भूल भुलैया 3 को नेटफ्लिक्स पर इस साल के अंत में, यानी क्रिसमस के समय 27 दिसंबर को रिलीज़ किया जाएगा। कार्तिक आर्यन की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है।
यही एक वजह है कि लोगों को इसके ओटीटी रिलीज़ का बड़ी बेसब्री से इंतज़ार है। अभी यह फिल्म सिनेमाघरों में लगी है। अगर आपके पास बिल्कुल भी समय नहीं है फिल्म को सिनेमाघर में जाकर देखने का, तब आपको आने वाले दिसंबर महीने का इंतज़ार करना होगा।
कैसी है भूल भुलैया 3
भूल भुलैया 3 के दो क्लाइमेक्स शूट किए गए थे, जो इस फिल्म में काम करने वाले किसी भी कलाकार को नहीं पता था कि कौन से क्लाइमेक्स को फिल्म में इस्तेमाल किया जाएगा। मंजुलिका अपने नाम से ही दर्शकों के दिलों में एक खौफ लेकर आती है। भूल भुलैया 3 की एंडिंग अनप्रेडिक्टेबल बनाई गई है।
भूल भुलैया 3, भूल भुलैया 2 की तरह ही पुनर्जनन की कहानी लेकर लौटकर आया है। ट्रेलर को देखकर लोगों को ऐसा लगा था कि इस फिल्म में बहुत ज्यादा हॉरर सीन नहीं देखने को मिलेंगे। पर इस फिल्म को देखने के बाद आप किसी फिल्म का ट्रेलर देखकर उसे जज नहीं करेंगे।
फिल्म की सबसे अच्छी बात यह है कि आप इसे पूरी फैमिली के साथ बैठकर देख सकते हैं, क्योंकि इसमें किसी भी तरह के एडल्ट या वल्गर सीन नहीं हैं। फिल्म में 200 साल पुरानी कहानी को दिखाया गया है। कार्तिक आर्यन का फंडा है कि भूत से डरना नहीं चाहिए, बल्कि भूतों का फायदा उठाना चाहिए, क्योंकि कार्तिक का मानना है कि इस समय डर का बिजनेस ही सबसे सफल बिजनेस है।
इस बार कहानी में एक नहीं, बल्कि दो मंजुलिका आपको देखने को मिलती हैं। बहुत सारे ट्विस्ट और टर्न आपको फिल्म से पूरी तरह से जोड़े रखते हैं। अब इन दो मंजुलिका में कौन असली है और कौन नकली, यह तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा।
फिल्म में हमें वही दिखाया गया है, जो निर्देशक हमें दिखाना चाहते हैं। भूल भुलैया 3 को प्रेडिक्टेबल फिल्म नहीं कहा जा सकता, यह पूरी तरह से अनप्रेडिक्टेबल फिल्म है। अनीस बज्मी ने क्लाइमेक्स को कुछ इस ढंग से पेश किया है कि आप इसे देखकर अपने सिर को पकड़ सकते हैं।
फिल्म का सबसे बड़ा प्लस पॉइंट विद्या बालन को दोबारा इस फिल्म में वापस लाना है। यह फिल्म कॉमेडी के साथ हमें ट्रेजडी भी दिखाती है। हम सबने यही सोचा था कि रूह बाबा के साथ मंजुलिका का मुकाबला देखने को मिलेगा, पर यहां तो मंजुलिका वर्सेस मंजुलिका ही देखने को मिल रही है।
इस बार भूल भुलैया 3 के “अमी जे तोमार” सॉन्ग में एक नहीं, दो नहीं, बल्कि तीन अभिनेत्रियों को एक साथ नाचते हुए दिखाया गया है। एक अच्छे क्लाइमेक्स के साथ इस फिल्म को आप अपनी पूरी फैमिली के साथ बैठकर देख सकते हैं।
भूल भुलैया 3 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
इस दीपावली, भूल भुलैया 3, सिंघम अगेन और लकी भास्कर जैसी फिल्में रिलीज़ हुईं। सिंघम अगेन ने मास ऑडियंस को अपनी तरफ आकर्षित किया। सैकनिल्क के डेटा के अनुसार, भूल भुलैया 3 ने अपने पहले दिन 36.1 करोड़ का कलेक्शन किया था।
भूल भुलैया 3 के दूसरे दिन का कलेक्शन 38.2 करोड़ का था। और इसी तरह से अपने पहले हफ्ते में भूल भुलैया 3 ने 169.25 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। पुणे और बेंगलुरु में इस फिल्म को सबसे अधिक देखा जा रहा है।
कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 2 ने 185.57 करोड़ का कुल कलेक्शन किया था, जबकि भूल भुलैया 3 ने अपने 9 दिन में ही 169.25 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। भूल भुलैया 3 का बजट 150 करोड़ बताया जा रहा है। फिल्म के कलेक्शन को देखकर ऐसा लग रहा है कि यह फिल्म एक ब्लॉकबस्टर होने वाली है।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Every Minute Counts Review: भूकंप के जाल में फसा देश क्या लोग ज़िंदा रह पायेगे


