Ajay Devgn की ये फिल्म आज से 15 साल पहले होती रिलीज तो 100% सुपर हिट होती

Auron Mein Kahan Dum Tha Review In Hindi

Auron Mein Kahan Dum Tha Review In Hindi:दोस्तों आजकल एक के बाद एक फिल्मे थिएटर्स पर रिलीज हो रही है लेकिन कोई भी फिल्म कुछ खास दर्शकों को आकर्षित नहीं कर पा रही है। उलझ के साथ ही अजय देवगन और तब्बू की औरों में कहाँ दम था फिल्म रिलीज हुई है जो एक रोमांटिक कहानी है।फिल्म में आपको थ्रीलिंग सीन्स भी देखने को मिलेंगे।

अच्छा खासा मिर्च मसाला भी आपको देखने को मिलेगा फिल्म में लेकिन बस एक गलती मेकर्स ने कर दी ये फिल्म इन्हें आज से लगभग 15 साल पहले रिलीज करनी चाहिए थी तब इस फिल्म के हिट होने की पूरी चान्सेस थी। फिल्म की थीम स्टोरी म्यूजिक कपल के बीच की केमिस्ट्री सब कुछ उस समय में पसंद किया जाने वाला दिखाया गया है।

Auron Mein Kahan Dum Tha Review In Hindi

एक लम्बी लव स्टोरी, सिम्पल से सीन को हद से जादा लम्बा खींचना आदि। आज के समय में लोग सोशल मीडिया के जमाने में दो चार मिनट की दोस्ती और प्यार से ही सेटिसफाइड हो जाते है उस समय में ऐसी इमोशनल सेक्रीफाइज़ भरी लव स्टोरी के लिए लोगों का टाइम निकाल कर थिएटर्स में पहुंचना एक बड़ी बात है।

टाइम के साथ साथ लोगों का प्यार करने का अंदाज़ भी बदल गया है अब लोग इस तरह की स्टोरी से खुद को रिलेट भी नहीं कर पाते है, और यही हुआ है इस फिल्म के साथ फिल्म को डायरेक्ट किया है नीरज पाण्डेय ने और इन्होंने ही इस फिल्म को लिखा भी है।

तीन सबसे बेस्ट चीज़ें जो इस फिल्म के लिए प्लस पॉइंट है –


1- बेबी और वेडनेसडे वाले नीरज पांडेय डायरेक्टर के निर्देशन में बनी फिल्म –


आपको बता दें इस फिल्म को नीरज पाण्डेय जैसे बेस्ट डायरेक्टर ने ही लिखा भी है और डायरेक्ट भी किया है। ये इंडस्ट्री के वो डायरेक्टर है जिन्होंने बेबी, वेडनेसडे और स्पेशल 26 जैसी मजबूत फिल्मे इंडस्ट्री को दी है। जिन्हें लोग आज भी बैठकर एक बार और उसी पहले वाले मज़े के साथ देख सकते है।लेकिन इस फिल्म में नीरज उस दमदार इफ़ेक्ट को नहीं डाल सके। फिल्म को देखने के बाद आपको कुछ कमी लगेगी।

Auron Mein Kahan Dum Tha Review In Hindi

2- अजय, तब्बू और जिमी सभी की एक्टिंग है कमाल की –


फिल्म में एक चीज जो आपको सबसे जादा इम्प्रेस करेगी वो है सभी एक्टर्स की एक्टिंग फिर चाहे कहानी जो भी चल रही हो।अजय देवगन की एक्टिंग की बात करें तो रोमांटिक फिल्मे जिनमें लवस्टोरी को दिखाना हो तो अजय बेस्ट एक्टर है इसमें भी आप इनकी एक्टिंग के मुरीद होने वाले है।इससे पहले तब्बू और अजय की जोड़ी ने कई हिट फिल्मे दी है लेकिन ये in दोनों की दसवीं फिल्म में कुछ खास दम नहीं लग रहा है।

3- दमदार डायलॉग और बेस्ट bgm –


फिल्म में सभी करैक्टर्स के लिए लिखे गए डायलॉग एक अलग ही लेवल के है।जिसे देख कर आपको लगेगा के हाँ ये कोई रियल स्टोरी चल रही है साथ ही गजब का बैकग्राउंड म्यूजिक जो इस फिल्म में सबसे जादा मजबूत है और फिल्म को देखने लायक बनाता है।

क्या है फिल्म की कहानी?


फिल्म की कहानी की शुरुआत एक लड़का और एक लड़की की बचपन की लवस्टोरी के साथ होती है जो बड़े होकर एक दूसरे के नहीं हो पाते क्यूंकि बड़े होते होते एक हीरो तो फंस जाता है एक मर्डर के केस में और हीरोइन घर वालों के दबाओ में आकर शादी करने पर मजबूर हो जाती है। आगे क्या होगा क्या हीरो को इंसाफ मिलेगा और दोनों का मिलना होगा ये आप फिल्म देख कर ही जान पाएंगे।

आगे हम बात करेंगे फिल्म के कुछ नेगेटिव पॉइंट्स के बारे में जो गलतियां मेकर्स ने की है जैसे फिल्म के फर्स्ट हाफ को हद से जादा बोरिंग बनाना सीन्स को हदसे जादा लम्बा खींचना लवस्टोरी को बचपन के प्यार के साथ जोड़कर दिखाना जो अब की ऑडीयंस को बिलकुल भी नहीं भा रहा है।

इस फिल्म को देख कर ऐसा लगता है नीरज और अजय दोनों ही कलाकारों के लिए ये फिल्म बनी ही नहीं है क्यूंकि दोनों ने अपने करियर में हमे बेस्ट फिल्मे दी है।यहीं वजह है की फिल्म बिलकुल अंडररेटेड है और थिएटर्स में भीड़ की कमी है।

READ MORE

Oh My Ghost Clients Episode 3 Release Date: लॉ और सुपरनैचुरल पावर के बीच की खट्टी मीठी तकरार

Housefull 5 Climax A-B : हाउसफुल 5 में होंगी, दो एंडिंग।

R.Madhavan birthday 2025: 55वे जन्मदिन पर देखे आर माधवन की यह जबरदस्त फिल्में

ये रहे डोरेमोन के वॉयस आर्टिस्ट,Who is the voice artist of Doraemon in hindi?

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts