Anjaam Pathiraa Review: छिपी हुई साइको किलर मलयालम फिल्म अब हिंदी में

Written by: Amir khan
Publish On: September 28, 2025 4:51 PM (IST)
Follow Us:
Anjaam Pathiraa Review Hindi

10 जनवरी 2020 को मलयालम फिल्म “अंजाम पथिरा” रिलीज़ हुई थी। मिधुन मैनुअल थॉमस के निर्देशन में बनी इस फिल्म में “कुंचाको बोबन” मुख्य कलाकार के रूप में नज़र आते हैं। “अंजाम पथिरा” 2020 की मलयालम सिनेमा की सबसे ज़्यादा पैसा कमाने वाली फिल्म थी। अब फाइनली इस फिल्म को काफी समय बाद “पुलिस स्टोरी” के नाम से हिंदी में डब करके रिलीज़ किया गया है।

कहानी

कहानी की बात करें तो यहाँ अनवर की कहानी देखने को मिलती है, जिसके किरदार में हमें कुंचाको बोबन देखने को मिलेंगे।यह एक क्राइम साइकोलॉजिस्ट है जो पुलिस के साथ मिलकर क्राइम को सॉल्व करने में मदद करता है। कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब पता लगता है कि सिटी में एक के बाद एक पुलिस वाले गायब हो रहे हैं। यह एक सीरियल किलर है जो सिर्फ पुलिस वालों को ही अपना निशाना बना रहा है।

अब साइको किलर सिर्फ पुलिस वालों के लिए ही ऐसा क्यों कर रहा है, यह सब पता लगाने के लिए आपको ये फिल्म देखनी होगी।फिल्म की लंबाई 2 घंटे 24 मिनट की है। यह ‘आहा’ OTT पर हिंदी डबिंग के साथ उपलब्ध करवा दी गई है। मेरी नज़र में तो यह एक शानदार फिल्म है।

पॉज़िटिव पॉइंट

फिल्म की कहानी बहुत दमदार है, वजह यह है कि फिल्म में दिखाया जाने वाला साइको किलर के मर्डर करने का जो मोटिव रहता है, वो काफी जानदार है।फिल्म के क्लाइमेक्स को बहुत अच्छे से लिखा गया है और उसी तरह से इसे प्रेजेंट भी किया गया। क्लाइमेक्स में एक बढ़िया ट्विस्ट भी देखने को मिलता है।
फिल्म का बीजीएम, सिनेमैटोग्राफी, सब कुछ परफेक्ट है।

नेगेटिव पॉइंट

फिल्म के पहले हिस्से का स्क्रीनप्ले स्लो है। लंबाई को थोड़ा कम किया जाता तो कंटेंट एक लेवल और ऊपर उठकर आता।कुंचाको बोबन यहाँ पर लीड रोल में नज़र आ रहे हैं,पर इनका प्रदर्शन यहाँ पर बहुत अच्छा दिखाई नहीं देता है। पूरी फिल्म में यह बहुत अच्छा एक्शन भी करते दिखाई नहीं देते।

निष्कर्ष

अगर आपने पहले भी क्राइम मिस्ट्री फिल्में देखी हैं और इस तरह की फिल्में देखना पसंद करते हैं, तो आप एक बार इसे देख सकते हैं। पूरी फिल्म में किसी भी तरह के एडल्ट या वल्गर सीन देखने को नहीं मिलते हैं। तो यह फिल्म आप अपनी पूरी फैमिली के साथ बैठकर इंजॉय कर सकते हैं।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Veera Dheera Sooran Part 2 Delay: चियान विक्रम की फिल्म पर कानूनी विवाद”

Author

  • amir khan

    I'm Aamir Khan, a writer for FilmyDrip and a total cinema fanatic. I absolutely love the glitz of Bollywood, the stories behind the films, and the magic of the stars. In my articles, I bring you the latest movie reviews, entertainment news, and fun in-depth analysis. Whether it's a blockbuster hit or the journey of rising stars, I always strive to make every piece engaging and authentic. At FilmyDrip, my goal is to keep fellow cinema lovers connected to the world of entertainment. Read my articles and join the exciting ride through Bollywood!

    View all posts

Also Read