नंदमूरि बालाकृष्ण ने अपनी आने वाली फिल्म अखंडा 2 का टीजर अपने 65 वे जन्मदिन से पहले 9 जून को रिलीज़ किया।अखंडा 2 के टीज़र को तमिल,तेलुगू,मलयालम,कन्नड़ के साथ साथ हिंदी में भी रिलीज किया गया है। अखंड 2,2021 में आई अखंडा फिल्म का सीक्वल है जिसने भारत में शानदार कलेक्शन करके खुद को हिट फिल्म का दर्जा दिया।
अखंडा 2 में नंदमुरी बालाकृष्णन के किरदार के माध्यम से सनातन धर्म को प्रमोट करने की शानदार कोशिश की जा रही है। टीज़र देखकर ये अनुमान लगाया जा सकता है कि अखंडा 2 भी अखंडा 1 के जैसे ही बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करती संभवत दिखाई दे सकती है। नंदमूरि बालाकृष्णन पिछले कुछ सालों में एक से बढ़कर एक फिल्मे देते आ रहे हैं जिनमें अखंड 1, भगवंत केसरी या फिर डाकू महाराज जैसी फिल्मे शामिल है।

अब एक बार फिर नंदमूरि बालाकृष्णन बोयापति श्रीनू के निर्देशन में बनने वाली अखंडा 2 मास मसाला एंटरटेनमेंट फिल्म के साथ वापसी करने जा रहे हैं। अगर एक लाइन में अखंडा 2 का टीजर रिव्यू किया जाए तो इसे एक मासी टीजर कहकर पुकारा जा सकता है।
कौन है अखंडा 2 का विलेन
मेकर ने अखंडा 2 के विलन को छुपा कर रखा है। टीजर में विलेन का चेहरा नहीं दिखाया गया है। आग की लपटों से इसके चेहरे को ढका गया है। जो भी हो पर विलेन एक शक्तिशाली किरदार में दिखाई देगा। विलन की टोली नंदमूरि बालाकृष्णन पर अटैक करने लिए बर्फीले पहाड़ों के बीच इकट्ठा हो जाते हैं,यहां बालाकृष्णन हिंदी में डायलॉग बोलने देखे जा सकते हैं। एक्शन कोरियोग्राफी सिनेमैटोग्राफी सब कुछ लाजवाब है।

सनातन धर्म का योद्धा वापस आने वाला है
सनातन धर्म के इस योद्धा की फिल्म अखंड 2 इस बार हिंदी दर्शकों को जरूर पसंद आएगी। स्पिरिचुअल ओर एक्शन लवर दर्शकों को यह फिल्म काफी खास लगेगी।लास्ट के एक सीन में बालकृष्ण थमन के बीजीएम के साथ मांस अवतार में नजर आते हैं। विजुअल वीएफएक्स सीजीआई बड़े स्केल का दिखाई दे रहा है।
पर वही कुछ लोग x जैसे सोशल मीडिया अकाउंट पर वीएफएक्स की आलोचना करते भी दिखाई दे रहे हैं लोग इसके वीएफएक्स पर तरह-तरह के ट्रोलिंग फोटो शेयर करते दिख रहे हैं।अखंडा 2: थांडवम को 25 सितंबर 2025 से सिनेमाघरों में रिलीज़ किया जाना है।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
अरबाज खान ने पत्नी शूरा खान की प्रेगनेंसी पर करी पहली बार बात, बोला ‘मैं नर्वस हूं।







