अविक सरकार के एक उपन्यास से ली गई भोग सीरीज जिसका निर्देशन किया है परमब्रत चट्टोपाध्याय ने। सुजॉय घोष की फिल्म कहानी में परमब्रत चट्टोपाध्याय ने एक पुलिस अधिकारी राणा की भूमिका निभाई थी। मुख्य कलाकारों के रूप में अनिर्बान भट्टाचार्य और पर्णो मित्रा देखने को मिलते हैं। वैसे तो भोग को होइचोई पर 1 मई 2025 को बंगाली भाषा में रिलीज़ किया गया था पर अब आप इसे एयरटेल स्ट्रीम पर हिंदी में देख सकेंगे।
कहानी
कहानी की शुरुआत में दुकान मालिक अपने नौकर से कहता है आज मेरी कुछ तबीयत ठीक नहीं लग रही है तुम दुकान बंद कर देना और वह यह कहकर अपने घर चला जाता है। इसका नौकर दुकान के अंदर जाता है तभी वह देखता है कि वहाँ कोई औरत खड़ी है। अचानक से वो औरत नौकर के पास आती है और बोलती है मुझे भूख लगी है मुझे खाना दो।
अगले सीन में दिखाया जाता है कि अतीन अपने दोस्त की दुकान से ऐतिहासिक मूर्ति लेता है। मूर्ति को गाड़ी में रखते ही अतीन को डरावने ख्याल आने लगते हैं जहाँ उसे एक औरत की आवाज़ सुनाई देती है जो कहती है मुझे खाना दे, भूख लगी है।शो धीरे-धीरे डरावना तब होने लगता है जब अतीन उस मूर्ति को लाकर घर में रख देता है। अब अतीन को हर समय यही अहसास होता है कि उसके घर में कोई अनजान औरत है। सीरीज़ में लाइटिंग का अच्छे से इस्तेमाल हुआ है। जब रेड लाइट में मूर्ति वाली आत्मा अतीन के सामने आती है, ये डरावने सपने एक समय पर दर्शकों में भी टेंशन पैदा कर देते हैं। दिमाग घूमने लगता है कि शो में जो हो रहा है, आखिर वो है क्या।
धीरे-धीरे वो मूर्ति इसके दिमाग पर कब्ज़ा करने लगती है। एक समय वो आता है जब अतीन उस मूर्ति की ही पूजा करने लगता है। अपने काम पर अब यह ध्यान भी नहीं दे पा रहा है। आखिर ये सब इसके साथ कौन कर रहा है? सीरीज़ में कुछ गहरे रहस्य छिपे हैं। क्या वो मूर्ति तांत्रिक देवी की है या फिर कुछ और? अतीन का घर से देर आना अधिक शराब पीना, इसकी ज़िंदगी अब पूरी तरह से बदल गई आगे अतिन के साथ क्या होता है वो आपको इस सीरीज को देख कर ही पता लगाना होगा ।
क्या है ख़ास इस सीरीज़ में
तंत्र-मंत्र, काले जादू वाली पहले भी इस तरह की बहुत सी सीरीज़ और फिल्में भारत में रिलीज़ हुई हैं पर यहाँ जिन चीज़ों को दिखाया गया है उसका एक्सपीरियंस दर्शकों को पहली बार होने वाला है। सिंपल वे कम बजट में सीरीज़ को इस तरह से शूट किया गया है जिसका क्लाइमेक्स रोमांच से भरा हुआ है। बंगाली फिल्म मेकर हमेशा से यूनिक निर्देशन के लिए जाने जाते हैं ऐसा ही कुछ इस सीरीज़ में भी देखने को मिल रहा है। जिन दर्शकों को काले जादू, भूत, आत्मा पर भरोसा है, उनके डर की सभी हदें पार करती भोग अब हिंदी डबिंग के साथ एयरटेल स्ट्रीम पर उपलब्ध है। इसके साथ ही इसे होइचोई पर बांग्ला भाषा में भी देखा जा सकता है।
निष्कर्ष
लगभग 2 घंटों का समय देकर इसके 6 एपिसोड देखे जा सकते हैं, जिसके हर एक कदम पर डर छिपा है। यहाँ न तो बड़ा बजट है और न ही कोई बड़ा स्टार, फिर भी एक शानदार सीरीज़ बनकर तैयार हुई है। अनिर्बान भट्टाचार्य की एक्टिंग ने पूरी सीरीज़ में डर का माहौल बना कर रखा। मेरी तरफ से इस सीरीज़ को दिए जाते हैं 5 स्टार में से 3 स्टार की रेटिंग।
READ MORE
Mantis Review:कोरियन लवर के लिए एक और क्रेज़ी फिल्म
Postpartum Depression क्या है जानने के लिए देखे प्राइम वीडिओ की यह हॉरर सक्लोजिकल फिल्म