एक मलयालम फिल्म, जिसकी शुरुआती रिलीज 8 फरवरी 2022 को हुई थी, अब हिंदी डब में रिलीज कर दी गई है, जिसे आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। फिल्म की कहानी कॉमेडी-ड्रामा पर आधारित है।
यह आपको अच्छा-खासा मनोरंजन प्रदान करने वाली है। फिल्म के डायरेक्टर हैं अखिल अनिलकुमार और म्यूजिक दिया है रजत प्रकाश ने। फिल्म की कहानी आपको बहुत पसंद आएगी, जिसमें मुख्य किरदार में आपको ऐश्वर्या लक्ष्मी नजर आएंगी, जिन्होंने शानदार अभिनय किया है।
फिल्म की कहानी
इस मलयालम फिल्म की कहानी अर्चना (ऐश्वर्या) से शुरू होती है, जो एक स्कूल टीचर है। अर्चना नाम की इस मुख्य किरदार की उम्र 28+ हो चुकी है और अब तक लगातार 31 रिश्तों के प्रस्ताव उनके लिए आ चुके हैं, लेकिन किसी न किसी वजह से एक भी रिश्ता शादी तक नहीं पहुंच पाता है।
कहानी की शुरुआत में आपको एक ब्रोकर दिखाया जाएगा, जो रिश्ते करवाता है और अर्चना के लिए भी कई रिश्तों का प्रस्ताव लाता है, पर हर रिश्ता किसी न किसी वजह से टूट जाता है। कहानी बहुत ही रोचक तरीके से आगे बढ़ती है, जिसमें आप अर्चना के किरदार से पूरी तरह से जुड़ जाएंगे। जिस तरह अर्चना के कई रिश्ते टूटते हैं, उसकी वजह से वह खुद भी अंदर से टूट जाती है और आर्थिक रूप से भी परेशानियों का सामना करने लगती है।
अर्चना के 31 रिश्तों के टूटने के बाद एक विदेशी लड़के के साथ रिश्ता तय हो जाता है, जिसकी वजह से घर में बहुत ही खुशी का माहौल बन जाता है, लेकिन शादी के एक दिन पहले जो कुछ होता है, उससे अर्चना पूरी तरह से टूट जाती है।
क्योंकि अब उसकी सारी बचत भी शादी की तैयारियों में खत्म हो चुकी है और शादी से जुड़ी सच्चाई जानने पर परिवार को सदमा लगने का डर भी अर्चना को ही सहना पड़ता है। इस वजह से अर्चना सब कुछ अकेले ही झेलती है।
आगे क्या होगा, क्या अर्चना का परिवार यह सब झेल पाएगा और अर्चना का शादी का सपना पूरा होगा या नहीं, यह सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा।
कैसी है हिंदी डब?
फिल्म की कहानी जितनी अच्छी है, उतनी ही अच्छी इसकी हिंदी डब भी की गई है। जिस तरह से अर्चना के किरदार को प्रस्तुत किया गया है, आप पूरी तरह से उस किरदार से जुड़ जाएंगे। हमारे समाज में शादी के लिए अच्छे रिश्तों से संबंधित जिस तरह की परेशानियों का सामना ज्यादातर लड़कियों को करना पड़ता है, ठीक वही कहानी आपको इस फिल्म में देखने को मिलेगी, जिसकी वजह से फिल्म की कहानी भावनात्मक रूप से प्रभावित करती है।
निष्कर्ष
अगर आप एक अच्छी कहानी देखना चाहते हैं, जिसमें आपको समाज की सच्चाई से रूबरू कराया जाए, तो आप इस फिल्म को देख सकते हैं। अर्चना के 30 रिश्ते, जो अब तक रिजेक्ट हुए हैं, उनकी छोटी-छोटी कहानियां दिखाई जाएंगी और उसके बाद 31वां रिश्ता, जो शादी के बंधन में बंधने वाला होता है, उसे विस्तार से दिखाया गया है। अर्चना से आप गहराई से जुड़ जाएंगे इस फिल्म को देखकर। फिल्म की IMDB रेटिंग है 5.6 और मेरी तरफ से इस फिल्म को दिए जाते हैं 5 में से 3।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Goreyan Naal Lagdi Zameen Jatt Di Review: खराब प्रमोशन बना फ्लॉप होने का कारण