Ayesha Kapoor Biography:सिर्फ दो फिल्में, बनाई बी टाउन से दूरी,खुद के बिजनेस से अब है 500 करोड़ की मालकिन

Ayesha Kapoor Biography

फिल्म इंडस्ट्री के शहनशाह, अमिताभ बच्चन के साथ फिल्मी दुनिया में एंट्री लेने वाली खूबसूरत अभिनेत्री जिन्होंने अपने पूरे करियर में सिर्फ 2 फेमस फिल्मों में ही काम किया है और उसके बाद बॉलीवुड से कहीं गायब सी हो गई है। फिल्मी दुनिया में बड़े-बड़े सपने लेकर आयी ये एक्ट्रेस भले ही बॉलीवुड में फिल्में नहीं कर रही है लेकिन आज करोड़ों की मालकिन है। आईए जानते हैं इस एक्ट्रेस के बारे में कौन है वह एक्ट्रेस किन-किन फिल्मों में काम किया है और आज क्या कर रही हैं जिसकी वजह से करोड़ों की मालकिन है।

वह एक्ट्रेस जो बॉलीवुड से दूर कमा रही है करोड़ो:

जिस एक्ट्रेस की हम बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं आयशा कपूर है जिन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट के अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की थी। 13 सितंबर 1994 को जन्मी आएशा कपूर 30 साल की हो चुकी हैं, जिन्होंने अपने फ़िल्मी सफ़र की शुरुआत अमिताभ बच्चन की मुख्य भूमिका वाली फिल्म “ब्लैक” से की थी।

यह फिल्म 2005 में रिलीज हुई थी। यह फैमिली ड्रामा फिल्म है जिसका रनिंग टाइम 2 घंटा 2 मिनट है। आईएमडीबी पर इस फिल्म को 8.1 स्टार की रेटिंग मिली है। संजय लीला भंसाली द्वारा डायरेक्टेड और प्रोड्यूस की गई यह फिल्म 2005 की आठवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी।

इस फिल्म में आयशा कपूर,अमिताभ बच्चन के साथ रानी मुखर्जी, शेर नाज़ पटेल, नंदना सेन, धरितिमान चटर्जी, शहनाज आनंद,सेलोम रॉय कपूर आदि कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी। आयशा ने इस फिल्म में रानी मुखर्जी के बचपन का रोल किया था जिसके लिए उन्हें काफी सराहना भी मिली थी।

इसके बाद आयशा कपूर ने 2009 में सिकंदर फिल्म की थी जिसमें वह मुख्य कलाकार के रूप में नजर आई थी।जो एक थ्रिलर मिस्ट्री फिल्म है। इस फिल्म में आर माधवन, नासिर खान,परज़ान दस्तूर, गुलजार खान खुर्शीद मीर, इरफान चौधरी जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे। पीयूष झा द्वारा निर्देशित यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी लेकिन उसके बाद से ही आयशा कपूर फिल्मी दुनिया से दूर हो गई।

किस बिजनेस से कमा रही है करोड़ों?

आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन यह आयशा कपूर के जीवन की सच्चाई है, बचपन से ही एक्टिंग की दुनिया में अपना करियर बनाने की शुरुआत करने वाली आयशा कपूर आज न्यूट्रिशियन हेल्थ कोच की तरह काम कर रही हैं। सोशल मीडिया के जरिए अपने फॉलोवर्स को हेल्थ से रिलेटेड गाइडलाइंस देती है।आई आई एन (IIN) नाम की न्यूयोर्क की एक हेल्थ गाइडेंस कंपनी से सर्टिफाइड हेल्थ कोच हैं जो अपने फॉलोवर्स को हेल्थ टिप्स देती हैं।

आयशा कपूर ने अपनी मां जैकलिन के साथ साल 2009 से एक्सेसरीज का अपना एक ब्रांड भी शुरू किया था जिसका नाम Ayesha Accessories है, ये ब्रांड आज लोगों की पहली पसंद बना हुआ है।दोनों माँ बेटी सक्सेसफुल बिज़नेसवीमेन हैं।जिससे दोनों मिलकर करोड़ो की कमाई कर रही है।

आयेशा कपूर मूवीज एंड शोज:

आयेशा कपूर ने 2005 में ब्लैक फिल्म में काम करके फिल्मी करियर की शुरुआत की थी जिसके बाद 2009 में सिकंदर फिल्म में काम किया। अपने फिल्मी करियर में सिर्फ दो ही फिल्में इन्होंने की है। कुछ टीवी शोज में ही काम किया है जो इस प्रकार है –
शेरदिल शेरगिल 2022-2023,ताज: डिवाइडेड बाय ब्लड 2023, मिसेज टीचर 2022, लव जुगाड़ 2022, बाबा रैंचो 2022।

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

लेटेस्ट आर्टिकल

Leave a Comment