नंदमूरी कल्याण राम और विजयशांति अभिनीत फिल्म अर्जुन सन ऑफ व्यजयंती 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी।एन.टी.आर. आर्ट्स और अशोका क्रिएशन्स के बैनर तले बनी इस फिल्म के मुख्य कलाकारों में नंदमूरी कल्याण राम, विजयशांति, सई मांजरेकर, सोहेल खान, श्रीकांत, बबलू पृथ्वीराज और आर. सरतकुमार शामिल हैं।
44 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल न कर सकी। फिलहाल यह हिंदी को छोड़कर अन्य सभी भाषाओं में प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।प्रदीप चिलुकुरी की यह तेलुगु भाषा की एक्शन ड्रामा थ्रिलर का हिंदी दर्शकों को हिंदी डबिंग का बेसब्री से इंतज़ार है।आइए जानते हैं कि कब तक रिलीज़ हो सकती है अर्जुन सन ऑफ व्यजयंती हिंदी डब्ड में।
अर्जुन सन ऑफ व्यजयंती हिंदी डबिंग
अर्जुन सन ऑफ व्यजयंती की हिंदी डबिंग वर्जन की इस समय हिंदी पट्टी में काफी डिमांड देखने को मिल रही है।बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल न कर पाने के बावजूद हिंदी दर्शक इसे देखने के इच्छुक हैं जिसकी एक वजह फिल्म में सलमान खान के भाई सोहेल खान का होना है। जिन लोगों ने सोहेल खान के इस फिल्म में फाइट सीक्वेंस देखे हैं उनकी दिलचस्पी अब और बढ़ चुकी है इसको देखने की।सोहेल खान का शानदार एक्शन सीक्वेंस देखने के बाद तो ऐसा ही लग रहा है कि फिल्म अच्छी होगी। आइए जानते हैं इसकी हिंदी डबिंग की अभी तक क्या अपडेट निकलकर आई है।
मैंगो मास मीडिया के द्वारा की गई हिंदी डबिंग
अर्जुन सन ऑफ व्यजयंती फिल्म की हिंदी डबिंग का काम पूरा कर लिया गया है। इसकी हिंदी डबिंग मैंगो मास मीडिया के द्वारा करवाई गई है। हालांकि मैंगो मास मीडिया की डबिंग ए-ग्रेड की नहीं होती कभी तो इनके द्वारा की गई डबिंग एवरेज होती है तो कभी बिल्कुल बेकार। हम तो यही आशा करते हैं कि अर्जुन सन ऑफ व्यजयंती की हिंदी डबिंग अच्छी हो ताकि हमारी हिंदी ऑडियंस, जो कई महीनों से इसका इंतज़ार कर रही थी उन्हें यह पसंद आए। अभी इस बात की पुष्टि नहीं है कि इसे सीधे प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ किया जाएगा या फिर टीवी प्रीमियर होगा।
READ MORE







