Salaar 2 hero Prabhas worth 1300 crore

Sitare Zameen Par Shooting Update

Salaar 2 के हीरो प्रभास के एक साल के प्रोजेक्ट्स कि कीमत जानकर रह जायेंगे हैरान

हिंदी और साउथ की फिल्मों में अपनी एक्टिंग से जादू चलाने वाले सुपर स्टार प्रभास लोगों को अपना दीवाना करने में कोई कसर नहीं छोड़ते है और बिकुल उसी तरह इस बार प्रभास ने अपनी फीस लेने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी है और आगर प्रभास की लगभग इस साल आने वाली सभी फिल्मों के बजट को एक साथ जोड़ेंगे तो लगभग 13 सौ करोड़ तक का बजट प्रभास की एक साल के अंदर अंदर होने वाली फिल्मों का है और यही वजह है कि salaar 2 के प्रभास की हाइप इतनी जादा बनी हुई है।


आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे प्रभास की इस साल की फिल्मों के टोटल इन्वेस्टमेंट के बारे में। इस साल कितनी कमाई होने वाली है प्रभास की और टोटल क्या वर्थ है सुपर स्टार एक्शन हीरो प्रभास की।

कल्कि 2898 ऐ डी –

प्रभास की इस आने वाली फिल्म को नाग आश्विन के द्वारा लिखा और निर्देशित किया गया है और ये एक इंडियन एक्शन साइंस फिक्शन होने वाला है जिसकी रिलीज डेट 9 मई 2024 होने वाली है और प्रभास की इस फिल्म के लिए मेकर्स ने पूरे 600 करोड़ लगा दिये है।

द राजासाब –

प्रभास की आने वाली फिल्म द राजासाब एक हॉरर फिल्म है जिसमें रोमांस भी पूरी तरह से देखने को मिलने वाला है।इस फिल्म के डायरेक्टर है मारूठी और इन्होंने ही इस फिल्म की कहानी को लिखा है जो एक तेलुगु भाषा की फिल्म है। ये फिल्म भी दिसंबर 2024 या फिर जनवरी 2025 को रिलीज की जाएगी और इस फिल्म के लिए मेकर्स ने 100 करोड़ का बजट रिवेल किया है।

स्पिरिट –

प्रभास की अपकमिंग मूवीज में से एक है स्पिरिट जो तेलुगु लैंग्वेज की एक्शन फिल्म है और इस फिल्म के डायरेक्टर है संदीप रेड्डी वांगा फिल्म के लीड रोल में है प्रभास जो अपने करियर में पहली बार किसी पुलिस के रोल में नज़र आएंगे और इस फिल्म के लिए भी मेकर्स ने अच्छा खासा बजट तैयार किया है जो लगभग 300 करोड़ का है।

सालार 2-

बॉलीवुड मीडिया की एक रिपोर्ट की माने तो अभी प्रभास अपनी फिल्म कल्कि की शूटिंग में व्यस्त है लेकिन इसका काम खत्म होते ही अपनी दूसरी अपकमिंग फिल्म सालार 2 की शूटिंग में लगने वाले है और शायद इस महीने मई के लास्ट तक सालार 2 की शूटिंग स्टार्ट होने की उम्मीद है।ये फिल्म 22 दिसंबर 2024 को रिलीज कर दी जाएगी जो एक्शन से भरी हुई फिल्म होने वाली है जिसको तेलुगु,कन्नड़,तमिल, मलयालम और हिंदी भाषा में रिलीज किया जायेगा। इस फिल्म के लिए भी मेकर्स ने 300 करोड़ तक का बजट तैयार किया है।


इस साल आने वाली प्रभास की सभी फिल्मों के बजट का टोटल लगभग 1300 करोड़ है तो इस प्रकार प्रभास की वर्थ इस साल की फिल्मों की 1300 करोड़ के ऊपर होने वाली है लेकिन इससे जादा इंट्रेस्टिंग इन फ़िल्मों का कलेक्शन देखना होने वाला है जिसके लिए आपको थोड़े से धैर्य के साथ बैठना होगा।


Heeramandi Web Series Review hindi

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment