Blackout Korean Drama Review: मेडिकल स्टूडेंट, दो खून के इल्जाम,10 साल की सजा “कौन है असली क़ातिल?

Blackout Korean Drama Review

‘ब्लैकआउट’ कोरियन ड्रामा देखने के बाद आपको एक अलग अहसास होने वाला है। ये कोरियन शो आपको एक शानदार अनुभव देगा। इसका नाम है ‘ब्लैकआउट’ और इसके आपको पूरे 14 एपिसोड देखने होंगे।

इस कोरियन ड्रामे को 16 अगस्त 2024 को रिलीज़ किया गया था। ‘नेले न्यूहाउस’, जो जर्मनी के एक मशहूर उपन्यासकार हैं, ये मिस्ट्री, थ्रिलर, सस्पेंस, अपराध और रहस्य के लिए जाने जाते हैं। ‘ब्लैकआउट’ शो उनके सबसे ज़्यादा बिकने वाले जर्मन उपन्यास “स्नो व्हाइट मस्ट डाई” पर आधारित है।

कहानी जंग-वू नाम के एक लड़के की है, जो एक हाईस्कूल स्टूडेंट है और मेडिकल की पढ़ाई करने का सपना देखता है। पर ये इस बात से बिल्कुल अनजान है कि आगे इसकी ज़िंदगी में क्या होने वाला है। जंग-वू को उसके क्लासमेट के मर्डर के केस में अरेस्ट कर लिया जाता है। जब इसे पकड़ा जाता है, तब ये पूरी तरह से नशे में होता है और जंग-वू यही कहता है कि मुझे कुछ याद नहीं है।

अब इसे बिल्कुल भी याद नहीं है कि इसने वो मर्डर किया भी है या नहीं। मर्डर के लिए इसे कई सालों तक जेल में रहना पड़ता है। इस सजा से जंग-वू की पूरी ज़िंदगी बदल जाती है। दस साल जेल की कठिन ज़िंदगी गुज़ारते वक़्त ये बस यही सोचता है कि क्या उसने वो गुनाह किया भी है या नहीं, जिसकी वो सजा काट रहा है। इन दस सालों में इसकी एक स्कूल फ्रेंड एकमात्र इंसान है, जो इससे मिलने जेल आती है।

कई सालों बाद जब ये जेल से छूटता है, तब ये निर्णय लेता है कि वापस गाँव जाकर एक नई ज़िंदगी की शुरुआत करेगा और अपनी माँ के पास गाँव में ही रहेगा। पर वो कहते हैं न कि हर सोची हुई चीज़ कभी सच नहीं होती, ऐसा ही कुछ इसके साथ भी होता है। अब जब ये अपने गाँव जाता है, तो इसके साथ कुछ अजीबो-ग़रीब चीज़ें होने लगती हैं। गाँव का हर इंसान जंग-वू को शक की निगाह से देखता है।

तब ये खुद से एक वादा करता है कि अपने आप को बेगुनाह साबित करेगा। ये एक डिटेक्टिव से मिलता है, जिसकी उस गाँव में अभी नई-नई पोस्टिंग हुई है। जंग-वू डिटेक्टिव की मदद से फिर से अपने क्लासमेट के मर्डर के केस की इन्वेस्टिगेशन में लग जाता है।

इन्वेस्टिगेशन के दौरान इसे एक फैक्ट्री में दस साल पहले जिसके मर्डर के केस में इसे सजा हुई थी, उसका कंकाल बरामद होता है।

अब आपको शो देखकर पता लगेगा कि जिसके मर्डर के इल्ज़ाम में ये जेल गया था, उसे आख़िर किसने मारा था और जो डिटेक्टिव है, वो कौन है और उसका इस केस से क्या रिश्ता है। उसका पास्ट क्या है? शो की जो एक्ट्रेस है, क्या वो हीरो को बचाने में कामयाब होती है? ये सब कुछ जानने के लिए आपको इस शो को देखना होगा।

जितना भी अभी आपने इस कोरियन ड्रामे के बारे में पढ़ा है, वो बहुत कम है। इस कोरियन ड्रामे को देखकर आप अंदर से हिल जाएँगे। शो के सभी कलाकारों की जो कहानी और मिस्ट्री देखने को मिलती है, वो देखने में बहुत रोचक लगता है। ये कोरियन सीरीज़ आपको कहीं से भी निराश नहीं करती।

अगर आप मर्डर मिस्ट्री, थ्रिलर, डार्क फ़िल्में देखने के शौक़ीन हैं, तो ये आपके लिए एक शानदार सौगात से कम नहीं है। अभी इस कोरियन सीरीज़ को हिंदी में डब नहीं किया गया है, तो अभी के समय पर आपको इसे देखने के लिए सबटाइटल्स से काम चलाना होगा।

ये कोरियन ड्रामा पूरी तरह से इंट्रेस्टिंग और एंगेजिंग है। शो को जिस तरह से प्रेज़ेंट किया गया है, उससे आप कहीं पर भी बोर नहीं होंगे। शुरू से लेकर आख़िर तक आप इस कोरियन ड्रामे से जुड़े रहेंगे। शो में प्याज़ की परत की तरह एक के बाद एक मिस्ट्री देखने को मिलती रहती है। जैसे-जैसे आप इस कोरियन सीरीज़ में शामिल होते जाते हैं, थ्रिल, टेंशन, एक्साइटमेंट बना रहता है। आपको कहीं पर भी ऐसा महसूस नहीं होता कि शो में कुछ कमी रह गई है।

टेक्निकल एस्पेक्ट

शो की प्रोडक्शन वैल्यू बहुत अच्छी है। शो का बीजीएम, वीएफएक्स, सब कुछ एकदम परफेक्ट है। कलर ग्रेडिंग और कैमरा वर्क बहुत शानदार है। शो के बहुत कम वीक पॉइंट्स हैं, जिनके बारे में ज़्यादा बताने की ज़रूरत नहीं है।

फाइनल वर्डिक्ट

अगर आप इस साल का सबसे अच्छा मिस्ट्री और थ्रिलर से भरा कोरियन ड्रामा शो देखना चाहते हैं, तो ये शो आपको एक शानदार अनुभव करा सकता है। इस शो के सभी किरदारों ने बहुत शानदार काम किया है, जिनके काम को देखकर आपको इनसे प्यार हो जाएगा। अगर आपने इसके सभी 14 एपिसोड देख लिए हैं, तो ये सीरीज़ आपकी फेवरेट शो की लिस्ट में जाने वाली है।

आईएमडीबी की तरफ़ से इस शो को 10 में से 8.1 की रेटिंग दी गई है।

हमारी तरफ़ से इस कोरियन शो को दिए जाते हैं पाँच में से तीन स्टार।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Unsang hero: डेविड फैमिली की एकता और अटूट विश्वास पर बनी फिल्म।

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts

Leave a Comment