Phullwanti:एक महान पंडित को क्यों सजा दिलवाती है एक नृतिका, यहां जानिए सब कुछ

Phulvanti Movie Review In Hindi

Phullwanti Movie Review In Hindi:दोस्तों एक मराठी फिल्म जिसका नाम फुलवंति है, 11 अक्टूबर 2024 को थिएटर्स में रिलीज कर दी गयी है। इस मराठी फिल्म की कहानी के लेखक और डायरेक्टर है प्रवीण स्नेहल तारदे।आपको बता दे ये फिल्म स्नेहल तारदे के निर्देशन में बनी पहली फिल्म है।

फिल्म के मुख्य कलाकारों में प्राजकता माली और गश्मीर महाजनी आदि के नाम जुड़े हुए है।एक बेहतरीन हिस्टोरिकल कहानी है जो आपको प्राजकता की एक्टिंग और उनकी अदाओं का दीवाना बना देगी। इस फिल्म ने रिलीज होते ही पूरे महाराष्ट्र में धूम मचा दी है। फिल्म को IMDB पर 8.4* की रेटिंग मिली है जिससे पता चलता है कि ये एक बेस्ट मराठी फिल्म है।

ये फिल्म प्राजकता की प्रोडक्शन के क्षेत्र में पहली फिल्म है, इस फिल्म से एक्टिंग के बाद प्रोडक्शन में डेब्यू किया है प्राजकता माली ने।

आईए जानते हैं फिल्म की कहानी के बारे में, कैसी है फिल्म की कहानी और आपको क्यों यह फिल्म देखनी चाहिए।

फिल्म की कहानी-

इस मराठी फिल्म की कहानी आपको 1992 के एक नॉवेल जिसका नाम भी फुलवन्ति है और इस उपन्यास के लेखक हैं बाबासाहेब पुरनद्रे, की कहानी पर आधारित देखने को मिलेगी। फिल्म के मुख्य कलाकार के रूप में पेशवा युग की प्रशिद्ध नृत्य करने वाली फुलवन्ति और एक पेशवा योगी पंडित वेंकट शास्त्री आपको देखने को मिलेंगे।


फुलवंति एक नृतिका दिखाई गयी है जो उस समय के प्रशिद्ध पंडित योगी वेंकट शास्त्री पर भरी सभा में एक घिनौना इलज़ाम लगा देती है जिसकी वजह से उन्हें सजा भी भुगतनी पड़ती है।
ऐसा क्या हुआ था जो पेशवा के फेमस पंडित को सजा भुगतनी पड़ी ये सब जानने के लिए आपको इस ऐतिहासिक कहानी वाली फिल्म को देखना होगा।

बात करें अगर फिल्म के रनिंग टाइम की तो इस फिल्म को देखने के लिये आपको 2 घंटे 15 मिनट का समय निकालना होगा।इस फिल्म को आप बेस्ट सिनेमाटोग्राफी, बेस्ट स्टोरी, बेस्ट एक्टिंग और बेस्ट म्यूजिक वाली फिल्म कह सकते है। फिल्म में जितनी दमदार कहानी दिखाई गयी है उतना ही दमदार फिल्म का म्यूजिक भी है। फिल्म के गाने इस समय पूरे महाराष्ट्र में छाए हुए है। साथ ही फिल्म की मुख्य नायिका ने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल मोह लिया है।

फिल्म की कहानी हिस्टोरिकल है जिसमें आपको उसी समय के कॉस्टयूम डिज़ाइन,म्यूजिक,कोरियोग्राफी,मेकअप सब कुछ देखने को मिलेगा।
फिल्म के क्लाइंमैक्स में आपको दोनों मुख्य कलाकारों की एक्टिंग और उनके करैक्टर रिप्रेजेन्टेशन से मजा आने वाला है। जो इमोशनल सीन्स दिखाए गए है फिल्म में आप दोनों करैक्टर्स से पूरी तरह से कनेक्ट हों जायेंगे।

दोनों करैक्टर्स को शुरुआत से देखने पर आपको ये फील होगा कि आगे चलकर फिल्म की कहानी आपको एक बड़ा सरप्राइज देगी और वो ही होता है फिल्म के क्लाइमैक्स में। आपको एक तगड़ा झटका मिलेगा जिसे जानने के लिए आपको ये फिल्म देखनी होगी।

निष्कर्ष : इस 8.4* की IMDB रेटिंग वाली फिल्म को मेरी तरफ से 5 में से 4* दिये जाते है। अगर आप मराठा इतिहास से जुड़ी कहानी जानने के लिए उत्सुक है तो ये फिल्म देख सकते है जो आपको एक अच्छा एक्सपीरियंस देगी।

Rate this post

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment