bench life review hindi 12 SEPTEMBER:“डायरेक्टर मनसा शर्म की “बेंच लाइफ” तेलगु वेब सीरिज को 12 सितम्बर को सोनी लिव पर रिलीज़ हुई है” फिल्म की कहानी बेस है एक सॉफ़्टवेयर इंजिनियर पर जो की एक बड़ी कम्पनी में जॉब करता है
इसकी कहानी को कुछ इस तरह से लिखा गया है के इससे सिर्फ कॉरपरेट के नहीं बल्कि एक आम इंसान भी जुड़ाव महसूस करेगा “शो में हमें तमिल फिल्म इंडस्ट्री के एक्टिंग के उस्ताद वैभव रेड्डी दिखाई देंगे।
जिनकी कॉमेडी और एक्टिंग सभी को पसंद आती है वैभव रेड्डी अब तेलगू में अपना हाथ आजमाने जा रहे है” सीरीज का ट्रेलर आते ही इसने शोशल मिडिया पर हलचल मचा दी थी।
#Benchlife on @SonyLIV is a heartwarming and entertaining series that deserves a watch
— A V A D (@avadsays) September 11, 2024
Superb comedy by #Vaibhavreddy. Software engineers will love him. @aakanksha_s30 was endearing @ritika_offl is relatable. Five episodes and make for a breezy watch
Debutante director… pic.twitter.com/YRtIMoir64
कास्ट- राजेंद्र प्रसाद, वैभव रेड्डी, रितिका सिंह, चरण, आकांक्षा सिंह, नयन सारिका, तनिकेला भरणी, वेंकटेश काकुमनु
निर्देशक- मानसा शर्मा
सिनेमैटोग्राफी- दानुश भास्कर

PIC CREDIT IMDB
इस सीरीज की कहानी की बात करें तो यह बालू के कैरेक्टर पर बेस्ड है। जोकि एक बड़ी सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट कंपनी में काम करता है कंपनी में 9 साल काम करने के बाद बालू को यह बखूबी एहसास हो जाता है। की जितना ज्यादा लोग काम करते है उन्हे उतना ही ज्यादा काम दिया जाता है जिसके परिणाम स्वरूप वह अपनी कंपनी में ऐसी पोस्ट पर अपॉइंट होना चाहता है।
जहां पर कम काम करना पड़े और छुट्टियां भी आसानी से मिल जाए तभी उसकी नज़र बेंच की पोस्ट पर पड़ती है जिसमे एंप्लाई को खूब सारी छुट्टियां मिलती है और वर्क लोड भी बहुत कम होता है।वही दूसरी तरफ बालू की बहन जो की फिल्म निर्देशक बनना चाहती है।
और इस ऑफिस में काम भी करती है इन दोनो भाई बहन की ज़िंदगी को ही सिरीज़ में दिखाया गया है।अगर आपको कॉमेडी ड्रामा फिल्म देखना पसंद है तो ये फिल्म मिस मत करना। फिल्म की हिंदी डबिंग अच्छी हिंदी के सभी डायलॉग हमें हँसाने में कामयाब रहते है।

टेक्निकल एस्पेक्ट-
ओटीटी प्लेटफार्म सोनी लिव अपने क्रिस्पी ब्राइटनेस कलर ग्रेडिंग एडिटिंग के लिए मशहूर है,इस वेब सीरीज में भी ये सब आपको बखूबी देखने को मिलता है बात करें अगर सिनेमेटोग्राफी की तो उससे भी कोई समझौता नहीं किया गया है,सीरीज की हिंदी डबिंग की बात करें तो वह काफी अच्छी है जिसमे इसका बीजीएम चार चांद लगाने का काम करता हुआ दिखाई देता है ।
खामियां
सीरीज की कहानी काफी फास्ट दिखाई जाती है जिस्से कुछ दर्शकों को इसे समझने में परेशानी हो सकती है। इसमें एक समय पर मल्टीपल कहानियां स्क्रीन पर दिखाई देती है जिससे सीरीज को समझने में कन्फ्यूजन बना रहता है।अगर आप ने किसी कॉरपरेट कम्पनी में काम नहीं किया है तो ये समझाना आपके लिए थोड़ा मुशकिल हो जायेगा के ऑफिस में बेंच का मतलब क्या होता है।
क्या होता है बेंच
बेंच का मतलब होता है के आप जिस कम्पनी में काम करते है सबसे पहले वहा आपको ट्रेनिंग दी जाती है। इसके बाद बेंच नाम का पीरियड होता है।बेंच पीरियड में आपके पास कोई प्रोजेक्ट पर काम नहीं होता है। बस आपको सीखना होता है
और अगले प्रोजेक्ट का इंतज़ार करना होता । इसमें आप को बहुत ज़ादा काम नहीं करना पड़ता है पर सैलरी पूरी मिलती है। इसे कहते है बेंच पीरियड ये हर कम्पनी में होता है ,बेंच ट्रेनिंग के बाद या फिर आपका प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद अगले प्रोजेक्ट के इंतज़ार में दिया जाता है।
म्यूज़िक
शो का म्यूज़िक और बीजीएम अच्छा है। हर सीन को म्यूज़िक इन्जॉयबल बना देता है। फिल्म के जितने भी कॉमेडी सीन है म्यूज़िक की वजह से और भी अच्छे लगते है।
फाइनल वर्डिक्ट-
अगर आपको फील गुड फिल्म देखना है तो इस वीकेंड आप इस फिल्म को अपने दोस्तों,फैमली के साथ देख सकते है किसी भी तरह के एडल्ट सीन नहीं है फिल्म आपको फुल आन इंटरनेट करने वाली है
हमारी तरफ से व फिल्म को 4/5 स्टार दिए जाते है
Story ***
Direction****
Movie rating****
ये भी पढ़े
“51 अवार्ड्स” जीत चुकी सोशल मैसेज वाली फिल्म!क्या जानते है आप फिल्म का नाम ?शाहरुख का ‘गे’ कैरेक्टर देखकर उड़ जायेगे होश,सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में
Devara:जूनियर एनटीआर और सैफ अली खान का नया अवतार देख “फटा शोशल मीडिया
Toofan:बांगालदेशी फ़िल्म कैसे बनी!! साल की सबसे ज़ादा कमाई करने वाली,अब देखिये हिंदी में भी
B Tech किया हुआ बंदा , शोशल मीडिया पर हुआ वायरल बना “इंडियाज गॉट लेटेनट” का सितारा
किडनी ट्रांसप्लांट के बाद सेलेना गोमेज के फ़ैन्स के लिए एक और दुखद खबर “मैं कभी मां नहीं बन पाऊंगी”