अर्जुन,रकुल और भूमि की फिल्म मेरे हसबैंड की बीवी अब देखे घर बैठे ओटीटी पर

अर्जुन,रकुल और भूमि की फिल्म मेरे हसबैंड की बीवी अब देखे घर बैठे ओटीटी पर

मेरे हस्बैंड की बीवी’ फिल्म ने सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद अब ओटीटी पर आने की तैयारी कर ली है।

इस फिल्म को अगर आप देखने से चूक गए है तो घर बैठे इस फिल्म का मजा ले सकते है।राकुल प्रीत ,अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर स्टारर ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है।अगर आप भी इसको ओटीटी पर देखने का सोच रहे है तो यहां जाने कब मिलेगी ओटीटी पर।

कब और कहां देखे:

मेरे हसबैंड की बीवी 21 फरवरी 2025 को थियेटर्स में रिलीज हुई थी पर थिएटर्स में दर्शक इस फिल्म को देखने के लिए बहुत कम संख्या में पहुंचे और दर्शकों से इस फिल्म को मिली जुली प्रतिक्रियाएं मिली हालांकि बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म फ्लॉप हुई।

और अब बाकी फिल्मों की तरह यह फिल्म भी ओटीटी पर आने के लिए पूरी तरह से तैयार है इस फिल्म के ओटीटी राइट्स जिओ हॉटस्टार ने लिए हैं। बात करें इस फिल्म की रिलीज डेट की तो यह 18 अप्रैल 2025 को स्ट्रीम की जाएगी जिसे आप घर बैठे आराम से देख सकते हैं।

कहानी में प्यार ,रोमांस और सियापा:

फिल्म की कहानी लव ट्राएंगल पर आधारित है जिसमें अंकुर(अर्जुन कपूर) दिल्ली में रहने वाला लड़के की जिंदगी दिखाई गई है जिसकी एक्स वाइफ प्रभलीन(भूमि पेडनेकर) फिर से उसकी जिंदगी में वापस आ गई है पर प्रभाली को एक गंभीर बीमारी हो गई है और वह पिछले कुछ सालों की बाते भूल गई है।

वही अंकुर जिंदगी में आगे बढ़ चुका है और उसकी एक मंगेतर अंतरा(रकुल प्रीत सिंह) है। आगे इस लव ट्राएंगल में बहुत सारा प्यार ,इमोशंस और सियापे देखने को मिलेंगे।

कैसा रहा फिल्म का प्रदर्शन:

मुदस्सर अजीज द्वारा निर्देशित ‘मेरे हस्बैंड की बीवी’ फिल्म की कहानी अच्छी होने के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा। और अब मेकर्स ने इसे ओटीटी पर रिलीज करने का फैसला किया है।फिल्म में हल्की फुल्की कॉमेडी और रोमांस दिखाया गया है।

रिलीज के पहले दिन फिल्म ने 4.23 करोड़ का कलेक्शन किया पर उसी दौरान विक्की कौशल की छावा सिनेमाघरों में छाई हुई थी जिस वजह से फिल्म कुछ खास कमाई नहीं कर पाई।मुदस्सर अज़ीज़ ने कहा कि मैने यह फिल्म दर्शकों के मनोरंजन के लिए बनाई थी और उसमें मै कामयाब रहा।अब अगर आप इस फिल्म को देखना चाहते है तो 18 अप्रैल 2025 से घर बैठे फिल्म के मज़े ले सकते है।

READ MORE

खुशी कपूर ने अपने बॉयफ्रेंड वेदांग रहना के साथ रिश्ते को लेकर दिए इशारे

31.5 अरब के हीरो की चोरी क्या होगी कामयाब जानने के लिए देखे नेटफ्लिक्स का The Diamond Heist

क्या केसरी चैप्टर 2 एक असली कहानी है?

अक्षय कुमार ने इस तरह सलमान से निभाई दोस्ती।

Rate this post

Authors

  • Amir Khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
  • Anam

    हैलो दोस्तों,मेरा नाम Anam है मै एक प्रोफेशनल बॉलीवुड न्यूज़ ब्लॉगर हूँ मैंने अपनी कार्यशैली बॉलीवुड के लिए ही समर्पित कर दी है मुझे बॉलीवुड से बहुत प्रेम है मुझे फिल्मे देखना काफी अच्छा लगता है और मै अधिकतर यही कोशिश करती हूँ के फिल्मो को फस्ट डे फ़स्ट शो ही देखूँ मुझे बॉलीवुड से सम्बंधित खबर अपने पाठको तक पहुँचाना बहुत पसंद है। मेरा यही प्रयास रहता है की सबसे पहले बॉलीवुड की कोई भी छोटी से छोटी खबर को आप तक पहुँचाना"धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now