Archana 31Not Out:30 रिश्ते रिजेक्ट, क्या ये 31 वां रिश्ता होगा कामयाब,देखिये इस फिल्म में

Archana 31Not Out Hindi Dubb Review

Archana 31Not Out Hindi Dubb Review:एक मलयालम फिल्म जिसकी इनीशियल रिलीज 8 फ़रवरी 2022 को हुई थी अब ये फिल्म हिंदी डब में रिलीज कर दी गयी है जिसे आप प्राइम वीडियो पर एन्जॉय कर सकते है।फिल्म की कहानी कॉमेडी ड्रामा पर बेस्ड है।

जो आपको अच्छा खासा एंटरटेन करने वाली है।फिल्म के डायरेक्टर है अखिल अनिलकुमार और म्यूजिक दिया है रजत प्रकाश माथन ने।फिल्म की कहानी आपको बहुत ज्यादा पसंद आने वाली है जिसमें मुख्य कलाकार के किरदार में आपको ऐश्वर्या लक्ष्मी नजर आएंगी जिन्होंने बेस्ट एक्टिंग दी है।

फिल्म की कहानी –

इस मलयालम फिल्म की कहानी अर्चना (ऐश्वर्या) से शुरू होती है जो एक स्कूल टीचर है। अर्चना नाम की इस मेन करैक्टर की ऐज 28+ हो गयी है और अभी तक लगातार 31 रिश्तों के प्रस्ताव इनके लिए आ चुके है लेकिन एक भी रिश्ता शादी तक नहीं पहुंच पाता है किसी न किसी वजह से सारे रिश्ते टूट जाते है।


कहानी की शुरुआत में आपको एक ब्रोकर दिखाया जायेगा जो रिश्ते करवाता है और अर्चना के लिए भी कई रिश्तों का प्रस्ताव देता है पर हर रिश्ता किसी न किसी वजह से टूट जाता है। कहानी बहुत ही इंट्रेस्टिंग वे के साथ आगे बढ़ती है जिसमें आप अर्चना के करैक्टर से पूरी तरह से कनेक्ट हो जायेंगे। जिस तरह अर्चना के कई रिश्ते टूटते है जिसकी वजह से खुद अर्चना भी अंदर से टूट जाती है साथ ही फाइनेंसियली भी सफर करने लगती है।


अर्चना के 31 रिश्तों के टूटने के बाद एक विदेशी लडके के साथ रिश्ता तय हो जाता है जिसकी वजह से घर में बहुत ही हसीं खुशी का माहौल बन जाता है लेकिन शादी के एक दिन पहले जो कुछ होता है उससे अर्चना पूरी तरह से टूट जाती है।

क्यूंकि अब उसकी सारी सेविंग्स भी खत्म हो गयी है शादी की तैयारीयों में और शादी से जुड़ी सच्चाई जानने पर घर वालों को सदमा लगने का भी डर अर्चना को ही झेलना पड़ता है और इस वजह से अर्चना सब कुछ अकेले ही फेस करती है।

आगे क्या होगा, क्या अर्चना का परिवार ये सब झेल पायेगा और अर्चना का शादी का सपना पूरा होगा या नहीं ये सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा।

कैसी है हिंदी डब?

फिल्म की कहानी जितनी अच्छी है उतनी ही अच्छी इस फिल्म की हिंदी डब भी की गयी है।जिस तरह से अर्चना के करैक्टर को रिप्रेजेंट किया गया है आप पूरी तरह से उस करैक्टर से कनेक्ट हो जायेंगे। हमारे समाज में शादी के लिए अच्छे रिश्ते से रिलेटेड जिस तरह की परेशानियों का सामना ज्यादातर लड़कियों को करना पड़ता है ठीक वो ही कहानी आपको इस फिल्म में देखने को मिलेगी, जिसकी वजह से फिल्म की कहानी इमोशनली अटैक करती है।

निष्कर्ष :

अगर आप एक अच्छी कहानी देखना चाहते है जिसमें आपको समाज की सच्चाई से रूबरू कराया जाये,तो आप इस फिल्म को देख सकते है। अर्चना के 30 रिश्ते जो अभी तक रिजेक्ट होते है उनकी शॉर्ट स्टोरीज दिखाई जाएंगी और उसके बाद 31 वां रिश्ता जो शादी के बंधन में बंधने वाला होता है, डिटेल में दिखाया गया है। अर्चना से आप डीपली कनेक्ट हो जायेंगे इस फिल्म को देख कर।फिल्म की IMDB रेटिंग है 5.6* और मेरी तरफ से इस फिल्म को दिये जाते है 5 में से 3*।

READ MORE

सुनामी लेकर आरही है साऊथ की ये 5 फिल्मे

Rate this post

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment