Kottukkaali Tamil Movie Hindi Review:23 अगस्त 2024 को रिलीज हुई इस तमिल फिल्म को लोगों के द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है इस फिल्म की कहानी आपको इंट्रेस्टिंग वे मे आगे बढ़ती हुई नज़र आयेगी।फिल्म का पोस्टर देख कर उसमे दिखाए गए मुर्गे के राज को जानने की बेचैनी आपके मन मे ज़रूर पैदा होगी।
आज हम आपको इस आर्टिकल मे इस फिल्म और फिल्म मे दिखाए गए मुर्गे से जुड़ी सारी बातें क्लियर करने वाले है और आपको इस तमिल फिल्म को देखना चाहिए, अपना कीमती समय देना चाहिए या नहीं इससे जुड़ी ढेर सारी बातें।
फिल्म की कास्ट टीम
कलाकार –
अन्ना बेन – मीना के रोल मे
सूरी – पांडी के रोल मे
पुबालाम – पांडी के पिता के रोल मे
साईं अबिनाया – रानी,पांडी की बहन के रोल मे
जवाहर शक्ति – कुमार के रोल मे
मुल्लाईयारासी – छोटो लड़की के रोल मे
डायरेक्टर – पी एस विनोथराज
प्रोडूसर – शिवाकार्तिकेयन
सिनेमाटोग्राफी – बी शक्तिवेल
प्रोडक्शन हाउस – एस के प्रोडक्शंस, द लिटिल वेव प्रोडक्शंस
लैंग्वेज – तमिल
रेटिंग *** 3/5
क्या है फिल्म की कहानी?
इस तमिल फिल्म की कहानी आपको थोड़ी सी स्लो लगने वाली है लेकिन इसके इंगेजिंग पावर पर इसका बिलकुल भी फर्क नहीं पढ़ने वाला है। एक बहुत ही शांत स्टोरी लेकिन गहरे संवाद के साथ आगे बढ़ती है जो आपको पूरी तरह से बांध कर रखती है ये जानने के लिए कि आगे क्या होने वाला है।
फिल्म की शुरुआत मे आपको मीना का करैक्टर दिखाया जायेगा जो किसी मृत लाश से कम नहीं है जिसे देख कर आपको यही लगेगा कि ये कोई लाश है। दरअसल मीना एक ऊँची जाति की लड़की है जो पांडी नाम के एक निम्न जाति के लड़के से प्यार करती है लेकिन घर वाले उसकी सगाई दूसरे लडके से करवा देते है जिसकी वजह से मीना बुरी तरह से आघात हुई है और उसने मौन धारण कर लिया है।
घर वाले उसके इस बदलाव को किसी भूत प्रेत आत्मा से जोड़ते है और उसका इलाज करने के लिए इस आत्मा से छुटकारा दिलाने के लिए दूसरे गाँव ले जाते है पूरी फिल्म मे आपको बस इसी सफर को दिखाया गया है जो इतना रुचिपूर्ण है कि आप इससे अपनी नज़र नहीं हटा पाएंगे। किसी बाबा के पास लेजाया जाता है जो मीना को उसके पहले जैसे अवतार मे ला सके।
फिल्म मे क्या है मुर्गे का रोल?
इस फिल्म मे मीना को दूसरे गाँव लेजाते हुए रास्ते मे एक मुर्गा दीखता है जो रस्सी से बांध कर रखा गया है फिल्म मे इस मुर्गे को इस लिए इतना जादा हाई लाइट किया गया है क्यूंकि मीना और मुर्गे की स्थिति को एक जैसा दिखाया गया है और मीना इस बंधे हुए मुर्गे को देख कर खुद को उसकी भांति असहाय महसूस करती है।उसे लगता है की उसको भी किसी दूसरे के साथ सगाई करा कर उसके अंडर मे कर दिया गया है वो खुद को दूसरे के दबाव मे महसूस करती है।
फिल्म की रिलीज –
Kottukkaali को भारत मे तो 23 अगस्त 2024 को रिलीज किया गया है पर उससे पहले इस फिल्म का प्रीमियर बर्लिन मे किया गया था । आपको बता दे इस फिल्म को 74वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ बर्लिन मे 16 फ़रवरी को फोरम सेक्शन के अंतर्गत दिखाया गया था जिसे लोगों ने खूब पसंद किया और फिर ये फिल्म थिएटर पर रिलीज कर दी गई।
अगर आपको एक सीरियस कहानी देखने मे इंट्रेस्ट है जिसमें संगीत के साथ मनमोहक डायलॉग भी एक्सपीरियंस करने को मिले और साथ ही एक्टर्स की बेस्ट एक्टिंग तो आप इस फिल्म को ज़रूर देखें।
READ MORE
Hit: The 3rd Case तीसरे केस में “क्या नानी बनायेगे नया रिकॉर्ड” जानिए कुछ सीक्रेट