Ajay Devgan Birthday:2024 की 4 फिल्मों का रोलरकोस्टर – हिट, फ्लॉप से डिजास्टर तक का सफर, 2025 में फिर कसी कमर

Ajay Devgan Birthday2024 की 4 फिल्मों का रोलरकोस्टर - हिट, फ्लॉप से डिजास्टर तक का सफर, 2025 में फिर कसी कमर

90 के दशक से बॉलीवुड में धूम मचाने वाले अभिनेता अजय देवगन की फिल्में आज भी सिनेमाघरों में दस्तक दे रही हैं। 2 अप्रैल 1969 में जन्मे अजय देवगन आज 56 साल के हो गए हैं, पर इसके बावजूद एक्टिंग को लेकर उनके अंदर जोश अभी भी बरकरार है।

साल 2024 में अजय देवगन की एक नहीं, दो नहीं, बल्कि कई फिल्में आईं। इसी के साथ वह अपनी आगामी फिल्मों को लेकर भी काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। उनके जन्मदिन के मौके पर जानते हैं कि अजय देवगन के लिए 2024 कैसा रहा और साथ ही उनकी आगामी फिल्मों के बारे में भी बात करेंगे।

पहले एक नजर डालते हैं अजय देवगन की 2024 में आई फिल्मों पर:

शैतान:8 मार्च 2024 को रिलीज हुई अजय देवगन स्टारर फिल्म “शैतान” एक सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म थी। इस फिल्म का निर्देशन विकास बहल ने किया था। इस फिल्म में अजय देवगन के साथ बॉलीवुड अभिनेता आर माधवन और साउथ की जानी-मानी अभिनेत्री ज्योतिका थीं। यह फिल्म साल की पहली हिट फिल्म रही, जिसने 149.49 करोड़ इंडिया नेट कलेक्शन किया और वर्ल्डवाइड 211 करोड़ का कलेक्शन करती नजर आई।

मैदान:अजय देवगन की फिल्म “मैदान” 11 अप्रैल 2024 को सिनेमाघरों में आई। अमित रवींद्रनाथ शर्मा द्वारा निर्देशित यह एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म थी। फिल्म की कहानी भारतीय फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम पर आधारित थी। इस फिल्म का कुल बजट 235 करोड़ बताया गया था और फिल्म ने वर्ल्डवाइड केवल 68 करोड़ के लगभग कलेक्शन किया, जिस वजह से यह फिल्म डिजास्टर रही।

औरों में कहां दम था:2 अगस्त 2024 को रिलीज हुई फिल्म “औरों में कहां दम था” में अजय देवगन के साथ बॉलीवुड अभिनेत्री तब्बू दिखाई दी थीं। इसके बावजूद यह फिल्म दर्शकों के दिलों को छूने में असमर्थ रही। नीरज पांडे द्वारा निर्देशित इस फिल्म का жанр रोमांटिक ड्रामा था। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 15.65 करोड़ का कलेक्शन किया, हालांकि इस फिल्म का बजट 100 करोड़ के लगभग बताया जाता है, जिस हिसाब से यह फिल्म भी डिजास्टर रही।

सिंघम अगेन:रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित “सिंघम अगेन” 1 नवंबर 2024 को सिनेमाघरों में आई, जिसमें अजय देवगन के साथ दीपिका पादुकोण जैसे कई बड़े सितारे शामिल थे। इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 400 करोड़ का कलेक्शन किया, जो तारीफ के लायक है। इस फिल्म का कुल बजट 300 करोड़ था, जिस वजह से इस फिल्म को एवरेज माना गया, हालांकि इस फिल्म ने काफी ज्यादा कमाई की थी।

नाम:2024 की “नाम” फिल्म अजय देवगन की इस साल की पांचवीं फिल्म थी। अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित इस फिल्म का жанр थ्रिलर था। यह फिल्म अचानक सिनेमाघरों में रिलीज हुई। कोई भी प्रमोशन न होने के कारण दर्शक इस फिल्म को देखने सिनेमाघरों में नहीं पहुंचे, जिस वजह से इस फिल्म ने केवल एक करोड़ की कमाई की और यह अजय देवगन की सबसे कम कमाई करने वाली फिल्म बन गई।

इस तरह से अजय देवगन के लिए 2024 काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा, जहां कुछ फिल्में फ्लॉप हुईं तो कुछ हिट। इसके बावजूद वह अभी भी कमर कसे हुए हैं और अपनी आगामी फिल्मों के लिए लगातार सुर्खियों में बने रहते हैं।

इन आगामी फिल्मों में आएंगे फिर से नजर:2024 की तरह साल 2025 भी अजय देवगन की फिल्मों से दर्शकों को एंटरटेन करता रहेगा। बात करें उनकी आगामी फिल्मों के बारे में, तो साल 2025 में अजय देवगन 1 जून 2025 को “रेड 2” और 14 नवंबर 2025 को “दे दे प्यार दे 2” लेकर आएंगे। इसी के साथ “धमाल 4” और “सन ऑफ सरदार 2” भी 2025 में आने की पूरी संभावना है, हालांकि इनकी अभी रिलीज डेट कन्फर्म नहीं हुई है।

इसके अलावा, अजय देवगन 2026 में भी अपने फैंस के लिए डटे रहेंगे और उनके फैंस को 2026 में “गोलमाल 5”, “दृश्यम 3” और “शैतान 2” भी देखने को मिल सकती हैं। अपनी आगामी फिल्मों को लेकर अजय देवगन लगातार सुर्खियों में बने रहते हैं।

READ MORE

Juror 2: ज़बरदस्त अमेरिकन कोर्ट ड्रामा,अब जिओहॉटस्टार पर।

Rate this post

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now