ये एलियन किस दुनिया से आये है Alienoid Part 2 Review in hindi

Alienoid Part 2 Review in hindi

Alienoid Part 2 का इसके फैन को बहुत बेसब्री से इंतज़ार था इसकी अगर हिंदी डबिंग की बात की जाये तो वो बहुत अच्छे से की गयी डायलॉग सुन कर मज़ा आता है। इसी फिल्म का पार्ट 1 आप प्राइम विडिओ पर जाकर हिंदी में ही देख सकते है। पार्ट २ को देखने से पहले आप पार्ट 1 को जरूर देखे क्युकी पार्ट 2 की जो कहानी है न वो पार्ट 1 के एंड से ही स्टार्ट की गयी है।

अगर आप ने इस फिल्म का पार्ट 1 देखा होगा तो कही-कही पर ये फिल्म आपको बहुत ज़ादा कन्फ्यूज़ करती है उन सब चीज़ो का आन्सर आपको इस सीरीज में देखने को मिलने वाला है।

इस फिल्म की टाइम की बात की जाये तो वो दो घंटे की है मतलब के इस फिल्म को आपको अपने दो घंटे देना होंगे फिल्म में कुछ भी एडल्ट वल्गर जैसी चीज़े देखने को नहीं मिलने वाली है

ये एक दम साफ सुथरी फिल्म है जिसको आप अपनी फैमिली के साथ बैठ कर देख सकते है। कहानी में दिखाया गया है के जादुई खंजर के पीछे सभी लोग पड़े हुए है फिल्म की जो एक्ट्रेस है वो एक दूसरी टाइम लाइन में फसी हुई है और वहा से निकलना चाहती है।

कहा से आये ऐसे एलियन Alienoid Part 2 Review In Hindi

फिल्म में जो मॉन्स्टर दिखाया गया है वो भी फ्यूचर में जाकर हवा को फैलाना चाहता है। बहुत से करेक्टर को पार्ट 1 में पूरी तरह से रिवाल्व नहीं किया गया था


वो पार्ट 2 में हमें दिखाया जाने वाला है। एक बात की तो 100% गारंटी है के इसे देख कर आपको मज़ा जरूर आने वाला है। अगर अपने इसका पार्ट 1 देखा है तो पार्ट 2 को देखने में आपको बहुत ज़ादा दिमाग लगाने की जरूरत नहीं पड़ने वाली है।

कहा से आये ऐसे एलियन Alienoid Part 2 Review In Hindi

फिल्म के पहले हिस्से में क्या चल रहा है कैसे चल रहा है और क्यों चल रहा है ये सब आपको समझ नहीं आएगा पर जैसे ही फिल्म का दूसरा हिस्सा शुरू होता है तब आपके सारे सवालो का जवाब ये फिल्म आपको दे देती है। पर जो आपके दिमाग का सबसे बड़ा सवाल रहता है के

आखिर एलियन कहा से आये है इस सवाल का जवाब भी आपको पार्ट २ में नहीं मिल पाता है। मतलब के ये पार्ट आपको कुछ सवालो का तो जवाब देती हुई दिखाई देती है पर कुछ सवालो का जवाब नहीं दे पाती है।

अगर आप एक एक्शंन फिल्म देखना पसंद करते है तब ये एक परफेक्ट फिल्म है आपके लिए फिल्म के लास्ट में आपको एक ट्रेन सीन देखने को मिलता है जिसकी अवधि 30 से 35 मिनट की है।

उसे देख कर आपको मज़ा आने वाला है। अगर आपको साइंस फिक्शन फिल्मे और टाइम ट्रेवल का कॉन्सेप्ट देखना पंसद है तो आप इस फिल्म को देख सकते है फिल्म का एक्शन गुड है पर फिल्म की राइटिंग

READ MORE

अजय देवगन की दृश्यम 3, 2 अक्टूबर 2026 में सिनेमाघर में करेगी धमाल जाने पूरी खबर

Our Movie Episode 4 Release Date: नए एपिसोड में दिखेगा नया सरप्राइज, जानने के लिए हो जाइये तैयार

Robinhood Hindi Dubbed Release Date: सोनी मेक्स हिंदी डबिंग प्रीमियर”

Murderbaad Movie: क्राइम, ड्रामा और थ्रिलर से भरपूर बॉलीवुड का नया सिनेमाई अनुभव”

Panchayat Season 3 Trailer Review In Hindi

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts