बघीरा मूवी टीवी प्रीमियर सोनी मैक्स

Bagheera movie releasing on Sony Max on 26th January

Bagheera movie releasing on Sony Max on 26th January:बघीरा ओटीटी पर हिंदी में रिलीज होने के बाद अब इसे टीवी चैनल पर प्रसारित किया जा रहा है बघीरा फिल्म को 31 अक्टूबर 2024 को कन्नड़ भाषा में रिलीज किया गया था बघीरा रिलीज के बाद नवंबर 21 को नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कन्नड़,तेलुगू,तमिल,मलयालम भाषा के साथ रिलीज की गई थी

दिसंबर 25 को इसे हिंदी डबिंग के साथ डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज कर दिया गया था। सिनेमा और ओटीटी रिलीज के बाद अब फाइनली इसे टीवी पर स्ट्रीम किया जाना है आईए जानते हैं किस टीवी चैनल पर इसे रिलीज किया जाएगा और इसकी रिलीजिंग टाइम क्या होने वाली है।

Bagheera movie releasing on Sony Max on 26th January

किस टीवी चैनल पर और कब रिलीज होगी बघीरा

पहले जो बघीरा फिल्म के अपडेट निकल कर आ रहे थे। उसके अनुसार ऐसा बताया जा रहा था कि इसे स्टार गोल्ड के टीवी चैनल पर प्रीमियर किया जाना है इसके हिंदी के जो सेटलाइट राइट्स है वह स्टार के नेटवर्क के पास हैं क्योंकि आपने देखा भी होगा 25 दिसंबर से इसे डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज कर दिया गया था हिंदी डबिंग के साथ।

पर अब बघीरा के सैटेलाइट राइट्स सोनी मैक्स के पास आ चुके हैं सोनी मैक्स ने एक प्रमोशन वीडियो जारी करते हुए बताया की कब और किस टाइम पर किस दिन बघीरा कप रिलीज करेगा।

अगर आप अभी बघीरा फिल्म को हिंदी डबिंग के साथ देखना चाहते है तो डिजनी + हॉटस्टार पर जाकर देख सकते हैं और अगर आप इसे टीवी पर देखना चाहते हैं तो 26 जनवरी से ये सोनी मैक्स के टीवी चैनल पर देखने को मिल जाएगी।

इसे 26 जनवरी संडे के दिन दोपहर 1: 00 बजे सोनी मैक्स अपने टीवी चैनल पर रिलीज करेगा टाइमिंग ठीक-ठाक ही है इसे दोपहर के टाइम इसलिए रखा गया है क्युकी इसी दिन ज़ी सिनेमा पर गोट मूवी और स्टार गोल्ड पर आमरण मूवी प्रीमियर होना है। यही वजह है कि सोनी मैक्स ने इसे दोपहर के 1: 00 बजे प्रीमियर करने की घोषणा की।

अब आप 26 जनवरी को बघीरा के साथ-साथ विजय की गोट और साई पल्लवी की आमरण फिल्म को भी देख सकेंगे।

READ MORE

Sweet Dreams Trailor:सपनों में राजा रानी की कहानी, हॉटस्टार के नए शो के साथ।

क्या आपने देखी है यह 5 साउथ मर्डर मिस्ट्री फिल्में जानिये क्यों हैं ये खास

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment