akaal the unconquered gippy grewal film details:कहानी18वीं,19वी सदी की हो सकती है जिसमे सिख योद्धाओं के द्व्रार मुगलो या ब्रटिशो को खदेड़ते दिखाया गया होगा। फिल्म का म्यूज़िक दिया है शंकर अहसान लोय ने,जो इसमें भावात्मकता की जान फूकता दिखायी दे रहा है।
गिप्पी ग्रेवाल के प्रोडक्शन ‘हंबल मोशन पिक्चर्स’,और करण जौहर के ‘धर्मा प्रोडक्शन‘ ने मिल कर इस प्रोजेक्ट पर काम किया है । अकाल: द अनकॉन्कर्ड को दस अप्रेल से पंजाबी के साथ हिंदी में रिलीज़ किया जाना है।
पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की ओर से अकाल फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया है,काफी समय से हम सब लोगो को इसके ट्रेलर का इंतजार था। मेकर की ओर से अकाल के दो ट्रेलर रिलीज किए गए हैं,एक पंजाबी में है तो वही दूसरा हिंदी में।आइये जानते हैं कैसा है यह ट्रेलर।
ट्रेलर की शुरुआत में जहां दिखाया गया है कि गिप्पी ग्रेवाल का नाम अकाल सिंह है,बहुत से लोगों का यह भी कहना है की अकाल एक ऐतिहासिक फिल्म है। यह फिल्म सिख वॉरियर पर निर्धारित होगी।सिख योद्धा के रूप में गिप्पी ग्रेवाल का फिल्म में जो कैरेक्टर है इस कैरेक्टर का नाम अकाल है,और इसी कैरेक्टर के नाम पर फिल्म का नाम अकाल दिया गया है।
फिल्म में अकाल सिंह के बेटे के कैरेक्टर में गिप्पी ग्रेवाल का बेटा शिंदा ग्रेवाल है और उनकी बीवी के कैरेक्टर में निमरत कौर देखने को मिलेगी। अकाल फिल्म के हिंदी राइट्स को प्रोड्यूसर करण जौहर ने एक्वायर किए हैं करण जौहर ही इस फिल्म के सह प्रोड्यूसर भी हैं।
ट्रेलर में हमें काफी हाई लेवल के एक्शन सीक्वेंस के साथ ही लो लेवल एक्शन सीक्वेंस भी देखने को मिलते हैं। अकाल फिल्म को एक चैप्टर में खत्म नहीं किया जाएगा इसके आगे के चैप्टर भी हमें आते दिखाई देंगे।
ट्रेलर में जो म्यूज़िक सुनने को मिलता है वह काफी शानदार है। जिसे सुनकर पहली बार किसी पंजाबी फिल्म में हिंदी वाइब आ रही है।
ट्रेलर में दिखाए जाने वाली बहुत सी चीज़े ऐसी है जिन्हें नजर अंदाज नहीं किया जा सकता अकाल ट्रेलर देखकर ही लग रहा है के इसे एक बहुत बड़े बजट के साथ बनाया गया है यहां हमें एक अलग तरह का सिनेमैटिक यूनिवर्स देखने को मिलेगा जो कुछ नया एक्सपीरियंस देकर जाएगा।
इस फिल्म में गिप्पी ग्रेवाल ने जो दाढ़ी दिखाई गयी है वह साफ देखने से नकली लग रही है
पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में अभी तक जितनी भी पंजाबी इतिहास पर फिल्में बनाई गई है उनमें से ज्यादातर फिल्में अच्छी ही रही है और बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा कलेक्शन करती दिखी है। गिप्पी ग्रेवाल की इस फिल्म से भी कुछ इसी तरह की उम्मीद है कि यहां हमें कुछ एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी देखने को मिलेगा
जिस तरह से बीबी रजनी फिल्म को पंजाबी दर्शको ने अपना प्रोत्साहन दिया था और यह बहुत बड़े लेवल पर पसंद भी की गई थी उसी तरह से अकाल फिल्म को भी पंजाबी दर्शको की ओर से उतना ही प्रोत्साहन मिल रहा हैं ट्रेलर देख कर फिल्म के प्रति उम्मीदें काफी बढ़ चुकी है। 10 अप्रैल से अकाल को हिंदी भाषा और पंजाबी भाषा में सिनेमाघर में रिलीज कर दिया जाएगा।
गिप्पी ग्रेवाल,गुरप्रीत घुग्गी,निमृत खेर प्रिंस कवलजीत इन सभी ने फिल्म की हिंदी डबिंग खुद ही की है
READ MORE
इमरान हाशमी की मर्डर २ जाओगे भूल,17 साल पुरानी ये कोरियन थ्रिलर देखकर