Veera dheera sooran part 2 Delay:चियान विक्रम की फिल्म पर कानूनी विवाद”

Veera dheera sooran part 2 Delay

Veera dheera sooran:साल 2005 में मल्टीपल पर्सनैलिटी डिसऑर्डर जैसे कॉन्सेप्ट पर बनी तमिल फिल्म “अपरिचित” के मुख्य किरदार में नजर आए कलाकार “चियान विक्रम“,को दर्शकों के बीच काफी पसंद किया गया था। और इसी फिल्म से उन्होंने तमिल के साथ साथ पूरे हिंदुस्तान में भी अपनी खास पहचान बनाई।

वैसे तो इन्होंने उसके बाद बहुत सारी फिल्मों में काम किया। पर उनकी हालही में आने वाली फिल्म “वीरा धीरा सूरन पार्ट 2” को 27 मार्च 2025 को रिलीज किया जाना था। लेकिन अब फिलहाल इसे डिले कर दिया गया है।

जिसका कारण OTT और सैटेलाइट से जुड़े हुए कुछ कानूनी विवाद हैं,जिसके चलते दिल्ली हाई कोर्ट ने फिल्म के रिलीज पर फिलहाल रोक लगा दी है। और इसके पहले दिन के शोज को रद्द कर दिया है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।

क्या है कानूनी विवाद:

वीरा धीरा सूरन पार्ट 2 को डिले करने का मुख्य कानूनी विवाद है HR पिक्चर्स के निर्माता और B4U एंटरटेनमेंट के बीच में। B4U जिन्होंने इस फिल्म के सैटेलाइट राइट्स खरीदे थे,लेकिन उन्होंने अब यह बात साफ की है कि उन्हें OTT अधिकारों की बिक्री में अब तक पूरी तरह से शामिल नहीं किया गया है।

जिसके चलते उन्होंने फटाफट कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और अब फिल्म के निर्माता रिया शिबू दिल्ली में कानूनी मसले को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं। साथ ही फिल्म के कई सारे अमेरिकी प्रीमियर शोज को भी रद्द कर दिया गया।

दर्शकों के बीच फिल्म का एक्साइटमेंट:

वीरा धीरा सूरन पार्ट 2 का ट्रेलर अब तक 4 मिलियन व्यूज से ज्यादा प्राप्त कर चुका है। जिसके चलते इसका नाम साल 2025 की सफल फिल्मों में शामिल हो चुका है। फिल्म का डायरेक्शन SU अरुण कुमार ने किया है,जिसके मुख्य किरदारों में SJ सूर्या, सूरज वेंजारमूडु और दुषारा विजयन भी हैं।

फिल्म की कहानी मुख्य रूप से एक रात पर आधारित है,जिसमें काली नाम का एक दुकानदार शामिल है,जिसका किरदार विक्रम ने निभाया है। अब क्या है इस रात का रहस्य यह तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा।

किन फिल्मों को हुआ फायदा:

वीरा धीरा सूरन पार्ट 2 के रिलीज ना होने से आज 27 मार्च 2025 के दिन रिलीज हुई एक मलयालम फिल्म “L2: Empuraan” को सीधा फायदा हुआ है,जिसके मुख्य किरदार में मोहनलाल नजर आ रहे हैं। और इस फिल्म को बाकी जगहों के अलावा तमिलनाडु में भी रिलीज किया है।

और अब क्योंकि वीरा धीरा सूरन पार्ट 2 डिले हो गई जिसके कारण L2: Empuraan को ही बहुत सारी थिएटर स्क्रीन मिलेंगी, जिससे यह और बढ़िया कलेक्शन करेगी।

READ MORE

Empuraan:एम्पुरान 2 का राजनीतिक खेल और मोहनलाल का रहस्यमयी किरदार जाने ?

Caught Review:हार्लेन कोबेन का ये नया शो,कैसा है “द स्ट्रेंजर” के मुकाबले

Rate this post

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now