bhool bhulaiyaa 3 होगी इस दिन रिलीज़ क्या आप तैयार हैं

bhool bhulaiyaa 3 streaming on netflix

bhool bhulaiyaa 3 streaming on netflix:2024 में दीपावली के मौके पर रिलीज हुई भूल भुलैया 3 जिसे 1 नवंबर 2024 में सिनेमाघर में उतारा गया था 2 घंटे 38 मिनट की इस फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर 417.51 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।

भूषण कुमार के प्रोडक्शन और अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी भूल भुलैया 3 का बजट 150 करोड़ का बताया जा रहा है। यह बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल रही है ।

अब जिन लोगों ने इस फिल्म को सिनेमाघर में देखने से मिस कर दिया था। उन्हें इसकी ओटीटी रिलीज़ डेट का इंतजार है अभी कुछ दिनों पहले एक खबर आई थी के 1xbet नाम की बैटिंग वेबसाइट ने भूल भुलैया 3 के ओरिजनल प्रिंट को लीक कर दिया है।

यहां पर भूल भुलैया 3 के साथ सिंघम अगेन को भी लीक किया गया था यही वजह है की सिंघम अगेन को अमेजॉन प्राइम पर स्ट्रीम कर दिया गया। पर अभी भूल भुलैया 3 हमें नेटफ्लिक्स पर देखने को नहीं मिली है।आईए जानते हैं कब तक रिलीज होगी नेटफ्लिक्स पर भूल भुलैया 3

भूल भुलैया 3 नेटफ्लिक्स रिलीजिंग डेट

भूल भुलैया 3 के अगर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात की जाए तो यह 400 करोड रुपए से ऊपर है।

सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 को एक साथ रिलीज किया गया था वही देखा जाए तो सिंघम अगेन को अमेजॉन प्राइम के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दिया गया है सिंघम अगेन का बड़ा बजट होने के बावजूद यह फिल्म भूल भुलैया से कहीं पीछे दिखाई पड़ती है।

अब बात करें अगर भूल भुलैया के ओटीटी प्लेटफॉर्म की के यह किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जानी है,तो अगर आपने भूल भुलैया 3 का ट्रेलर देखा होगा तब उसमें इस बात का खुलासा कर दिया गया था कि इसे नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा।

अब आपको यह फिल्म नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने को मिल जाएगी

कब तक देखने को मिलेगी यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर

सिंघम अगेन को जल्दी अमेजॉन प्राइम पर रिलीज करने का एक यह भी कारण है कि अमेजॉन प्राइम का एक नियम है कि वह किसी भी फिल्म को ओटीटी रिलीज के 2 हफ्ते पहले रेंटल बेस पर उपलब्ध कराता है। इस तरह से फिल्म के राइट्स में जो भी खर्चा किया गया है उसे निकालने का तरीका अमेजॉन अच्छी तरह से जानता है।

यही कारण है कि वह पहले अपनी फिल्मों को रेंटल बेस पर उपलब्ध कराता है उसके बाद सब्सक्रिप्शन प्लान वालों के लिए रिलीज करता है अगर नेटफ्लिक्स की बात की जाए तो नेटफ्लिक्स ऐसा नहीं करता वह सीधे सब्सक्रिप्शन प्लान वालों के लिए फिल्म को स्त्रीम कर देता है।

नई अपडेट के अनुसार भूल भुलैया 3 की रिलीजिंग डेट 25 दिसंबर या 28 दिसंबर हो सकती है इन दो दिनों में आपको किसी एक दिन पर भूल भुलैया 3 देखने को मिल सकती है लेकिन अभी इस बात की पूर्ण रूप से कंफर्मेशन हमें नहीं मिली है।

कैसी है भूल भुलैया 3

अगर आप चाहते हैं कि आपका यह क्रिसमस और न्यू ईयर इंटर टेनिंग बने एक्साइटिंग बने तब आप भूल भुलैया 3 को देख सकते हैं फिल्म की सबसे अच्छी बात यह है कि आप इसे अपनी पूरी फैमिली के साथ बैठकर देख सकते हैं।

फिर वह चाहे घर का बूढ़ा हो या बच्चा यह फिल्म आपको हसाएगी गुदगुदाएगी रुलाएगी और डराएगी भी। जिस तरह से स्त्री में हमें हॉरर कॉमेडी का मिश्रण देखने को मिला था। उसी तरह आपको भूल भुलैया 3 में भी देखने को मिलेगा ।

एक अच्छी स्टोरी सस्पेंस ऑफ क्लाइमैक्स के साथ आप इस फिल्म को इंजॉय कर सकते हैं ,कार्तिक आर्यन के साथ-साथ विद्या बालन,माधुरी दीक्षित,तृप्ति डिमरी,संजय मिश्रा,राजपाल यादव,विजय राज सभी का प्रदर्शन शानदार दिखाई पड़ता है।

और इन सभी कलाकारों ने मिलकर फिल्म में एक ऐसा समां बांधा है जो आपको फिल्म से पूरी तरह से बांधने में मदद  करता है।

READ MORE

My Dear Donga Review In Hindi:प्यार दोस्ती और चोर, क्यों बॉयफ्रंड को छोड़,चोर को दिल दे बैठती है सुजाता

4.5/5 - (2 votes)

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Latest Stories

Leave a Comment