पुष्पा २ की एक धमाकेदार अपडेट निकल कर आ रही है। पुष्पा २ ने रिलीज़ से पहले ही एक हज़ार करोड़ की कमाई कर ली है। फिल्म के प्रोड्यूसर ने पुष्पा ३ के लिए भी योजना बना ली है, और इसके तीसरे पार्ट में भी इसे सफलता मिलने की पूरी उम्मीद है।
पुष्पा २ अपने पहले पार्ट की तरह दूसरे पार्ट में वही जादू दिखाती नज़र आनी चाहिए, वरना दर्शकों को निराशा ही हासिल होगी। जिस तरह से पुष्पा १ की कहानी में मास, मसाला, इंटरटेनमेंट दिखाया गया था, ठीक उसी तरह इस बार भी पुष्पा २ में मास मसाला दिखाया जाए, यही पब्लिक इस फिल्म में देखना चाहती है।
आज भी पुष्पा १ जब टीवी पर आती है, तो इसकी टीआरपी सबसे हाई रहती है, फिर चाहे बच्चा हो या बूढ़ा, जवान, सभी वर्ग के लोगों को पुष्पा १ अच्छी लगती है। जिस तरह से पुष्पा २ ने रिलीज़ से पहले एक हज़ार करोड़ की कमाई कर ली है, उसे देखते हुए ऐसा लगता है कि रिलीज़ के बाद ये फिल्म सिनेमाघरों में एक नया कीर्तिमान स्थापित करने का दम रखती है।
पुष्पा का एक पोस्टर दोबारा से रिलीज़ किया गया है। अगर इस पोस्टर के साथ मेकर एक छोटा सा टीज़र भी रिलीज़ कर देते, तो फैंस के दिलों को थोड़ी सी ठंडक पहुँचती।
पुष्पा २ की रिलीज़िंग डेट
पुष्पा २ की रिलीज़िंग डेट को ६ दिसंबर से हटा कर अब ५ दिसंबर कर दी गई है। तो अब आप इस फिल्म को सिनेमाघरों में हिंदी में पाँच दिसंबर को देख सकेंगे। अब पुष्पा २ अपनी रिलीज़ डेट को पूरी तरह से पक्का कर चुकी है। पुष्पा के फैंस को अब परेशान होने की ज़रूरत नहीं, इसके ट्रेलर को नवंबर के महीने में रिलीज़ कर दिया जाएगा। आप इसके ट्रेलर को १५ नवंबर के बाद रिलीज़ होते हुए देख सकते हैं।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Naagmati Movie Review: एनाकोंडा सांप और पुलिस की जंग,मलिका शेरावत का नया अंदाज।