फाइनली अब यहां देखे भूल चूक माफ़

bhool chuk maaf where to watch

राजकुमार राव और “मैडॉक फिल्म्स” की मोवी भूल चूक माफ को पहले 9 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज करने के आदेश दिए गए थे। फिल्म में हमें राजकुमार राव (रंजन) और वामिका गब्बी (टिटली मिश्रा) के किरदार में देखने को मिलेंगे जिसका निर्देशन किया गया है दिनेश विजान के द्वारा। फिल्म की कहानी की बात करें तो यह उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर वाराणसी की है।

पर अचानक से भारत और पाकिस्तान में युद्ध की स्थिति को ध्यान में रखकर मेकर्स ने इसे डायरेक्ट ओटीटी पर रिलीज करने की योजना बना डाली। परेशानी तब शुरू हुई जब इस बात को लेकर पीवीआर इनॉक्स ने मैडॉक फिल्म्स पर 60 करोड़ का दावा ठोक दिया और यह मामला कोर्ट में पहुँचा।

पीवीआर इनॉक्स ने यह दावा भूल चूक माफ पर इसलिए ठोका क्योंकि इनका कहना था कि हमारी और मैडॉक फिल्म्स की डील थी कि भूल चूक माफ को 8 हफ्तों के बाद ओटीटी पर रिलीज किया जाए, पर अब यह इस फिल्म को 16 मई से अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज करने की योजना बना रहे हैं जिस कारण हमें भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।

जब यह पूरा मामला अदालत की ओर गया, तब इसकी ओटीटी रिलीज डेट को भी कैंसिल कर दिया गया। पर अब राजकुमार राव के फैंस के लिए अच्छी खबर यह निकलकर आ रही है कि दोबारा से भूल चूक माफ सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। आइए जानते हैं कब तक होगी भूल चूक माफ सिनेमाघरों में रिलीज।

कहाँ देखें भूल चूक माफ

भूल चूक माफ को अब फाइनली सिनेमाघरों में 23 मई 2025 से रिलीज किया जा रहा है। 15 मई 2025 से फिल्म के मेकर्स इसका दोबारा से प्रमोशन करेंगे।

पर यहाँ पर एक और ऐतिहासिक फैसला यह आया है कि भूल चूक माफ को सिनेमाघरों में रन के दो हफ्तों के बाद प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाना है, यानी कि 6 जून 2025 को। ऐसे में जो सिनेमाघरों और ओटीटी रिलीज के 8 हफ्तों की डील थी, उस पर भी असर होता नजर आएगा।

यहाँ एक बात और गौर करने वाली है कि अब युद्ध तो खत्म हो गया है, फिर भी मेकर्स भूल चूक माफ को सिनेमाघरों में क्यों रिलीज नहीं करना चाह रहे हैं। इससे एक बात तो साफ जाहिर है कि मेकर्स को अपनी फिल्म भूल चूक माफ पर भरोसा नहीं रहा है।

उन्हें शायद ऐसा लग रहा है कि यह फिल्म सिनेमाघरों में अच्छा परफॉर्म नहीं करेगी। अब दो हफ्तों के बाद ओटीटी पर रिलीज करना है, तो लोग इंतजार कर लेंगे और इसे ओटीटी पर ही देखेंगे।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Kesari Veer Release Date: इतिहास की सटीक जानकारी चाहिए तो वीर हमीरजी की देखें ये अंटोल्ड स्टोरी।

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts