The Chaser:इमरान हाशमी की मर्डर २ जाओगे भूल,17 साल पुरानी ये कोरियन थ्रिलर देखकर

The Chaser

The Chaser:अगर आप कोरियन ड्रामा के फैन हैं और उसके साथ-साथ आपको थ्रिलिंग में भी एक अलग मजा मिलता है तो “द चेसर” फिल्म को आप किसी भी हाल में मिस ना करें। 2 घंटा 5 मिनट के रनिंग टाइम वाली इस फिल्म में जिस तरह के एक्शन सीक्वेंस, क्राइम और थ्रिलिंग सीन्स दिखाए गए हैं आपके दिल को हिला कर रख देंगे।

फिल्म को निर्देशित किया है ना होंग-जिन ने और फिल्म की कहानी लिखी गई है ना होंग-जिन, शिंहो ली और हांग वोन-चान के द्वारा। फिल्म के मुख्य कलाकारों में किम यून-सियोक, हा जंग-वू और सेओ यंग ही जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे। आइए जानते हैं कैसी है फिल्म की कहानी, क्यों आपको ये फिल्म देखनी चाहिए और कहाँ ये फिल्म देखने को मिलेगी।

The Chaser फिल्म स्टोरी:

कहानी की शुरुआत जोंग-हो नाम के करैक्टर से होती है जो एक रिटायर्ड पुलिस ऑफिसर है लेकिन अब वर्तमान में वो एक बिल्कुल विपरीत प्रवृत्ति के काम में काफी आगे निकल जाता है।असल में जोंग-हो एक ‘प्रोस्टिट्यूशन’ से जुड़ा हुआ बंदा है जो लोगों को उनकी जरूरत पर इंतजाम करके लड़कियाँ प्रोवाइड कराता है।लेकिन आगे पता चलता है कि कोई एक ऐसा बंदा है जिसने पहले भी कई बार लड़कियों को बुलाया है।

इसके अलावा प्रेजेंट में गायब हुई एक लड़की को भी उसने ही बुलाया था जो अब लापता है।उस लड़की का कहीं पता नहीं चल रहा।जोंग-हो की वैश्याओं में से टोटल 2 वैश्याएँ गायब हैं जिनका पता लगाने के लिए जोंग-हो अपनी पुरानी पुलिस टीम की मदद के लिए आगे जाता है लेकिन कोई भी उसकी मदद नहीं करता है।

अब आगे क्या होगा, कैसे जोंग-हो इस केस को इन्वेस्टिगेट करेगा, जिसमें लापता लड़कियों के संदिग्ध रूप से बॉडी पार्ट्स के अलग-अलग टुकड़े किए हुए मिलते हैं। आखिर वह सीरियल किलर कौन है और क्यों लड़कियों को एक-एक करके मार रहा है इन सब सवालों के जवाब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा।

17 साल बाद भी “ब्लैक बैग” को मात देती फिल्म:

2008 में आई फिल्म द चेजर में जिस लेवल का थ्रिलर सस्पेंस दिखाया गया है वो आज की फिल्म ‘ब्लैक बैग’ को भी मात देने वाला है। जिस तरह की मिस्ट्री सस्पेंस और एक्साइटमेंट फिल्म आपको एक्सपीरियंस कराएगी जिसके लिए आपको एक मजबूत दिल चाहिए।

कमजोर दिल वाले इस फिल्म को बिल्कुल भी ना देखें और ना ही यह फिल्म फैमिली के साथ बैठकर देखी जा सकती है। फिल्म में कुछ ऐसे मार काट वाले सीन्स भी दर्शाये गए हैं जिनके आगे अच्छी-अच्छी ब्रूटल फिल्में फीकी हैं।

क्यों देखनी चाहिए ये फिल्म?

अगर आपको थ्रिलर सस्पेंस और मिस्ट्री के साथ एक्शन वाली स्लो बेस फिल्में देखना पसंद है तो ये फिल्म आपको पैसा वसूल वाला एक्सपीरियंस देगी। जिस तरह कहानी आगे बढ़ती है और उसके साथ उलझते हुए पेंच आपके दिमाग को घुमाने का काम करेंगे।

फिल्म में डार्क एनवायरनमेंट क्रिएट किया गया है जो थ्रिलर जोनर के लिए एकदम उपयुक्त है। जिन्हें दिमाग घुमाने वाली फिल्में पसंद हैं वो इस फिल्म को प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी में देख सकते हैं। IMDb पर इस फिल्म को 7.3 की रेटिंग मिली है।

READ MORE

मैकेनिक रोकी हिंदी डबिंग रिलीज़

Rate this post

Author

  • Arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment