बॉबी देओल बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने अभिनेता धर्मेंद्र के बेटे हैं साथ ही वह फिल्म इंडस्ट्री में 90 के दशक से अपने फैंस का दिल जीतते आए हैं।बॉलीवुड में उभर के फिर गायब होने वाले बॉबी देओल एक बार फिर से फिल्मी दुनिया में अपनी पकड़ बना चुके हैं।
पर वह इस बार किसी हीरो के किरदार में नहीं बल्कि विलेन रूप से दर्शकों का दिल जीत रहे हैं।बॉबी देओल का जन्म 27 जनवरी 1969 में हुआ था और अब वह अपना 56वां जन्मदिन मना रहे हैं चलिए जानते हैं कैसे किया उनके कमबैक और अपकमिंग फिल्मों के बारे में।
फिल्म बरसात से छा गए
बॉबी देओल ने अपने करियर की शुरुआत 1995 की फिल्म बरसात में की थी जिसमे इनके साथ बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना नजर आई थी और यह फिल्म इन दोनों की डेब्यू फिल्म थी जो सुपरहिट साबित हुई। इसके बाद उन्होंने बादल,सोल्जर, यमला पगला दीवाना और हाउसफुल 4 जैसी सुपर हिट फिल्मों में काम कर चुके हैं।
फ्लॉप फिल्मों के बाद बने विलेन
बॉबी देओल की फिल्म इंडस्ट्री में शुरुआत तो काफी अच्छी हुई थी, पर उनकी फिल्मों में हिट फिल्में कम और फ्लॉप और एवरेज फिल्मों का सिलसिला चलता रहा पर उन्होंने हार नहीं मानी और एक के बाद एक फिल्मों में काम करते रहे पर उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा प्रदर्शन करती नहीं दिख रही थी।
इसके बाद बॉबी देओल ने एक्टर बनने की बजाय विलेन का किरदार करने का फैसला किया बतौर विलेन बॉबी 2020 में आई ओटीटी प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर पर वेब सीरीज आश्रम में किया जिसमें दर्शकों ने उनके विलेन अवतार को काफी पसंद किया, और उसके बाद 2023 में आई रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल जो उसी साल की ब्लॉकबस्टर फिल्म थी इसमें बॉबी देओल ने विलेन का किरदार निभाया और उनके खूंखार किरदार को देखकर फैंस शॉक्ड रह गए।
बॉबी देओल अपकमिंग फिल्में
बॉबी देओल ने फिल्म इंडस्ट्री में विलेन के रूप में कमबैक किया जिसमे इन्हें दर्शकों से काफी सराहना मिली और उनकी फिल्मों का सिलसिला फिर से शुरू हो गया, पर उनको बॉलीवुड में ही नहीं बल्कि साउथ की फिल्मों में भी विलेन के रूप में डायरेक्टर और प्रोड्यूसर लेना चाहते हैं।
एनिमल के बाद बॉबी देओल कंगवा और डाकू महाराज में अपनी एक्टिंग और खूंखार विलेन के जलवे दिखा रहे हैं और इसके बाद वह अपनी आने वाली फिल्म ‘अल्फा’ जो एक स्पाई थ्रिलर फिल्म है , ‘हरी हरा वीरा मल्लू’ जो मुगल एम्पायर पर बेस्ड है जिसमे बॉबी औरंगजेब के किरदार में होंगे , ‘थलापथी 69’ एक पॉलिटिकल एक्शन थ्रिलर और nvk109 जैसी बड़ी फिल्मों में नजर आने वाले हैं।
READ MORE


