Blackout:मेडिकल स्टूडेंट!दो खून के इल्जाम!10 साल की सजा “कौन है असली क़ातिल:

Blackout Korean Drama Review

Blackout:इस कोरियन ड्रामा को देखने के बाद आपको एक अलग अहसास होने वाला है।ये कोरियन शो आपको एक शानदार अनुभव देगा । इसका नाम है ‘ब्लैकआउट’ और इसके आपको पूरे 14 एपिसोड देखने होंगे।

इस कोरियन ड्रामा को 16 अगस्त २०२४ को रिलीज़ किया गया था। ‘नेले न्यूहॉस‘ जो जर्मन के एक मशहूर उपन्यासकार है ये मिस्ट्री थ्रिलर सस्पेंस अपराध रहस्य के लिये जाने जाते है ब्लेकऑउट शो इनके द्वारा लिखा सबसे ज़्यादा बिकने वाले जर्मन उपन्यास “स्नो व्हाइट मस्ट डाई” पर आधारित है।

कहानी

कहानी जंग वू लड़के की है जो एक हाईस्कूल स्टूडेंट है ,और मेडिकल की पढ़ाई करने का सपना देख रहा है। पर ये इस बात से बिलकुल अनजान है,के आगे इसकी ज़िंदगी में क्या होने वाला है। जंग वू को अरेस्ट कर लिया जाता है,अपने क्लास मेट के मर्डर के केस में। जब इसे पकड़ा जाता है,तब ये पूरी तरह से नशे में होता है और जंग वू यही कहता है के मुझे कुछ याद नहीं है।

अब इसे बिलकुल भी याद नहीं है के इसने ये मर्डर किया भी है या नहीं। मर्डर के लिये इसे काफी सालो तक जेल में भी रहना पड़ता है। इस सजा से जंग वू की पूरी ज़िंदगी बदल जाती है। दस साल जेल की बत्तर ज़िंदगी गुजारते वक़्त ये बस यही सोचता है के क्या उसने वो गुनाह किया भी है या नहीं जिसकी वो सजा काट रहा है। इन दस सालो में इसकी एक स्कूल फ्रेंड एकलौती एक इंसान है जो इससे मिलने जेल आती है।

Blackout Korean Drama Review

PIC CREDIT INSTAGRAM/kdramahotgists

काफी सालो के बाद जब ये जेल से छुटता है तब ये निर्णय लेता है के वापस गांव जाकर ये एक नयी ज़िंदगी की शुरुवात करेगा और अपनी माँ के पास गांव में ही रहेगा पर वो कहते है न के हर सोची हुई चीज़ कभी सच नहीं होती ऐसा ही कुछ इसके साथ भी होता है। अब जब ये अपने गांव जाता है तो इसके साथ कुछ अजीबो गरीब चीज़े होने लगती है। जंग वू को गांव का हर इंसान शक की निगाह से देखता है।

तब ये खुद से एक वादा करता है अपने आप को बेगुनाह साबित करने का। ये एक डिटेक्टिव से मिलता है जिसकी उस गांव में अभी नयी-नई पोस्टिंग हुई है जंग वू डिटेक्टिव की मदद से फिर से अपने कलास मेट के मर्डर के केस की इन्वेस्टीगेशन करने में लग जाता है।

इन्वेस्टीगेशन के दौरान इसे एक फैक्टरी में दस साल पहले जिसके मर्डर के केस में इसे सजा हुयी थी उसका कंकाल बरामद होता है।

अब आपको फिल्म देख कर पता लगेगा के जिसके मर्डर के इल्जाम में ये जेल गया था उसे आखिर किसने मारा था और जो डिटेक्टिव है वो कौन है और उसका इस केस से क्या रिश्ता है उसका पास्ट क्या है । फिल्म की जो ऐक्ट्रेस है क्या वो हीरो को बचाने में कामयाब होती है।ये सब कुछ जानने के लिये आपको इस शो को देखना होगा।

जितना भी अभी आपने इस कोरियन ड्रामा के बारे में पड़ा है वो बहुत कम है इस कोरियन ड्रामा को देख कर आप अंदर से हिल जायेगे। शो के सभी कलाकारों की जो इतिहास और मिस्ट्री देखने को मिलती है वो देखने में बहुत रोचक लगता है। ये कोरियन सीरीज आपको कही से भी निराश नहीं करती।

अगर आप मर्डर मिस्ट्री थ्रीलर डार्क फिल्मे देखने के शौक़ीन है तो ये आपके लिये एक शानदार सौगात से कम नहीं है। अभी इस कोरियन सीरीज को हिंदी में डब नहीं किया गया है तो अभी के टाइम पर आपको इसे देखने के लिये सब टाइटल से काम चलाना होगा।

ये कोरियन ड्रामा पूरी तरह से इंट्रस्टिंग और एंगेजिंग है। शो को जिस तरह से प्रजेंट किया गया है इससे आप कही पर भी बोर नहीं होंगे शुरू से लेकर आखिर तक आप इस कोरियन ड्रामा से जुड़े रहेंगे। शो में प्याज़ की परत की तरह एक बाद एक मिस्ट्री देखने को मिलती रहती है जैसे-जैसे आप इस कोरियन सीरीज में शामिल होते जाते है थ्रिल,टेंशन,एक्साइटमेंट बना रहता है। आप को कही पर भी ऐसा महसूस नहीं होता है के शो में कुछ कमी रह गयी है।

टेक्निकल एस्पेक्ट-

फिल्म की प्रोडक्शन वैलु बहुत अच्छी है शो का बीजीएम वीएफएक्स सब कुछ एक दम परफेक्ट है। कलर ग्रेडिंग और कैमरा वर्क बहुत शानदार है शो के बहुत कम वीक पॉइंट है जिनके बारे में कुछ जादा बताने की जरूरत नहीं है।

फाइनल वर्डिक्ट-

अगर आप इस साल का सबसे अच्छा मिस्ट्री और थ्रीलर से भरा कोरियन ड्रामा शो देखना चाहते है ,तो ये शो आपको एक शानदार अनुभव करा सकता है।इस शो के सभी करेक्टर ने बहुत शानदार काम किया है जिनके काम को देख कर आपको इनसे प्यार हो जायेगा। अगर आप ने इसके सभी 14 एपिसोड देख लिये है तब ये सीरीज आपके फेवरेट शो की लिस्ट में जाने वाली है।

आईएमडीबी की तरफ से इस शो को 10 में से 8.1 की रेटिंग दी गयी है

हमारी तरफ से इस कोरियन शो को दिए जाते है पांच में से तीन स्टार

READ MORE

Strong Girl Nam Soon:इस कोरियन फिल्म ने मचा दी इंटरनेट पर धूम “जाने आखिर क्यूँ” ?

Rate this post

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment