समाज में बहुत ज्यादा अन्याय बढ़ चुका है। इसी अन्याय को मिटाने बघीरा आता है। एक्शन सीन और स्टोरी अच्छे हैं, दोनों ही किरदार को श्रीमुरली ने निभाया है। फिल्म में कंटेंट के साथ-साथ क्वालिटी पर भी मेहनत की गई है। सिम्पल कहानी को जिस तरह से डॉ. सूरी ने प्रेजेंट किया है, उसकी जितनी भी सराहना की जाए वो कम है। कहीं से भी ये फिल्म स्लो होती नजर नहीं आती। बस कहीं-कहीं पर फिल्म को थोड़ा डार्क फेज में दिखाया गया है।
परफॉर्मेंस
हमने कोप यूनिवर्स की बहुत सी फिल्में देखी हैं और अभी एक और फिल्म देखने वाले हैं, सिंघम अगेन। पर इस फिल्म में जो पुलिस वाला देखने को मिलता है वो सब पर भारी है, मतलब कि एक पुलिस वाला सब पर भारी रहता है। अगर आप इसे बैटमैन से कम्पेयर करते हैं तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है, क्योंकि इसकी लेगेसी अलग है और हॉलीवुड फिल्मों की लेगेसी अलग होती है।
एक सिम्पल सी स्टोरी को इतने अच्छे से प्रेजेंट शायद श्रीमुरली ही कर सकते हैं। साउथ की ज्यादातर फिल्मों में बहुत से ट्विस्ट और टर्न डाले जाते हैं, पर वही एक सीधी कहानी को जबरदस्त तरीके से पेश करके एक्टिंग करना, वो शायद श्रीमुरली जैसा टैलेंटेड एक्टर ही कर सकता है। प्रकाश राज ने भी अपने रोल को अच्छे से निभाया है।
एक्शन सीन
जिस तरह के साउथ फिल्मों में एक्शन होते हैं, कुछ उसी तरह से इसमें भी एक्शन सीन देखने को मिलते हैं। ट्रेन वाला और कंटेनर वाला फाइट सीक्वेंस काफी अच्छे हैं। इन सीन को देखकर आपका अंदर से सीटी मारने का दिल कर सकता है। 2 घंटे 40 मिनट की इस फिल्म में आप कहीं भी बोर नहीं होंगे।
फाइनल वर्डिक्ट
म्यूजिक, सिनेमटोग्राफी, बीजीएम सब कुछ अच्छा है। इंटरवल से पहले वाला एक सीन आपको रोमांचित कर सकता है। फिल्म की शुरुआत में जब हीरो और विलेन के किरदार को बिल्डअप किया जाता है, उसे देखकर आप एक्साइटेड हो जाते हैं कि आपको आगे क्या देखने को मिलेगा।
ऐसा नहीं है कि बस मारधाड़ ही देखने को मिलेगा, फिल्म में आपको इमोशन भी देखने को मिलेगा। ये फिल्म आपके टाइम को डिजर्व करती है। पता नहीं क्यों अभी इसे हिंदी में रिलीज नहीं किया गया। अभी आप इस फिल्म को सबटाइटल के साथ देख सकते हैं।
अगर आप इसके हिंदी में रिलीज होने की राह देख रहे हैं, तब आपको थोड़ा और इंतजार करना होगा, क्योंकि कांतारा फिल्म को भी 15 दिन बाद ही रिलीज किया गया था।
हमारी तरफ से इस फिल्म को 5 में से 3 स्टार दिए जाते हैं।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Time Cut Netflix Review: क्या ये टाइम ट्रेवल का रहस्य आपके होश उड़ा सकता है ?


