मेरे हस्बैंड की बीवी’ फिल्म ने सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद अब ओटीटी पर आने की तैयारी कर ली है।
इस फिल्म को अगर आप देखने से चूक गए है तो घर बैठे इस फिल्म का मजा ले सकते है।राकुल प्रीत ,अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर स्टारर ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है।अगर आप भी इसको ओटीटी पर देखने का सोच रहे है तो यहां जाने कब मिलेगी ओटीटी पर।
कब और कहां देखे:
मेरे हसबैंड की बीवी 21 फरवरी 2025 को थियेटर्स में रिलीज हुई थी पर थिएटर्स में दर्शक इस फिल्म को देखने के लिए बहुत कम संख्या में पहुंचे और दर्शकों से इस फिल्म को मिली जुली प्रतिक्रियाएं मिली हालांकि बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म फ्लॉप हुई।
और अब बाकी फिल्मों की तरह यह फिल्म भी ओटीटी पर आने के लिए पूरी तरह से तैयार है इस फिल्म के ओटीटी राइट्स जिओ हॉटस्टार ने लिए हैं। बात करें इस फिल्म की रिलीज डेट की तो यह 18 अप्रैल 2025 को स्ट्रीम की जाएगी जिसे आप घर बैठे आराम से देख सकते हैं।
कहानी में प्यार ,रोमांस और सियापा:
फिल्म की कहानी लव ट्राएंगल पर आधारित है जिसमें अंकुर(अर्जुन कपूर) दिल्ली में रहने वाला लड़के की जिंदगी दिखाई गई है जिसकी एक्स वाइफ प्रभलीन(भूमि पेडनेकर) फिर से उसकी जिंदगी में वापस आ गई है पर प्रभाली को एक गंभीर बीमारी हो गई है और वह पिछले कुछ सालों की बाते भूल गई है।
वही अंकुर जिंदगी में आगे बढ़ चुका है और उसकी एक मंगेतर अंतरा(रकुल प्रीत सिंह) है। आगे इस लव ट्राएंगल में बहुत सारा प्यार ,इमोशंस और सियापे देखने को मिलेंगे।
कैसा रहा फिल्म का प्रदर्शन:
मुदस्सर अजीज द्वारा निर्देशित ‘मेरे हस्बैंड की बीवी’ फिल्म की कहानी अच्छी होने के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा। और अब मेकर्स ने इसे ओटीटी पर रिलीज करने का फैसला किया है।फिल्म में हल्की फुल्की कॉमेडी और रोमांस दिखाया गया है।
रिलीज के पहले दिन फिल्म ने 4.23 करोड़ का कलेक्शन किया पर उसी दौरान विक्की कौशल की छावा सिनेमाघरों में छाई हुई थी जिस वजह से फिल्म कुछ खास कमाई नहीं कर पाई।मुदस्सर अज़ीज़ ने कहा कि मैने यह फिल्म दर्शकों के मनोरंजन के लिए बनाई थी और उसमें मै कामयाब रहा।अब अगर आप इस फिल्म को देखना चाहते है तो 18 अप्रैल 2025 से घर बैठे फिल्म के मज़े ले सकते है।
READ MORE
खुशी कपूर ने अपने बॉयफ्रेंड वेदांग रहना के साथ रिश्ते को लेकर दिए इशारे
31.5 अरब के हीरो की चोरी क्या होगी कामयाब जानने के लिए देखे नेटफ्लिक्स का The Diamond Heist
क्या केसरी चैप्टर 2 एक असली कहानी है?