अगर आपको डॉक्यूमेंट्री फिल्में देखना पसंद है, तो आपके लिए एक और नई फिल्म आ चुकी है, जिसका नाम ‘बैक टू ब्लैक’ (Back to Black) है।
फिल्म की लंबाई तकरीबन 2 घंटे 2 मिनट की है, जिसके जॉनर की बात करें तो यह एक म्यूजिकल बायोग्राफिकल ड्रामा है। मूवी के डायरेक्शन की बात करें तो इसे ‘सैम टेलर-जॉनसन’ (Sam Taylor-Johnson) ने डायरेक्ट किया है, साथ ही ‘मैट ग्रीनहाल्घ’ (Matt Greenhalgh) ने इसका लेखन किया है। फिल्म में मारिसा अबेला, एडी मार्सन और जैक ओ’कोनेल ने काम किया है। फिल्म की IMDb रेटिंग भी काफी अच्छी है, जो कि 6.4 है।
स्टोरी
फिल्म की स्टोरी की बात करें तो यह एक बायोग्राफिकल ड्रामा है, जिसमें एक गायिका ‘एमी वाइनहाउस’ के जीवन को दर्शाया गया है। एमी (मारिसा अबेला) का किरदार मारिसा अबेला ने निभाया है। फिल्म की स्टोरी कुछ इस तरह से है, जिसमें एक लड़की जो कि बहुत बड़ी सिंगर बनना चाहती है।
ताकि उसके मरने के बाद भी उसके गाए हुए गानों से उसे याद किया जाए। एमी के सिंगर बनने के इस सफर में काफी ज्यादा उतार-चढ़ाव आते हैं, जहां कहीं पर तो वह बहुत बहादुरी से सामना करती है, तो वहीं दूसरी तरफ कभी-कभी टूटती हुई भी नजर आती है। वह हर कोशिश करती है, जिससे वो अच्छी सिंगर बन सके।
साथ ही फिल्म में एमी के दोस्त भी होते हैं, जो उसकी सहायता करते हैं, पर जैसा कि आप जानते हैं, दुनिया में कोई भी चीज बहुत आसानी से नहीं मिलती, वैसा ही कुछ एमी के साथ होता है, और उसे सिंगर बनने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
एमी ने सिंगर बनने के लिए क्या कुछ किया, और किन-किन परेशानियों का सामना किया, और किस तरह से उसने यह मुकाम हासिल किया, यह देखने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी। क्योंकि फिल्म एक बायोग्राफिकल ड्रामा के रूप में है, जिसके कारण इसकी स्टोरी को ज्यादा बढ़ा-चढ़ाकर नहीं दिखाया गया है, पर फिर भी यह फिल्म देखने में आपको इंटरेस्टिंग लगेगी।
फिल्म की खामियां
फिल्म की पहली कमी यह है कि यह एक बायोग्राफिकल ड्रामा है, जिसके कारण एक सीधी-सादी सी स्टोरी दिखाई गई है, जिसमें किसी भी तरह का मिर्च-मसाला नहीं दिखाया गया, जिससे यह ज्यादातर दर्शकों को बोर कर सकती है। वहीं दूसरी तरफ, एमी से लोग ज्यादा कनेक्ट होते नहीं नजर आते, अब इसकी असल वजह क्या है, यह तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा।
फिल्म की अच्छाइयां
फिल्म एक बायोग्राफिकल ड्रामा होने के बावजूद भी इसमें फिल्म के मेकर्स की मेहनत साफ नजर आ रही है। वहीं मारिसा का अभिनय काफी काबिल-ए-तारीफ है। फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक काफी स्लो है, लेकिन क्योंकि यह बायोग्राफिकल ड्रामा है, इसके हिसाब से यह बिल्कुल सूटेबल बैठता है। फिल्म की लोकेशन काफी ब्राइट और ब्यूटीफुल दिखाई देती हैं। वहीं बात करें अगर इसके कैमरा एंगल्स की, तो उनका ज्यादा काम इस फिल्म में नहीं दिखाई देता।
फाइनल वर्डिक्ट
ओवरऑल फिल्म ठीक-ठाक है। अगर आप बायोग्राफिकल ड्रामा फिल्में देखना पसंद करते हैं, तो आप इसे एक बार जरूर देख सकते हैं। पर वहीं अगर आपको एक्शन, सस्पेंस या थ्रिलर मूवीज के शौकीन हैं, तो यह फिल्म आपके लिए नहीं है।
साथ ही जो लोग सिंगिंग के शौकीन हैं या फिर अच्छे सिंगर बनना चाहते हैं, तो यह फिल्म उन्हें काफी प्रेरणा देगी। अगर आप अपनी फैमिली के साथ इस फिल्म को देखने जाने वाले हैं, तो ऐसी गलती न करें, क्योंकि यह फिल्म पारिवारिक नहीं है। इसमें कुछ न्यूडिटी दिखाई गई है, कहीं-कहीं पर किसिंग सीन भी हैं।
हमारी तरफ से इस फिल्म को दिए जाते हैं 2.5/5 ⭐।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Doubt KDrama Hindi Review: रोमांस से हट कर थ्रीलिंग के ड्रामा, नए एक्सपीरियंस के लिए मस्ट वॉच शो