Alienoid Part 2 का इसके फैन को बहुत बेसब्री से इंतज़ार था इसकी अगर हिंदी डबिंग की बात की जाये तो वो बहुत अच्छे से की गयी डायलॉग सुन कर मज़ा आता है। इसी फिल्म का पार्ट 1 आप प्राइम विडिओ पर जाकर हिंदी में ही देख सकते है। पार्ट २ को देखने से पहले आप पार्ट 1 को जरूर देखे क्युकी पार्ट 2 की जो कहानी है न वो पार्ट 1 के एंड से ही स्टार्ट की गयी है।
अगर आप ने इस फिल्म का पार्ट 1 देखा होगा तो कही-कही पर ये फिल्म आपको बहुत ज़ादा कन्फ्यूज़ करती है उन सब चीज़ो का आन्सर आपको इस सीरीज में देखने को मिलने वाला है।
इस फिल्म की टाइम की बात की जाये तो वो दो घंटे की है मतलब के इस फिल्म को आपको अपने दो घंटे देना होंगे फिल्म में कुछ भी एडल्ट वल्गर जैसी चीज़े देखने को नहीं मिलने वाली है
ये एक दम साफ सुथरी फिल्म है जिसको आप अपनी फैमिली के साथ बैठ कर देख सकते है। कहानी में दिखाया गया है के जादुई खंजर के पीछे सभी लोग पड़े हुए है फिल्म की जो एक्ट्रेस है वो एक दूसरी टाइम लाइन में फसी हुई है और वहा से निकलना चाहती है।
फिल्म में जो मॉन्स्टर दिखाया गया है वो भी फ्यूचर में जाकर हवा को फैलाना चाहता है। बहुत से करेक्टर को पार्ट 1 में पूरी तरह से रिवाल्व नहीं किया गया था
वो पार्ट 2 में हमें दिखाया जाने वाला है। एक बात की तो 100% गारंटी है के इसे देख कर आपको मज़ा जरूर आने वाला है। अगर अपने इसका पार्ट 1 देखा है तो पार्ट 2 को देखने में आपको बहुत ज़ादा दिमाग लगाने की जरूरत नहीं पड़ने वाली है।
फिल्म के पहले हिस्से में क्या चल रहा है कैसे चल रहा है और क्यों चल रहा है ये सब आपको समझ नहीं आएगा पर जैसे ही फिल्म का दूसरा हिस्सा शुरू होता है तब आपके सारे सवालो का जवाब ये फिल्म आपको दे देती है। पर जो आपके दिमाग का सबसे बड़ा सवाल रहता है के
आखिर एलियन कहा से आये है इस सवाल का जवाब भी आपको पार्ट २ में नहीं मिल पाता है। मतलब के ये पार्ट आपको कुछ सवालो का तो जवाब देती हुई दिखाई देती है पर कुछ सवालो का जवाब नहीं दे पाती है।
अगर आप एक एक्शंन फिल्म देखना पसंद करते है तब ये एक परफेक्ट फिल्म है आपके लिए फिल्म के लास्ट में आपको एक ट्रेन सीन देखने को मिलता है जिसकी अवधि 30 से 35 मिनट की है।
उसे देख कर आपको मज़ा आने वाला है। अगर आपको साइंस फिक्शन फिल्मे और टाइम ट्रेवल का कॉन्सेप्ट देखना पंसद है तो आप इस फिल्म को देख सकते है फिल्म का एक्शन गुड है पर फिल्म की राइटिंग