Ajay Devgan upcoming movies Auron Mein Kahan Dum Tha

Ajay Devgan upcoming movies Auron Mein Kahan Dum Tha

Auron Mein Kahan Dum Tha:अजय देवगन की नयी फिल्म की बात निकल कर आगयी है अजय देवगन की नयी फिल्म का नाम है औरो में कहा दम था इस फिल्म को 26 अप्रेल को रिलीज़ होना था पर किसी वजह से पोस्टपोन कर दिया गया था।पर अब इसकी एक नयी डेट निकल कर सामने आयी है। फिल्म की नई डेट है पांच जुलाई अब औरो में कहा दम था को पांच जुलाई को रिलीज़ किया जाना है।

फिल्म की डेट को बार-बार चेंज करने से फिल्म पर क्या कोई असर पड़ता है,नहीं पड़ता है अगर आपकी फिल्म अच्छी होगी तो चलेगी अगर अच्छी नहीं होगी तो नहीं चलेगी। मैदान के साथ हम सब ने इस चीज़ को देख लिया है। अगर गलत डेट में आप किसी भी फिल्म को रिलीज़ करेंगे तो फिल्म को नुकसान पहुँचता है।


मैदान फिल्म को ईद के मौके पर लाया गया बार-बार इस फिल्म की डेट बदली गई ईद के टाइम पर एक तरफ आईपीएल दूसरी तरफ चुनाव तीसरी तरफ बड़े मिया छोटे मिया जैसी बड़े बजट की फिल्म यही वजह रही के मैदान फिल्म फ्लॉप रही।

औरो में कहा दम था की रिलीजिंग डेट पांच जुलाई रक्खी गई है पर अजय देवगन के फैन को ये डेट कुछ पसंद नहीं आरही है। वजह ये है के फिल्म रिलीज़ होने के एक हफ्ते पहले कल्कि आरही है और इसके एक हफ्ते बाद सिरफिरा आरही है फैन को ऐसा लग रहा है के कही ये फिल्म इन दोनों फिल्मो के बीच दब कर न रह जाए। फिल्म में तब्बू और जिम्मी शेरगिल भी नज़र आने वाले है नीरज पाण्ड्य ने फिल्म को डायरेक्ट किया है।

बात करे अगर शैतान फिल्म की तो इस फिल्म डेट एक दम परफेक्ट थी उस बीच कोई बड़ी फिल्म भी रिलीज़ नहीं की गयी थी और शैतान फिल्म बनी भी अच्छे से थी यही वजह है के शैतान फिल्म ब्लॉकबस्टर रही।

मैदान फिल्म में अगर अजय देवगन की एक्टिंग की बात की जाए तो वो ज़बरदस्त थी बार-बार फिल्म पेंडिंग होने की वजह से फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा सकी।

औरो में कहा दम था साल 2000 से २०२३ की कहानी है ये एक रोमांटिक लव स्टोरी है अभी फिल्म के बारे में बहुत अंदाज़ा नहीं लगाया जा सकता जब इसके प्रोमो और पोस्टर रिलीज़ होंगे तभी फिल्म के बारे में हमें कुछ जानकारी मिलेगी। अगर जुलाई में ये फिल्म आती है तो क्या सिंघम ३ जो की अगस्त में रिलीज़ होना है उसे और आगे की तरफ ले जाया जायेगा।

Salaar 2 hero Prabhas worth 1300 crore

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment