Unsang hero review in hindi:नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक नई फिल्म हिंदी में रिलीज की गई है जिसका नाम ‘अनसंग हीरो’ है। जो की 26 अप्रैल को सिनेमाघर में इंग्लिश भाषा में रिलीज हुई थी। फिल्म की लेंथ तक़रीबन १ घंटा ५३ मिनट की है।
इसका डायरेक्शन ‘रिचर्ड रामसे’ और ‘जोएल स्मॉल बोन’ ने किया है। जिन्होंने साल २०१४ में आई शॉर्ट फ़िल्म ‘द एंड ऑफ मि’ का निर्देशन किया था। बात करें इसकी स्टोरी की तो यह एक म्यूजिकल फैमिली पर बेस्ड है जो अपने बुरे समय से गुज़र रहे है।
pic credit imdb
कहानी- फिल्म की “स्टोरी 1991 की एक सच्ची घटना पर आधारित है,जोकि एक क्रिश्चन फैमिली की उतार चढ़ाव भरी जिंदगी पर रची गई है”। जिसके मेन किरदार में ‘डेविड’ (जोएल स्मॉलबोन) नज़र आते हैं जोकि एक फेमस सिंगर है और स्टेज शो करते है।
इसी तरह के एक बड़े स्टेज शो में जब वे परफॉर्म कर रहे थे तब वह कामयाब नहीं रहता, जिससे इन्हें पैसे का बहुत नुकसान उठाना पड़ता है। क्योंकि लोग अब दूसरे संगीतकारों में रुचे लेने लगे थे। जिस के कारण डेविड डिप्रेशन में चले जाते हैं। क्युकी डेविड की फैमिली भी है जिसमें उनकी पत्नी ‘हेलेन’ (डेजी बेट्स) और इनके बच्चे-जोएल,लयूक,डेनियल,बेन,जोश शामिल हैं।
इस लिए वे ये नहीं चाहते कि इन सब चीजों के बारे में उनकी फैमिली को पता चले और वे भी परेशान हों।
तभी एक दिन डेविड यह तय करता है कि वह लंबे हॉलीडे पर अपनी पूरी फैमिली को ऑट्रेलिया ले जायेगा।जिससे उसका दिमाग फ्रेश हो सके।
जहांपर जाने के बाद इन सब में मतभेद और लड़ाइयां होनी शुरू हो जाती हैं। क्योंकि डेविड की पत्नी हेलेन गर्भवती थी,आगे किस तरह से ये फैमिली किन किन परेशानियों का सामना करती है और हर हाल में एक दूसरे का साथ नहीं छोड़ते। यही फिल्म में बहुत खूबसूरती से दिखाया गया है। आगे की कहानी जानने के लिए आपको देखनी पड़ेगी या फिल्म जो की नेटफ्लिक्स पर हिंदी में उपलब्ध है।
Go see Unsung Hero. Really good movie. Well acted. Not boring at all, will touch your heart 😁💖🎥🎬🍿📽️🎦 #movienight #movies #unsunghero pic.twitter.com/hgsTC4Mvpj
— Beth (@BethEdwar) May 13, 2024
टेक्निकल एस्पेक्ट- फिल्म का बैकग्राउंड म्यूज़िक काफी लाजवाब है। बात करें इसकी सिनेमेटोग्राफी की तो वह भी काफी खूबसूरत है जिसका हर एक सीन काफी प्यारा लगता है। मूवी की प्रोडक्शन क्वालिटी काफी उम्दा है जिसमे किसी भी की तरह की कोई कमी नहीं दिखाई देती।
खामियां- फिल्म की एक छोटी सी कमी यह है कि इसकी लंबाई थोड़ी ज्यादा है जिसे एडिटिंग के दौरान कम किया जा सकता था।
फाइनल वर्डिक्ट- अगर आपको फैमिली ड्रामा देखना पसंद है तो आप इस फिल्म को बेझिजक देख सकते हैं। जिसमे सभी कलाकारों की परफॉर्मेंस ग़ज़ब की है। डेविड फैमिली के इमोशंस से आप खुद को जुड़ा हुआ महसूस करेंगे जिसे देख कर कई बार आपकी आंखें भी नम हो सकती हैं। मूवी सभी पैमाने पर खरी उतरती है फिर चाहे इंटेंस इमोशंस हो या फिर इसके किरदारों से जुड़ाव।
READ MORE
Strong Girl Nam Soon:इस कोरियन फिल्म ने मचा दी इंटरनेट पर धूम “जाने आखिर क्यूँ” ?