Jolly LLB 3 Huma Qureshi Is Going To Be Mrs. Jolly LLB 3

Jolly LLB 3 Huma Qureshi Is Going To Be Mrs. Jolly LLB 3

Jolly LLB 3 Huma Qureshi:जॉली एल एल बी 3 अक्षय कुमार और अरशद वारसी की आने वाली फिल्म जिसका लोगों को बेसबरी से इंतज़ार है। इस आने वाली फिल्म के लिए मेल लीड रोल के नाम तो सामने आ गये थे जिसमें जॉली एल एल बी 1 और 2, अक्षय कुमार और अरशद वारसी दोनों नाम शामिल है लेकिन फीमेल लीड रोल के लिए अभी तक कोई क्लियरेन्स नहीं थी कि इसकी हीरोइन हुमा कुरैशी होंगी या फिर अमृता राव ।अब फिल्म की हीरोइन के नाम को लेकर कन्फर्मेशन आचुकी है जो जॉली एल एल बी 3 में मिसेज जॉली बनने के लिए तैयार है। आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे मिसेज जॉली एल एल बी 3 से जुड़ी सारी जानकारी, के कौन हेने वाली है मिसेज जॉली एल एल बी 3 और क्या इस फिल्म की कहानी होने वाली है और कौन-कौन से कलाकार देखने को मिलने वाले है।

कौन होगी मिसेज जॉली एल एल बी 3?

जॉली एल एल बी 3 अपकमिंग मूवी की हीरोइन का नाम सामने आचुका है और अब फैन्स के दिलों में हीरोइन के नाम को लेकर चल रहे कयास खत्म होने वाले है। इस अपकमिंग फिल्म के लिए फैन्स के दिलों में हुमा कुरैशी और अमृता राव के नाम के बीच दुविधा बनी हुई थी कि इस फिल्म की हीरोइन इन दोनों में से कोई एक होगी या फिर कोई तीसरा नाम सामने आएगा।


जॉली एल एल बी 2 देखने के बाद हुमा कुरैशी की एक्टिंग के फैन हो चुके फैन्स के लिए एक बहुत बड़ी खबर सामने आयी है और वो ये है कि जॉली एल एल बी 3 की हीरोइन कोई और नहीं बल्कि हुमा कुरैशी ही होने वाली है जो इस फिल्म में पुष्पा पाण्डेय का रोल करती हुई नज़र आएंगी और जगदीशवर मिश्रा ( अक्षय कुमार ) की पत्नी होने वाली है।हुमा कुरैशी ही वो नाम है जो जॉली एल एल बी 3 में मिसेज जॉली के किरदार में दर्शकों को लुभाने और हँसाने के लिए तैयार है।

क्या होगी फिल्म की कहानी?

जॉली एल एल बी 3 पिछली दोनों जॉली एल एल बी की तरह ही एक कोर्टरूम कॉमेडी होने वाली है। इस फिल्म की कहानी पिछली जॉली एल एल बी का सीक्वेल पार्ट होने वाली है जहाँ से पिछले पार्ट का अंत हुआ था इस सीक्वेल पार्ट की स्टार्टिंग आपको उसके आगे से ही दिखाई जाएगी और यही कारण है कि जॉली एल एल बी 3 के लिए हुमा कुरैशी को पुष्पा पांडे के रोल के लिए लिया गया है जो जगदीशवर मिश्रा अक्षय कुमार की पत्नी का रोल करेंगी पिछली फिल्म की कहानी को आगे बढ़ाती हुई।

फिल्म की कास्ट –

जॉली एल एल बी 3 की कास्ट टीम के लिए जो नाम सामने आये है उनमे अक्षय कुमार और अरशद वारसी का नाम सबसे पहले कन्फर्म हो चुके थे जिसके बाद में कुछ और नाम है जो इस फिल्म के कलाकारों की लिस्ट में जुड़ चुके है और वो है फिल्म की हीरोइन का नाम जो हुमा कुरैशी होने वाली है इसके अलावा सौरभ शुक्ला और अर्जुन पंचाल भी इस फिल्म की कास्ट टीम में शामिल नाम है।


फिल्म के डायरेक्टर सुभाष कपूर होने वाले है जिन्होंने पिछली दोनों जॉली एल एल बी को अपने डायरेक्शन से बनाया है और इसी के साथ कई और भी कॉमेडी फिल्मों के नाम इस डायरेक्टर के नाम से जुड़े हुए है जैसे – गुड्डू रंगीला, फस गए रे ओबामा, मैडम चीफ मिनिस्टर, गुमराह, इश्क, कोहरा, खज़ाना, निगाहेँ आदि।

क्यों घिरी फिल्म विवादों में?

आपको बता दे कि इस अपकमिंग फिल्म की शूटिंग स्टार्ट हो चुकी है और फिल्म की शूटिंग के शुरू होते ही फिल्म पर एक बड़ी आफत देखने को मिली है।दरअसल फिल्म की कहानी कोर्ट रूम पर आधारित होने के कारण इस कॉमेडी फिल्म में भारतीय वकीलों और जजों को हास्यसपद रूप में दर्शाने की तैयारी है जिसकी वजह से अजमेर के वकीलों की तरफ से फिल्म की शूटिंग पर रोक लगाने के लिए याचिका अजमेर कोर्ट में दायर की थी जिसकी वजह से फिल्म के निर्माता और दोनों कलाकारों को कोर्ट में उपस्थित होने ले लिए आर्डर दिया गया था जिसका पालन टीम ने नहीं किया।
फिल्म की शूटिंग राजस्थान के अजमेर में शुरू हुई थी इसी वजह से फिल्म के खिलाफ याचिका भी अजमेर कोर्ट में ही दाखिल की गयी है।

तेजाब की बारिश से कैसे बचेंगे लोग

Rate this post

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment