Doubt K Drama Hindi Review : रोमांस से हट कर थ्रीलिंग के ड्रामा, नए एक्सपीरियंस के लिए मस्ट वॉच शो

Doubt K Drama Hindi Review

Doubt K Drama Hindi Review:नेटफ्लिक्स के प्लेटफार्म पर एक कोरियन थ्रिलर से भरा हुआ साइकोलॉजिकल शो रिलीज किया गया है जिसका पहला एपिसोड 11 अक्टूबर 2024 को रिलीज हुआ था

जिसके टोटल 10 एपिसोड हैं और अब सारे एपिसोड रिलीज हो चुके हैं। इस शो को 8 स्टार की रेटिंग मिली है और दर्शकों ने इसे खूब पसंद किया है।

अभी तक आपको कोरियन ड्रामा में रोमांटिक लव स्टोरी देखने को मिली थी लेकिन इस बार एक्शन और थ्रिलर पसंद करने वालों के लिए एक बेहतरीन शो नेटफ्लिक्स के प्लेटफार्म पर रिलीज हुआ है जिसमें आपको साइकोलॉजिकल एक्शन और थ्रीलर से भरी हुई कहानी देखने को मिलेगी।

इसका पहला एपिसोड 11 अक्टूबर को रिलीज किया गया था और लास्ट 15 नवंबर 2024 को रिलीज़ कर दिया गया है। इनके एपिसोड वीकली बेसिस पर हर हफ्ते,सैटरडे और फ्राइडे को रिलीज किए जाते थे। इस शो की कहानी आपको इस सीजन में ही पूरी होती दिखाई गई है।

आपको इसके सीजन 2 का इंतजार नहीं करना होगा।लेकिन शो के साथ आपको एक प्रॉब्लम फेस करनी पड़ेगी, यह शो अभी हिंदी में डब नहीं किया गया है, जिसे देखने के लिए आपको सबटाइटल का यूज़ करना होगा।
आईए जानते हैं इस साइकोलॉजिकल थ्रिलर और सस्पेंस से भरे शो की कहानी के बारे में।

Doubt K drama story –

बात करें अगर इस के ड्रामा की स्टोरी की तो इसमें आपको एक ऐसे पुलिस ऑफिसर की कहानी देखने को मिलेगी जिसका काम हो रहे क्राइम्स, मर्डर, फ्रॉड को रोकना है।

फ़िल्म की कहानी जिस मेन करैक्टर पर बनाई गई है उसकी एक बेटी आपको इस ड्रामा में देखने को मिलेगी जिसके साथ एक हादसा हो जाता है और वो एक मर्डर केस में फंस जाती है।

अब यहीं से कहानी में आपको नए नए मोड़ देखने को मिलेंगे ज़ब हर एक करैक्टर पर आपको “डाउट” जाता नज़र आएगा।

आगे क्या होगा क्या वास्तव में इस लड़की ने ये मर्डर किया हुआ है या फिर आस पास मौजूद लोगों में से कोई इस कांड के लिए ज़िम्मेदार है ये सब जानने के लिए और इस मिस्ट्री को सुलझाने के लिए आपको इस कोरियन ड्रामा को देखना होगा।

क्यों देखना चाहिए ये शो?

अगर आप साइकोलॉजिकल थ्रिलर और सस्पेंस से भरी मिस्ट्री को सुलझाने में इंटरेस्ट रखते हैं तो ये शो आपको बहुत मज़ा देने वाला है।शुरू से लेकर आखिर तक ये कहानी आपको बांध कर रखेगी और कहानी का रिप्रेजेन्टेशन इतना बेहतरीन है कि आप कुछ भी पहले से प्रेडिक्ट नहीं कर पाएंगे।

निष्कर्ष :

अगर आप, के ड्रामा के रोमांस और प्यार भरी कहानी से अलग थ्रीलर और सस्पेंस पसंद करने वालों की केटेगरी में आते है तो ये शो आपके लिए ही बना है।

अब तक आपने सिर्फ रोमांटिक के ड्रामा ही देखें है अब कोरियन ड्रामा की रेंज में साइकोलॉजिकल और थ्रीलर से भरी नई कहानी आगयी है जिसे आप एक बार ज़रूर एन्जॉय कर सकते है अच्छे एक्सपीरियंस के लिए।

8* की रेटिंग वाले इस शो को मेरी तरफ से 5 में से 4* दिए जाते है।

Rate this post

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment