Archana 31Not Out Hindi Dubb Review:एक मलयालम फिल्म जिसकी इनीशियल रिलीज 8 फ़रवरी 2022 को हुई थी अब ये फिल्म हिंदी डब में रिलीज कर दी गयी है जिसे आप प्राइम वीडियो पर एन्जॉय कर सकते है।फिल्म की कहानी कॉमेडी ड्रामा पर बेस्ड है।
जो आपको अच्छा खासा एंटरटेन करने वाली है।फिल्म के डायरेक्टर है अखिल अनिलकुमार और म्यूजिक दिया है रजत प्रकाश माथन ने।फिल्म की कहानी आपको बहुत ज्यादा पसंद आने वाली है जिसमें मुख्य कलाकार के किरदार में आपको ऐश्वर्या लक्ष्मी नजर आएंगी जिन्होंने बेस्ट एक्टिंग दी है।
फिल्म की कहानी –
इस मलयालम फिल्म की कहानी अर्चना (ऐश्वर्या) से शुरू होती है जो एक स्कूल टीचर है। अर्चना नाम की इस मेन करैक्टर की ऐज 28+ हो गयी है और अभी तक लगातार 31 रिश्तों के प्रस्ताव इनके लिए आ चुके है लेकिन एक भी रिश्ता शादी तक नहीं पहुंच पाता है किसी न किसी वजह से सारे रिश्ते टूट जाते है।
कहानी की शुरुआत में आपको एक ब्रोकर दिखाया जायेगा जो रिश्ते करवाता है और अर्चना के लिए भी कई रिश्तों का प्रस्ताव देता है पर हर रिश्ता किसी न किसी वजह से टूट जाता है। कहानी बहुत ही इंट्रेस्टिंग वे के साथ आगे बढ़ती है जिसमें आप अर्चना के करैक्टर से पूरी तरह से कनेक्ट हो जायेंगे। जिस तरह अर्चना के कई रिश्ते टूटते है जिसकी वजह से खुद अर्चना भी अंदर से टूट जाती है साथ ही फाइनेंसियली भी सफर करने लगती है।
अर्चना के 31 रिश्तों के टूटने के बाद एक विदेशी लडके के साथ रिश्ता तय हो जाता है जिसकी वजह से घर में बहुत ही हसीं खुशी का माहौल बन जाता है लेकिन शादी के एक दिन पहले जो कुछ होता है उससे अर्चना पूरी तरह से टूट जाती है।
क्यूंकि अब उसकी सारी सेविंग्स भी खत्म हो गयी है शादी की तैयारीयों में और शादी से जुड़ी सच्चाई जानने पर घर वालों को सदमा लगने का भी डर अर्चना को ही झेलना पड़ता है और इस वजह से अर्चना सब कुछ अकेले ही फेस करती है।
आगे क्या होगा, क्या अर्चना का परिवार ये सब झेल पायेगा और अर्चना का शादी का सपना पूरा होगा या नहीं ये सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा।
कैसी है हिंदी डब?
फिल्म की कहानी जितनी अच्छी है उतनी ही अच्छी इस फिल्म की हिंदी डब भी की गयी है।जिस तरह से अर्चना के करैक्टर को रिप्रेजेंट किया गया है आप पूरी तरह से उस करैक्टर से कनेक्ट हो जायेंगे। हमारे समाज में शादी के लिए अच्छे रिश्ते से रिलेटेड जिस तरह की परेशानियों का सामना ज्यादातर लड़कियों को करना पड़ता है ठीक वो ही कहानी आपको इस फिल्म में देखने को मिलेगी, जिसकी वजह से फिल्म की कहानी इमोशनली अटैक करती है।
निष्कर्ष :
अगर आप एक अच्छी कहानी देखना चाहते है जिसमें आपको समाज की सच्चाई से रूबरू कराया जाये,तो आप इस फिल्म को देख सकते है। अर्चना के 30 रिश्ते जो अभी तक रिजेक्ट होते है उनकी शॉर्ट स्टोरीज दिखाई जाएंगी और उसके बाद 31 वां रिश्ता जो शादी के बंधन में बंधने वाला होता है, डिटेल में दिखाया गया है। अर्चना से आप डीपली कनेक्ट हो जायेंगे इस फिल्म को देख कर।फिल्म की IMDB रेटिंग है 5.6* और मेरी तरफ से इस फिल्म को दिये जाते है 5 में से 3*।
READ MORE