Bandish Bandits Season 2: म्यूजिक की दुनिया में डूब जाने को हो जाइये तैयार

Bandish Bandits Season 2 genuine review

Bandish Bandits Season 2 genuine review in hindi:संगीत के दीवानों के लिए एक सफल म्यूजिकल वेब सीरीज बंदिश बैंडिट्स फिर से लेकर आ गया है अमेजॉन प्राइम वीडियो। जिसमें वेस्टर्न संगीत के साथ-साथ क्लासिकल शास्त्रीय संगीत की जुगलबंदी देखने को मिलती है, जोकि काफी रोचक है।

जिसे देखकर दर्शक इसके गानों के दीवाने हो गए थे और बेसब्री से बंदिश बैंडिट्स सीजन 2 के आने का इंतजार कर रहे थे। इसका सीजन 1 सन 2020 में रिलीज किया गया था

और अब फाइनली 4 साल के लंबे इंतजार के बाद आज 13 दिसंबर दिन शुक्रवार को रात 12 बजे ‘बंदिश बैंडिट सीजन 2’ के सभी एपिसोड्स को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर लाइव कर दिया गया है। जिसमें हमें टोटल 8 एपिसोड देखने को मिलते हैं जिनमें से हर एक एपिसोड की लेंथ तकरीबन 40 से 50 मिनट है।

सीज़न 1 रीकैप-

बंदिश बैंडिट्स के पहले सीजन की कहानी दो म्यूजिकल घरानों के बीच शास्त्रीय संगीत में नंबर वन बने रहने की थी। जो कि पंडित राधे मोहन ‘नसीरुद्दीन शाह‘ और उनके सौतेले भाई दिग्विजय राठौर ‘अतुल कुलकर्णी’ के बीच थी। जिसके अंत में पंडित जी का डंका बजता है और क्षेत्र में एक बार फिर इन्हें उस्ताद की उपाधि प्राप्त हो जाती है।

कहानी सीज़न 2-

शो की कहानी वहीं से शुरू होती है जहां पर इसके सीजन वन को खत्म किया गया था। जिसमें पंडित राधे मोहन (नसीरुद्दीन शाह) अब इस दुनिया से जा चुके हैं। जहां पर शो के मुख्य किरदार राधे राठौर (ऋत्विक भौमिक) जो कि अपने दादा उस्ताद पंडित राधे मोहन के दामन पर लगे दाग को मिटाना चाहता है।

जिसके लिए वह अपने पुरखों से चले आ रहे शास्त्रीय संगीत को दुनिया के सामने रखना चाहता है। जिसके लिए वह किसी भी हद से गुजर सकता है। वहीं दूसरी तरफ तमन्ना (श्रेया चौधरी) जो इस शो की नायिका हैं और हिमाचल के एक म्यूजिक स्कूल में म्यूजिक का ज्ञान प्राप्त कर रही है।

क्योंकि आपने इस वेब सीरीज के सीजन 1 में सुना ही होगा: जब तमन्ना कहती है,उसे म्यूजिक के बारे में सब कुछ जानना है और शुरू से सीखना है। इसी तरह से कहानी आगे बढ़ती है कहानी में एक नया मोड़ तब आता है।

जब आईबीसी यानी ‘इंडिया बैंड चैंपियनशिप’ की डेट नजदीक आती है जिसमें राधे राठौर और तमन्ना इस म्यूजिकल चैंपियनशिप में किस तरह से भाग लेते हैं और विनर बनने के लिए बाकी लोगों से कंप्टीशन करते हैं।

अब क्या राधे इस डांस कंपटीशन को जीत कर अपने दादाजी की विरासत को दुनिया के सामने रख पाता है।यह सब जानने के लिए आपको देखनी होगी यह वेब सीरीज जो अमेजॉन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है।

शो की कमियां-

बंदिश बैंडिट्स सीजन 2 की बात की जाए तो यह सीजन वन के मुकाबले काफी फीका नजर आता है। क्योंकि इस बार ना ही ज्यादा म्यूजिक पर फोकस किया गया है और ना ही कैरेक्टर डेवलपमेंट पर।

भले ही शो के सभी किरदार गाना गाते वक्त लिप्सिंग कर रहे होते है, पर फिर भी उन्हें देखकर वह फीलिंग नहीं आती,जो एक सिंगर को सुनते वक्त आनी चाहिए।

इसके सीजन 1 के मुख्य किरदार यानी पंडित जी को भी शो के मेकर ‘आनंद तिवारी’ ने सीजन 2 में मार दिया है। जिससे कहानी की पकड़ और ज्यादा ढीली दिखाई पड़ती है। शो में जिस तरह से पंडित जी खुद को बेइज्जत पाते हैं वह कारण भी देखने में कुछ ज्यादा ठोस नहीं लगता।

शो कि अच्छाइयां-

इस बार सीजन 2 के हर एक कलाकार के साथ कोई ना कोई ट्विस्ट छुपा हुआ नजर आता है जिससे इसके मेकर्स ने इस सीरीज को और भी ज्यादा इंगेजिंग बनाने की कोशिश की है जिसमें वह कुछ हद तक कामयाब भी रहे।

शो के डायरेक्शन की बात हो या फिर स्टोरी नरेशन की यह सभी चीज़ों में डीसेंट परफॉर्म करता है। डीसेंट इसलिए क्योंकि बहुत सारे सीन काफी स्लो हैं।

शो के कॉमेडी एंगल्स-

इस बार इसके सीजन 2 में कुणाल रॉय कपूर को भी लिया गया है जिनकी कॉमिक टाइमिंग इतनी गजब की है। कि जब-जब वह स्क्रीन पर नजर आते हैं तब तक दर्शक मुस्कुराते हैं।

फाइनल वर्डिक्ट-

शो के पहले सीजन की तरह ही सीजन 2 को भी देखने के लिए, इसे आपको अपना काफी वक्त देना होगा। हालांकि हम आपको पहले ही बता दें इसके सीजन 2 को आप ज्यादा उम्मीद लेकर ना देखें।

फिल्मीड्रिप की ओर से इस शो को दिए जाते हैं 5/2 ⭐ ⭐.

read more

Thukra ke mera pyaar:इस प्यार में धोखे की कहानी का क्या हुआ अंत जानिये
ठुकरा के मेरा प्यार: क्या आएगा इसका सीजन 2 क्या होगी इसकी आगे की कहानी जानिए

5/5 - (1 vote)

Author

  • movie reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Latest Stories

Leave a Comment