इस ओटीटी पर रिलीज़ होगी बंदा सिंह चौधरी ?

Bandaa Singh Chaudhary OTT release date

Bandaa Singh Chaudhary OTT release date :बंदा सिंह चौधरी फिल्म को 25 अक्टूबर से सिनेमा घरो में रिलीज़ कर दिया गया है फिल्म के प्रति मिली जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है कुछ लोगो को ये फिल्म पसंद आरही है और कुछ को नहीं। ज़ी न्यूज़ ,टाइम्स नाउ,पिपिंग मून,डीएनए इंडिया ने बंदा सिंह को 3 स्टार दिये है। फिल्म रिलीज़ होने के बाद लोगो को अब इसकी ओटीटी रिलीज़ का बेसब्रसी से इंतज़ार है। कब और किस ओटीटी पर होगी ये फिल्म रिलीज़,ये सब जानकारी आपको हमारे इस आर्टिकल में मिल जायेगी।

सबसे पहले आइए जानते हैं कि यह फिल्म कैसी है।

बंदा सिंह चौधरी में हमें बहुत सी कहानिया देखने को मिलती है।और इन सभी कहानियों से आप पूरी तरह से जुड़ जाते हैं।फिल्म के अंदर ऐसी सच्ची घटना दिखायी गयी है जिसे आपने पहले कभी भी नहीं सुना था। कहानी की शुरुआत पंजाब में रोमांटिक ढंग से होती है।1971 का साल और पंजाब में सब कुछ सही चल रहा होता है,फिर अचानक से तीसरे भारत और पाकिस्तान के युद्ध की शुरुवात हो जाती है।जिसे बंगलादेश को पाकिस्तान से आज़ादी दिलाने के लिए लड़ा गया था।

बांग्लादेश और पाकिस्तान दोनों देश अब अलग हो चुके है। इसी बीच एक नया सिख समूह सक्रिय हो गया है जो अपना अलग देश बनाने की मांग कर रहा है। ये चाहते है के पंजाब में रह रहे हिन्दू वहा से निकल जायें। अब सिखो के इस ग्रुप के द्वारा चेतावनी दे दी जाती है के सभी हिन्दुओ को गांव छोड़ना पड़ेगा जिसने भी ऐसा नहीं किया उसे मार दिया जायेगा।

अरशद वारसी अपने प्यार परिवार और दोस्तों को बचाने के लिए एक मुहिम छेड़ देते हैं। फिल्म की कहानी अच्छी है पर इसका स्क्रीनप्ले आपको थोड़ा धीमा लग सकता है।फिल्म देख ऐसा लगता है के निर्देशक अभिषेक सक्सेना ने फिल्म की स्टोरी को बहुत तोड़ मरोड़ के दिखाया हो किसी लाइन को कही से उठा लिया और किसी लाइन को कही से।

फिल्म का कंटेंट अच्छा था जिसे बहुत अच्छे से एक्सक्यूट किया जा सकता था पर निराशा के साथ कहना पड़ रहा है के फिल्म ऐसा न कर सकी और यही एक वजह है के लोग फिल्म देखने सिनेमा घरो तक नहीं पहुंच रहे है। फिल्म के किसी भी करेक्टर के साथ भावात्मक रूप से जुड़ाव महसूस नहीं होता ।

बंदा सिंह चौधरी का नाम रख कर फिल्म में उनका सिर्फ 35 % ही दिखाया गया है। पर फिर भी आप इस फिल्म को एक बार तो देख ही सकते है।फिल्म के अंदर एक छोटी बच्ची दिखायी गयी है जिसका परफोर्मेंस बहुत ही शानदार है। फिल्म में अरशद वारसी का काम बहुत अच्छा है। इस फिल्म को अमर सिंह चमकीला से बेहतर बनाया जा सकता था। आप इस फिल्म को सिनेमा घर में जाकर देख सकते है।

किस ओटीटी प्लेटफार्म पर होगी रिलीज़ बंदा सिंह चौधरी

Bandaa Singh Chaudhary OTT release date

बंदा सिंह चौधरी दिसम्बर के तीसरे सप्ताह में प्राइम विडिओ पर देखने को मिल सकती है अभी इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है।पर हमारी रिसर्स और सूत्रों से जो खबर हमारे पास आयी है उसके अनुसार बंदा सिंह चौधरी के राइट्स को प्राइम विडिओ के द्वारा खरीदा गया है।

इसे 27 दिसम्बर तक रिलीज़ करने की योजना बनायी जा रही है।इस खबर की पूरी तरह से पुष्टि होने के बाद हम इसे अगले आर्टिकल के माध्यम से कन्फर्म करेंगे।

READ MORE

कहानी के लास्ट के 20 मिनट में छिपे ट्विस्ट को देख आप अपने बाल नोचने लगेंगे

Rate this post

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment