Auron Mein Kahan Dum Tha OTT Release date:अजय देवगन और तब्बू की 100 करोड़ रू पये में बनाई गयी फिल्म का इतना बुरा हाल हो सकता है किसी ने भी सोचा नहीं था पर क्या करें अगर फिल्म का कंटेंट अच्छा नहीं होता है तो दर्शक अपने फेवरेट से फेवरेट हीरो की फिल्मों को नकार देते है वही हुआ अजय देवगन और तब्बू की फिल्म औरो में कहा दम था के साथ।
इस फिल्म को बनाया था डायरेक्टर नीरज पांडे ने जिन्होंने स्पेशल 26 ,अय्यारी ,बेबी जैसी शानदार फिल्मे डायरेक्ट की थी पर औरो में कहा दम था फिल्म ने अपने पहले दिन पर सिर्फ और सिर्फ 1.85 करोड़ का कलेक्शन कर के सबको हैरान कर दिया था इस फिल्म का दूसरे दिन का कलेक्शन था 2.15 करोड़ रूपये बात की जाये अगर इसकी आल टाइम कलेक्शन की तो अभी तक इस फिल्म ने इंडिया नेट कलेक्शन में 11.55 का काम किया है।
वही बात की जाये अगर वर्ड वाइड कलेक्शन की तो 15.75 का कलेक्शन किया है ओवरसीज कलेक्शन भी इस फिल्म का सिर्फ 2.1 करोड़ का ही हुआ है इसके साथ ही इंडिया ग्रॉस कलेक्शन है 13.6 करोड़ का इन आकड़ो को अगर गौर से देखे तो औरो में कहा दम था एक डिजास्टर फिल्म साबित होती है।
फिल्म रिलीज़ से पहले लोगो को ऐसा लगता है के एक बार फिर से दर्शयम की तरह ही ये जोड़ी कुछ कमाल करेगी क्या आप जानते है के दर्शयम -1 फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 110.40 करोड़ का कलेक्शन किया था और दर्शयम 2 ने 236.76 करोड़ का कलेक्शन किया था ।
नीरज की अगर पिछली डायरेक्ट की गयी फिल्मो पर एक नज़र डाले तो इन्होने अभी तक जितनी भी फिल्मो पर काम किया उनमे से किसी भी फिल्म का ऐसा हाल नहीं हुआ था जैसा की औरो में कहा दम था का हुआ है।
Auron Mein Kahan Dum Tha OTT Release date
फिल्म अगर हिट होती तो वो OTT पर थोड़ा देर से ही रिलीज़ की जाती है और जब कोई फिल्म फ्लॉप हो जाती है तो उसे OTT पर जल्दी रिलीज़ कर दिया जाता है औरो में कहा दम था पूरी तरह से एक फ्लॉप फिल्म की कैटगरी में आती है अब बात करते है के औरो में कहा दम था किस OTT प्लेटफार्म पर रिलीज़ होने वाली है तो इस टाइम पर हर फिल्म अमेज़न प्राइम विडिओ के पास ही जाती दिखाई दे रही है।
इस फिल्म के राइट्स को भी अमेज़न प्राइम विडिओ ने ही अपने पास सुरच्छित कर के रक्खा हुआ है और इस फिल्म के राइट्स को प्राइम विडिओ ने बहुत कम दामों में ही खरीदा है। फिल्म रिलीज़ हुई थी २ अगस्त को पर अच्छा परफॉर्मेंस न कर पाने की वजह से ये जल्दी ही सभी सिनेमा घरो से उतर गयी थी।पहले इस फिल्म को रेंटल बेस पर उपलब्द करवाया जायेगा खबरों की माने तो 6 सेप्टेम्बर से ये फिल्म रेंट पर आने वाली है।
इसके बाद 20 सेप्टेम्बर को ये फिल्म आपको OTT पर नज़र आजायेगी।