बंदा सिंह चौधरी क्यों लुढ़की बॉक्स ऑफिस पर ?

by Anam
bandaa singh chaudhary box office report

bandaa singh chaudhary box office report:अरशद वारसी स्टारर बंदा सिंह चौधरी फिल्म 25 अक्टूबर 2024 को सिनेमाघरो में रिलीज हो गई है जिसका निर्देशन मशहूर निर्देशक अभिषेक सक्सेना ने किया है। बात करें इस फिल्म की कहानी की तो या 1970 से 1980 के समय की है जिस समय पंजाब में सामाजिक राजनीतिक उथल-पुथल बहुत ज़ोरो से चल रही थी।


फिल्म का मेन फोकस 1971 के समय भारत और पाकिस्तान के बीच हो रहे युद्ध के बारे में है।बात करें अगर इस फिल्म के मुख्य कलाकार की तो फिल्म मैं आपको अरशद वारसी नजर आने वाले हैं साथ ही मेहर विज कियारा खन्ना जैसी बहुमुखी कलाकार भी नजर आएंगे।

हमारे इस आर्टिकल में इस फिल्म के बजट और कलेक्शन के बारे में जानकारी दी गई है।

बंदा सिंह चौधरी फिल्म का पहला दिन का कलेक्शन-

इस फिल्म की प्री रिलीज़ स्क्रीनिंग से मिले पॉजिटिव रिव्यू को देखते हुए फिल्म ने पहले दिन ठीक-ठाक कलेक्शन किया है।
अगर पहले दिन फिल्म की कमाई की बात की जाए तो इस फिल्म ने !!

रिलीज़ के पहले दिन:16 लाख
रिलीज़ के दूसरे दिन: 5 लाख
रिलीज़ के तीसरे दिन:26 लाख

रिलीज़ के चौथा दिन :7 लाख

रिलीज़ के पांचवा दिन:3 लाख अर्ली कलेक्शन

हालांकि बंदा सिंह चौधरी फिल्म से इससे भी ज्यादा कलेक्शन करने की उम्मीदें की जा रही थी।
इसके पहले दिन के कलेक्शन को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा सकता है कि यह फिल्म पूरे सप्ताह लोगों को खूब एंटरटेन करेगी।

फैंस अरशद वारसी के इस मजबूत किरदार को देखने के लिए काफी ज्यादा उत्सुक देखे जा रहे हैं।

bandaa singh chaudhary box office report

pic credit instagram/arbaazkhanprodn

अभिषेक सक्सेना- इन्होंने इस फिल्म का डायरेक्शन किया है इससे पहले अभिषेक सक्सेना ने साल 2014 में आई फिल्म पटियाला ड्रीम्स का निर्देशन किया था। जिसके बाद 2017 में आई फिल्म फुल्लू और सन 2022 में आई फिल्म सरोज का रिश्ता फिल्म का भी निर्देशन किया है।

आगे उनके फैंस की नज़र उनकी आने वाली फिल्म बंदा सिंह चौधरी पर टिकी हुई है, अब देखना यह है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना धमाल मचाती है और कितनी ताबड़तोड़ कमाई का रिकॉर्ड बनाती है।

बंदा सिंह चौधरी फिल्म को मिली टोटल स्क्रीन्स-

इस फिल्म की कुल स्क्रीन की बात करें तो पहले दिन या फिल्म लगभग 2000 स्क्रीन पर रिलीज हुई है, क्या मैं 2000 स्क्रीन रिलीज करने का उद्देश्य ऐसी हिस्टोरिकल फिल्मों को दर्शाने का है जिन्हें फैंस काफी ज्यादा पसंद करते हैं। ताकि यह फिल्म ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपनी पहुंच बना सके।

फिल्म में दिखा अरशद वारसी का दमदार किरदार-

बंदा सिंह चौधरी फिल्म से पहले अरशद वारसी को दर्शकों द्वारा कॉमेडी रोल में ही पसंद किया गया था लेकिन इस बार इन्होंने कुछ अलग तरह का रोल करने की कोशिश की है, जिसे देखने के लिए फैंस भी काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं।

वही बात करें अगर उनकी पत्नी का किरदार निभा रही अभिनेत्री मेहर विज के बारे में तो यह इससे पहले सलमान खान की सुपरहिट फिल्म बजरंगी भाईजान मैं भी नज़र आई हैं, जिसमें इन्हें एक मां के किरदार में खासा पसंद किया गया। अब देखना यह है कि, बंदा सिंह चौधरी की पत्नी के किरदार में मैहर विज दर्शकों पर कैसी छाप छोड़ती हैं।

बंदा सिंह चौधरी फिल्म का बजट-

बात करें इस फिल्म के बजट की तो इसकी कास्टिंग और शूटिंग के साथ-साथ मार्केटिंग कैंपेन इन सभी को शामिल किया जाए तो कुल मिलाकर 20 करोड़ का अनुमानित बजट नजर आ रहा है।निर्माता द्वारा कम बजट में बनाई गई बंदा सिंह चौधरी फिल्म क्या बॉलीवुड की बड़ी से बड़ी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी यह तो आने वाला वक्त ही तय करेगा।

bandaa singh chaudhary box office report

pic credit instagram/arbaazkhanprodn

आखिर क्या वजह है बंदा सिंह चौधरी के खराब कलेक्शन की ?

एतिहासिक तथ्यों में कमी

ये फिल्म “बंदा सिंह चौधरी” की असल ज़िंदगी पर आधारित है। पर अगर हम इतिहास के पन्ने उठा कर देखे तो बंदा सिंह चौधरी में सिर्फ 30 से 40 % ही “बंदा सिंह चौधरी” के जीवन की जानकारी दी गयी है।बहुत सी ऐसी चीज़े फिल्म से गायब है।

जिनको अगर डाला जाता तो ‘ग़दर’ फिल्म जैसी भीड़ सिनेमा हाल में देखने को मिल सकती थी। पर अफ़सोस के फिल्म की रिसर्च टीम ने अच्छा काम नहीं किया और जल्दबाज़ी में फिल्म बंदा सिंह चौधरी के सुलझे अनसुलझे पहलुवो को दर्शा दिया गया।

कमज़ोर पटकथा

फिल्म की पटकथा काफी कमज़ोर है जिसमे इसके कैरेक्टरस का डेवलपमेन्ट ठीक तरह से नहीं किया गया जिस कारण दर्शक खुद को फिल्म के किसी भी कैरेक्टर से जोड़ नहीं पाते।कही-कही पर फिल्म बोरिंग महसूस कराती है जिसे देख कर लगता है के कही के सीन कही भी जोड़ कर दिखाये जा रहे हो

प्रिडिक्टबल कलाइमेक्स

फिल्म का कलाइमेक्स काफी प्रिडिक्टबल है जिसे देख कर पहले ही पता लग जाता है के आगे क्या होने वाला है जो दर्शको को थ्रीलर महसूस नहीं कराती है।

कमज़ोर स्टोरी राइटिंग

अभिषेक सक्सेना और शाहीन इकबाल से कही न कही स्टोरी नरेशन में चूक हुई है ये चूक सिर्फ जल्दबाज़ी में फिल्म बनाने की वजह से हुई है।

ख़राब प्रमोशन

फिल्म का प्रमोशन इतना ख़राब है के बहुत से लोगो को पता ही नहीं है के अरशद वारसी की कोई फिल्म भी इस हफ्ते रिलीज़ हुई है फिल्म का कोई भी गाना ऐसा नहीं था जो लोगो की जुबा पर आता अरशद वारसी जैसे बड़े कलाकार और अरबाज़ खान के प्रोडक्शन में बनने के बाद भी इतना फीका प्रमोशन हो तो भला फिल्म कैसे बॉक्स ऑफिस पर कमायी करेगी।

छोटे शहरो में तो इस फिल्म को स्क्रीन ही नहीं दी गयी है जबकि इसी हफ्ते ‘नवरस कथा कॉलेज’ जैसी कम बजट की फिल्म छोटे शहरो में देखने को मिल रही है।अरशद वारसी की अच्छी फैन फोलोइंग है अगर इस फिल्म को छोटे शहरो में एक भी शो दे दिया जाता तो शायद इसके कलेक्शन में हमें थोड़ा सुधार देखने को मिलता।

READ MORE

इस ओटीटी पर रिलीज़ होगी बंदा सिंह चौधरी ?

Rate this post

Authors

  • anam

    हैलो दोस्तों,मेरा नाम Anam है मै एक प्रोफेशनल बॉलीवुड न्यूज़ ब्लॉगर हूँ मैंने अपनी कार्यशैली बॉलीवुड के लिए ही समर्पित कर दी है मुझे बॉलीवुड से बहुत प्रेम है मुझे फिल्मे देखना काफी अच्छा लगता है और मै अधिकतर यही कोशिश करती हूँ के फिल्मो को फस्ट डे फ़स्ट शो ही देखूँ मुझे बॉलीवुड से सम्बंधित खबर अपने पाठको तक पहुंचना बहुत पसंद है। मेरा यही प्रयास रहता है की सबसे पहले बॉलीवुड की कोई भी छोटी से छोटी खबर को आप तक पहुँचाना"धन्यवाद।

    View all posts
  • movie reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment