साऊथ की ये फिल्म देगी सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 को कड़ी टक्कर

bagheera movie release date

bagheera movie release date:केजीएफ और सालार के निर्देशक की एक और फिल्म बघीरा को साल 2024 में रिलीज़ किया जाना है ,पर अभी तक इसका ट्रेलर रिलीज़ नहीं किया गया है। एक बात तो कन्फर्म है के ये फिल्म इस साल कुछ अलग अनुभव कराने वाली है। फिल्म को लिखा है प्रशांत नील ने जिन्होंने केजीएफ, केजीएफ २ और सलार से इंडियन बॉक्स ऑफिस को करोड़ो का फायदा पहुंचाया है।

बघीरा फिल्म के निर्देशन की भाग दौड़ ‘डी आर सूरी’ के हाथो में दी गयी है। फिल्म में मुख्य अभिनेता के तौर पर हमें श्री मुरली नज़र आएंगे और इनके साथ रुकमणी और प्रकाश राज भी दिखायी देंगे। तो आइये जानते है प्रशांत की इस फिल्म को कब रिलीज़ किया जाएगा और बॉलीवुड की किन दो बड़ी फिल्मो के साथ इसका आमना सामना होने वाला है।

कब होगी बघीरा रिलीज़

बघीरा फिल्मं को 31 अक्टूबर को सिनेमा घरो में रिलीज़ किया जाना है। इस दीपावली 1 नवम्बर को बॉलीवुड की ये दो बड़ी फिल्मे सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 रिलीज़ होने वाली है, ये दोनों ही फिल्मे एक बड़ी फ्रेंचाइजी का हिस्सा है ,इनकी पहले आयी सभी फिल्मो ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया और अब ये दोबारा से अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी फिल्मो के साथ इस दीपावली सिनेमा घरो में दर्शको का मनोरंजन कराने आ रही है।

कैसा होने वाला है इन तीनो फिल्मो का मुकाबला

ये तीनो कोई आम फिल्मे नहीं है प्रशांत नील बघीरा भूल भुलैया 3 से अनीस बज्मी और सिंघम अगेन से रोहित शेट्टी का नाम जुड़ा हुआ है। और ये तीनो सिनेमा जगत के महारथी कहे जाते है। बघीरा फिल्म का इंतज़ार दर्शको को काफी सालो से था आखिरकार ये इंतज़ार अब 31 अक्टूबर को खत्म हो जायेगा। बघीरा को होम्बले फिल्म्स के द्वारा निर्देशित किया जा रहा है।

जहा कंटेंट की बात की जाती है वह पर ‘होम्बले फिल्म्स’ का नाम आता है। जल्द ही होम्बले फिल्म्स की कांतारा चैप्टर १ और सलार पार्ट २ भी आती दिखाई देगी बघीरा का एक छोटा सा टीजर ही रिलीज़ किया गया है और टीजर की वजह से इसकी हाइप काफी बढ़ गयी तो क्या ये फिल्म भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन को मात दे पाती है,ये तो दीपावली के दिन ही पता लगेगा के इन तीनो में कौंन हुकम का एक्का साबित होता है।

सिंघम अगेन

Bagheera Movie Release Date

PIC CREDIT IMDB

एक अफवाह निकल कर आरही थी के सिंघम अगेन के अंदर सलमान खान दबंगई करते नज़र आएंगे , तो इस बात की 100% कन्फर्मेशन हो गयी है के सलमान खान सिंघम अगेन में कैमियो करते दिखाई देने वाले है। शायद चुलबुल पांडे आपको फिल्म के कलाइमेक्स में नज़र आये।

भूल भुलैया 3

Bagheera Movie Release Date

PIC CREDIT IMDB

जब सिंघम अगेन में सलमान को लाया जा रहा है तो भूल भुलैया 3 में अक्षय कुमार कैमियो करते नज़र आ सकते है। हमारे सोर्स की माने तो अक्षय कुमार हमें भूल भुलैया 3 में एक छोटे से रोल में दिखाई देने वाले है। अक्षय कुमार भूल भुलैया 3 के कलाइमेक्स में देखने को मिलेंगे। अब एक साथ इतने बड़े-बड़े धमाके होने वाले है के दर्शक पागल हो जायेगे।

बघीरा फिल्म से इन दोनों बॉलीवुड फिल्मो में फर्क पड़ता दिखाई पड़ने वाला है बघीरा सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 के कलेक्शन में गिरावट ला सकती है।अब सबसे बड़ी बात ये है के एक नवम्बर को दर्शक कौन सी फिल्म देखने जाते है।

READ MORE

Disney Plus Hotstar Reeta Sanyal! अदा शर्मा की कॉमेडी में वही पुराना अंदाज़ या होगा कुछ नया ?

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts