े फैन थे और उन्हें अपना आइडियल मानते थे। एक समय था जब उन्होंने पटना के एक होटल में काम किया जहां मनोज बाजपाई ठहरे थे उस समय उन्होंने उनकी चप्पल रूम से गायब कर दी थी।

Pankaj Tripathi 1

जब पंकज मनोज बाजपेई के साथ गैंग ऑफ वासेपुर की शूटिंग कर रहे थे उस दौरान उन्होंने मनोज बाजपेई को बताया कि एक बार उन्होंने उनकी होटल से चप्पल चोरी कर ली थी। जब मनोज ने इसकी वजह पूछी तो उन्होंने बताया कि मैंने सोचा कि मेरे गुरु आए हैं तो उनकी कोई निशानी अपने पास रख लू।

यह किस्सा काफी मजेदार था। पंकज दिवंगत अभिनेता इरफान खान के भी बहुत बड़े फैन थे और उनके अभिनय से भी उन्होंने बहुत कुछ सीखा है।

READ MORE

Stolen movie review hindi:1 घंटा 33 मिनट की ये फिल्म आपकी सांसे बांध लेंगी

Aamir khan: आमिर खान ने किया ऐलान,अब उनकी सुपर हिट फिल्म तारे ज़मीन पर,देखे यूट्यूब पर फ्री में।

Rate this post

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now