Sweet Dreams trailor review in hindi:गुनाह सीजन 2 और ठुकरा के मेरा प्यार जैसे जबरदस्त लव स्टोरीज वाले शोज़ रिलीज करने के बाद अब एक बार फिर डिज्नी प्लस हॉटस्टार तैयार है, अपने नए शो ‘स्वीट ड्रीम्स’ के साथ।
इसके पहले ट्रेलर को 15 जनवरी के दिन रिलीज कर दिया गया है। जिसके मुख्य किरदार में मिथिला पालकर और अमोल पराशर जैसे किरदार नज़र आने वाले हैं। हॉटस्टार के इस शो को भी यंग ऑडियंस को ध्यान में रख कर ही बनाया गया है। आइए जानते हैं क्या होगी शो की कहानी और रिलीज़ डेट।
Sapne dekhna achi baat hai…
— Disney+ Hotstar (@DisneyPlusHS) January 15, 2025
Par agar woh sapna turns out to be a reality then? 👀
Streaming from Jan 24 #SweetDreamsOnHotstar pic.twitter.com/zz1AzRGb5V
ट्रेलर के अनुसार कहानी संक्षिप्त में-
वेब सीरीज की स्टोरी लाइन मुख्य रूप से दो ऐसे लोगों के बीच रची गई है जो एक दूसरे को सपने में देखते हैं हालांकि वे इससे पहले हकीकत में कभी भी नहीं मिले और बिना एक दूसरे से मुलाक़ात किए ही आपस में दिल दे बैठते हैं।लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब, इन दोनों का हकीकत में आमना सामना हो जाता है।अब कैसे ये एक दूसरे के करीब आएंगे और यह रिश्ता आगे बढ़ाएंगे। इसी तर्ज पर सिरीज़ की कहानी को लिखा गया है,जिसे जानने के लिए आपको देखना होगा यह शो।
रिलीज़ डेट-
नए साल के पहले महीने में 24 जनवरी 2025 के दिन शो को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज कर दिया जाएगा। हालांकि शुरुआत में हमे इसके कितने पार्ट देखने को मिलेंगे इस बात की पुष्टि अभी नहीं की गई है। पर जैसा कि आप जानते हैं हॉटस्टार अपने किसी भी सीरीज या शो के सभी एपिसोड को एक साथ रिलीज नहीं करता। ऐसा ही इसके साथ भी देखने को मिलेगा।
क्या होगा शो में खास-
हॉटस्टार ने अपने इस आने वाले नए शो के कांसेप्ट को काफी यूनीक रखने की कोशिश की है। क्योंकि इस तरह की कहानी इससे पहले किसी भी वेब सीरीज में देखने को नहीं मिली। साथ ही इसके पहले ट्रेलर को देखकर मुख्य किरदारों के बीच की केमिस्ट्री भी देखने में काफी खूबसूरत लग रही है,जिससे 16 से 32 वर्ष के लोग काफी रिलेट कर सकेंगे, और यही इस सीरीज का की पॉइंट भी है।
READ MORE
सलमान खान को दी 3 सुपरहिट फिल्मे, अली अब्बास ज़फर एक बार फिर करने वाले हैं धमाल
Rifle Club:अनुराग कश्यप का धमाकेदार प्रदर्शन जाने क्यों यह फिल्म बनी ब्लॉकबस्टर