Avengers Doomsday:अवेंजर्स का अगला पार्ट,एमसीयू का तहलका,शूटिंग,कास्ट

Avengers Doomsday cast and release date shooting

Avengers Doomsday cast and release date shooting:साल 2019 में आई ‘एवेंजर्स फ्रेंचाइज़ी’ की आखिरी फिल्म अवेंजर्स: एंडगेम थी। इसके पहले, दूसरे और तीसरे भाग से ज़्यादा, चौथे भाग ने सबसे ज़्यादा कमाई का रिकॉर्ड बनाया। साथ ही अवेंजर्स फिल्म एमसीयू (मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स) के अंतर्गत आती है।

जिस कारण इसे ‘एंथोनी रुसो’ और ‘जोए रुसो’ के द्वारा निर्देशित किया जाता है जोकि आपस में सगे भाई हैं। फिल्म का डिस्ट्रीब्यूशन ‘वॉल्ट डिज़नी स्टूडियो’ द्वारा किया जाता है, जोकि काफी स्ट्रॉन्ग है। इसी के चलते पिछले दिनों एक खबर निकलकर सामने आई थी जिसमें बताया जा रहा था कि जल्द ही अवेंजर्स फ्रेंचाइज़ी की अगली फिल्म “अवेंजर्स: डूम्स डे” आने वाली है जिसकी शूटिंग जल्दी शुरू कर दी जाएगी।

जिसके मुख्य किरदार में ‘टॉम हॉलैंड’ दिखाई देंगे जिन्हें आपने इससे पहले साल 2021 में आई फिल्म ‘स्पाइडर-मैन: नो वे होम’ में देखा था। पर आज एक काफी दुखद जानकारी मिल रही है, जोकि अवेंजर्स: डूम्स डे की शूटिंग डिले होने की है।

AVENGERS

PIC CREDIT IMDB

जिसे मार्च महीने से शुरू हो जाना था पर टॉम के बिज़ी शेड्यूल के कारण फिलहाल इसे थोड़ा आगे बढ़ा दिया गया है। जिसके चलते अब ‘अवेंजर्स: डूम्स’ डे की शूटिंग को अप्रैल माह से शुरू किया जाएगा।

अवेंजर्स: डूम्सडे कास्ट:
क्रिस इवन्स, टॉम हॉलैंड, रॉबर्ट डाउनी जूनियर, वेनेस्सा कर्बी, पेड्रो पास्कल, इमान वेल्लानी, क्रिस हेम्सवर्थ, जोसेफ क्विन, एंथनी मैकी, सेबेस्टियन स्टेन, मार्क रफ़ालो, पॉल रुड, बेनेडिक्ट वोंग, डेविड हार्बर और अन्य।

अवेंजर्स फ्रेंचाइज़ी की पिछली फिल्में:

1.द अवेंजर्स (2012):

साल 2012 में आई सुपरहीरो फिल्म ‘द अवेंजर्स’ जो कि अपनी फ्रेंचाइज़ी की पहली फिल्म थी। इसे बनाने में तकरीबन 225 मिलियन डॉलर की लागत आई थी। इस भारी-भरकम बजट वाली फिल्म ने दुनियाभर से 1.521 बिलियन डॉलर की कमाई की थी।

2.अवेंजर्स: एज ऑफ़ अल्ट्रॉन (2015):

साल 2015 में अवेंजर्स फ्रेंचाइज़ी की दूसरी फिल्म को 495 मिलियन डॉलर के हेवी बजट के साथ बनाया गया। इसने दुनिया भर में 1.405 बिलियन डॉलर की कमाई की थी, जो इसके पहले पार्ट की कमाई से मिलती-जुलती थी। जिस कारण अवेंजर्स के इस पार्ट को एवरेज का तमगा दिया गया।

3.अवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर (2018):

साल 2018 में आई फिल्म अवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर को बनाने में तकरीबन 400 मिलियन डॉलर की लागत आई थी। इसने रिलीज़ होने के कुछ ही दिनों के भीतर दुनिया भर में 2 बिलियन डॉलर से भी ज़्यादा की कमाई कर ली थी।

4.अवेंजर्स: एंडगेम (2019):

साल 2019 में आई अवेंजर्स फ्रेंचाइज़ी की लास्ट फिल्म को बनाने में टोटल 400 मिलियन डॉलर का खर्चा आया था। इसने चीन और इंडिया जैसे देशों में भी जमकर कमाई की थी। जिसके चलते अवेंजर्स: एंडगेम फिल्म ने दुनिया भर से टोटल 2.78 बिलियन डॉलर की कमाई की।

READ MORE

The White Lotus:अमीर घरानों के काले सच से रूबरू कराता दिलचस्प शो

Madharasi:शिवकार्तिकेयन संजय दत्त विद्युत जामवाल और एआर मुरुगादॉस की पहली फिल्म

Sajid Nadiadwala birthday:आगामी फिल्म सिकंदर से चर्चा मे रहने वाले साजिद नाडियाडवाला बड़ी बड़ी फिल्मो के रह चुके निर्माता

Rate this post

Author

  • movie reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment