Bodkin Hindi Dubbed Review by filmydrip IN HINDI

Bodkin Hindi Dubbed Review by filmydrip IN HINDI

Bodkin netflix:बोड़कीन फिल्म को नेटफिलिक्स पर रिलीज़ कर दिया गया है। ये एक डार्क कॉमेडी मिस्ट्री फिल्म है। इस फिल्म को फिल्म न कह कर आप सीरीज कह सकते है इसके टोटल सात एपिसोड है। और सभी की अवधि चालिस से पैतालिस मिनट का था। फिल्म की कहानी की अगर बात की जाए तो इसमें तीन लोगो की कहानी को दिखाया गया है गिल्बर्ट,डव ,एमी की ये तीनो असली क्राइम कहानी की तलाश में पॉडकास्ट के लिए एक आयरलैंड के बोड़कीन नाम के टॉऊन में आते है। बटकन आने के बाद ये लोग एक केस पर इन्वेस्टीगेशन करते है क्या था वो केस आइये जानते है।

बहुत साल पहले बोड़कीन में एक फेस्टिवल मनाया जा रहा होता है इस फेस्टिवल से तीन लोग अचानक से गायब हो जाते है। इसके बाद इन तीनो की ज़िंदगी मे बहुत से ट्विस्ट और टर्म आते हुए दिखाई देते है क्या है ये ट्विस्ट इन सब के बारे में जानने के लिए आपको ये सीरीज देखनी होगी अगर आगे हम इसकी स्टोरी के बारे में बता देंगे तो आपका इस सीरीज को देखने का इंट्रेस्ट कम हो सकता है।

इस सीरीज को देखते वक़्त आप फुल इंजॉय कर सकते है इसमें आपको कॉमेडी के साथ ही मिस्ट्री भी देखने को मिलती है पर इस सीरीज के पहले एपिसोड से आपको इससे जुड़ाव नहीं होगा आप जब इसके आगे के एपिसोड देखगे तब आप इस सीरीज से खुद को जोड़ते हुए पाएंगे। सीरीज के एपिसोड 3 तक आपको इंतज़ार करना होगा फिल्म के करेक्टरो से जुड़ाव करने के लिए तीसरे एपिसोड के बाद आप का इस सीरीज से जुड़ाव बढ़ता ही जायेगा। क्युकी आपको आगे बहुत सी मिस्ट्री देखने को मिलती है। जिस से इस फिल्म की कहानी और भी ज़ादा इंट्रेस्टिंग होती चली जाती है।

Bodkin Hindi Dubbed Review by filmydrip IN HINDI

सीरीज की सबसे अच्छी बात ये है के इसको 6 एपिसोड में पूरी तरह से खतम कर दिया जाता है। जिसको देख कर आप पूरी तरह से संतुष्ट रहते है। आपको एक सैटिस्फाइड एंडिंग देखने को मिलती है। फिल्म के तीनो करेक्टर बहुत अच्छी एक्टिंग करते हुए नज़र आये है जिनको देख कर आप भरपूर इंजॉय कर सकेंगे।

जैसे-जैसे फिल्म आगे की तरफ बढ़ती है आपको इन तीनो करेक्टर के पीछे की कहानी भी देखने को मिलती है। तब वो वक़्त आता है जब आप इन तीनो करेक्टरो से भावात्मक रूप से कनेक्ट हो जाते है।

आइलैंड के शूटिंग बहुत अच्छे से हमारे सामने प्रजेंट की गयी है फिल्म की सिनेमॅटोग्रफी बहुत अच्छे से की गयी है। बात की जाये म्यूज़िक और प्रोडक्शन की तो वो भी ठीक ठाक ही है। फिल्म के निगेटिव पॉइंट क्या है फिल्म के निगेटिव पॉइंट की अगर बात की जाए तो शरू के दो से तीन एपिसोड थोड़े आपको बोर करेंगे पर चौथे एपिसोड में ये फिल्म अपनी रफ़्तार पकड़ लेती है और अपनी सभी निगेटिव पॉइंट को पॉजिटव में बदल देती है।

अगर आप लोग को कॉमेडी मिस्ट्री ड्रामा देखना पसंद है तो ये फिल्म आपको बहुत पसंद आने वाली है एक बार आप इस फिल्म को देख सकते है अगर आपके पास टाइम फ्री है और कुछ अच्छा देखने को न हो तो। इस सीरीज को बच्चो और फैमिली के साथ न ही देखे तो अच्छा है हमारी तरफ से इस सीरीज को दस में से आठ नंबर दिए जाते है।

Jolly LLB 3 Huma Qureshi Is Going To Be Mrs. Jolly LLB 3

Rate this post

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment