“बेंच लाइफ” जाने क्यों मिले इसे अच्छे रिव्यु

bench life review hindi 12 SEPTEMBER

bench life review hindi 12 SEPTEMBER:“डायरेक्टर मनसा शर्म की “बेंच लाइफ” तेलगु वेब सीरिज को 12 सितम्बर को सोनी लिव पर रिलीज़ हुई है” फिल्म की कहानी बेस है एक सॉफ़्टवेयर इंजिनियर पर जो की एक बड़ी कम्पनी में जॉब करता है

इसकी कहानी को कुछ इस तरह से लिखा गया है के इससे सिर्फ कॉरपरेट के नहीं बल्कि एक आम इंसान भी जुड़ाव महसूस करेगा “शो में हमें तमिल फिल्म इंडस्ट्री के एक्टिंग के उस्ताद वैभव रेड्डी दिखाई देंगे।

जिनकी कॉमेडी और एक्टिंग सभी को पसंद आती है वैभव रेड्डी अब तेलगू में अपना हाथ आजमाने जा रहे है” सीरीज का ट्रेलर आते ही इसने शोशल मिडिया पर हलचल मचा दी थी।

कास्ट- राजेंद्र प्रसाद, वैभव रेड्डी, रितिका सिंह, चरण, आकांक्षा सिंह, नयन सारिका, तनिकेला भरणी, वेंकटेश काकुमनु

निर्देशक- मानसा शर्मा

सिनेमैटोग्राफी- दानुश भास्कर

Bench Life Review Hindi 12 September:

PIC CREDIT IMDB

इस सीरीज की कहानी की बात करें तो यह बालू के कैरेक्टर पर बेस्ड है। जोकि एक बड़ी सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट कंपनी में काम करता है कंपनी में 9 साल काम करने के बाद बालू को यह बखूबी एहसास हो जाता है। की जितना ज्यादा लोग काम करते है उन्हे उतना ही ज्यादा काम दिया जाता है जिसके परिणाम स्वरूप वह अपनी कंपनी में ऐसी पोस्ट पर अपॉइंट होना चाहता है।

जहां पर कम काम करना पड़े और छुट्टियां भी आसानी से मिल जाए तभी उसकी नज़र बेंच की पोस्ट पर पड़ती है जिसमे एंप्लाई को खूब सारी छुट्टियां मिलती है और वर्क लोड भी बहुत कम होता है।वही दूसरी तरफ बालू की बहन जो की फिल्म निर्देशक बनना चाहती है।

और इस ऑफिस में काम भी करती है इन दोनो भाई बहन की ज़िंदगी को ही सिरीज़ में दिखाया गया है।अगर आपको कॉमेडी ड्रामा फिल्म देखना पसंद है तो ये फिल्म मिस मत करना। फिल्म की हिंदी डबिंग अच्छी हिंदी के सभी डायलॉग हमें हँसाने में कामयाब रहते है।

5Untitled 12

ओटीटी प्लेटफार्म सोनी लिव अपने क्रिस्पी ब्राइटनेस कलर ग्रेडिंग एडिटिंग के लिए मशहूर है,इस वेब सीरीज में भी ये सब आपको बखूबी देखने को मिलता है बात करें अगर सिनेमेटोग्राफी की तो उससे भी कोई समझौता नहीं किया गया है,सीरीज की हिंदी डबिंग की बात करें तो वह काफी अच्छी है जिसमे इसका बीजीएम चार चांद लगाने का काम करता हुआ दिखाई देता है ।

सीरीज की कहानी काफी फास्ट दिखाई जाती है जिस्से कुछ दर्शकों को इसे समझने में परेशानी हो सकती है। इसमें एक समय पर मल्टीपल कहानियां स्क्रीन पर दिखाई देती है जिससे सीरीज को समझने में कन्फ्यूजन बना रहता है।अगर आप ने किसी कॉरपरेट कम्पनी में काम नहीं किया है तो ये समझाना आपके लिए थोड़ा मुशकिल हो जायेगा के ऑफिस में बेंच का मतलब क्या होता है।

बेंच का मतलब होता है के आप जिस कम्पनी में काम करते है सबसे पहले वहा आपको ट्रेनिंग दी जाती है। इसके बाद बेंच नाम का पीरियड होता है।बेंच पीरियड में आपके पास कोई प्रोजेक्ट पर काम नहीं होता है। बस आपको सीखना होता है

और अगले प्रोजेक्ट का इंतज़ार करना होता । इसमें आप को बहुत ज़ादा काम नहीं करना पड़ता है पर सैलरी पूरी मिलती है। इसे कहते है बेंच पीरियड ये हर कम्पनी में होता है ,बेंच ट्रेनिंग के बाद या फिर आपका प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद अगले प्रोजेक्ट के इंतज़ार में दिया जाता है।

शो का म्यूज़िक और बीजीएम अच्छा है। हर सीन को म्यूज़िक इन्जॉयबल बना देता है। फिल्म के जितने भी कॉमेडी सीन है म्यूज़िक की वजह से और भी अच्छे लगते है।

अगर आपको फील गुड फिल्म देखना है तो इस वीकेंड आप इस फिल्म को अपने दोस्तों,फैमली के साथ देख सकते है किसी भी तरह के एडल्ट सीन नहीं है फिल्म आपको फुल आन इंटरनेट करने वाली है

Vedio Credit Sonyliv


Rate this post

Author

  • Amir Khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment