Aindham Vedham review:ख़ज़ाने की खोज और पांचवे वेद की गुत्थी में उलझी वेब सिरीज में जानिए क्या है खास।

Aindham Vedham zee5 review in hindi

Aindham Vedham zee5 review in hindi:ओटीटी प्लेटफॉर्म ZEE5 की ओर से एक माइथॉलजी वेब सीरीज रिलीज की गई है। जिसका नाम ‘आइंधम वेधम’ है। यूं तो ज़ी फाइव हर बार कुछ ना कुछ नया अपनी वेब सीरीज और फिल्मों में लाने की कोशिश करता है, पर इस बार कुछ एक्स्ट्राऑर्डिनरी करने की कोशिश की गई है। जिसे हॉलीवुड स्टाइल में प्रेजेंट किया गया है।

सीरीज की शुरुआत इस तरह से की गई है जैसे मानो आप हॉलीवुड की काफी चर्चित फिल्म जुरासिक पार्क देख रहे हों।साथ ही इसका मार्केटिंग कैंपेन भी काफी तगड़ा था। क्योंकि शो का ट्रेलर विजय सेतुपति ने लॉन्च किया था जिससे यह शो और भी ज्यादा चर्चाओं में आ गया।

हालांकि इस शो को अन्य भाषाओं में 25 अक्टूबर 2024 में ही रिलीज कर दिया गया था। पर अब फाइनली इसे जी5 पर हिंदी में रिलीज किया गया है। सिरीज़ में हमे टोटल 8 पार्ट देखने को मिलते हैं। जिसके हर एक पार्ट की लेंथ 35 से 40 मिनट की है।

शो कि कहानी-

शो कि स्टोरी तीन टाइम लाइंस में दिखाई गई है, यानी तीन कहानी एक साथ चलती है। जिसकी पहली कहानी अनु पंचमाव ‘साईं धनशिका’ नाम के किरदार पर आधारित है जो कि अपने मां के अंतिम संस्कार के लिए तमिलनाडु आई है वही साथ-साथ तमिलनाडु में स्थित गांव के भीतर बने मंदिर में एक मिस्ट्री बॉक्स भी डिलीवर करना है।

वहीं इसकी दूसरी कहानी में बाप और बेटा दिखाए गए हैं जो की पुरातत्व विभाग से संबंधित हैं। तीसरी कहानी कृत्रिम मास बनाने वाली मशीन के अविष्कार पर आधारित है। हालांकि सभी कहानियां आयंगत पुरम नाम के एक गांव में एक साथ मिलती हैं। आगे की कहानी में पुरातत्व विभाग को खुदाई के दौरान कुछ ऐसे स्पेशल अवशेष मिलते हैं जो एक अद्भुत मिस्ट्री को जन्म देते हैं।

क्योंकि इनमें लिखी खास तरह की भाषा अनुसार, साल 2024 में पांचवा वेद जन्म लेगा। अब क्या है इस पांचवें वेद की मिस्ट्री। क्यों इसे इन तीनों कहानियों में मौजूद लोग प्राप्त करना चाहते हैं। क्या इसका ताल्लुक किसी खास तरह की अलौकिक शक्ति से है इन सब बातों को जानने के लिए आपको देखनी होगी यह वेब सीरीज जो zee5 प्लेटफार्म पर हिंदी,तमिल,तेलुगू सभी भाषाओं में उपलब्ध है।

तकनीकी पहलू-

शो की सिनेमैटोग्राफी काफी अलग और मिस्टीरियस लगती है क्योंकि जिस तरह से कहानी को एग्जीक्यूट किया गया है, उससे इसका हर एक सीन काफी रहस्यमई लगता है।

कैमरा एंगल्स-

जैसा कि हमने बताया शो में हॉलीवुड टच देने की कोशिश की गई है जिसे और भी ज्यादा क्रिस्प बनाने के लिए ब्राइट कलर्स का उपयोग नहीं किया गया है। ताकि शो देखने में पुराने समय जैसा लगे

बैकग्राउंड म्यूजिक-

वैसे तो उसके बैकग्राउंड म्यूजिक का कुछ ज्यादा उपयोग नहीं दिखाई देता, और यह काफी धीमा भी है। हालांकि शो की कहानी यही मांग करती है, जिस कारण इसके बीजीएम को भी परफेक्ट ही माना जाएगा।

शो की कमियां-

शो में बहुत सारी कमियां देखने को मिलती हैं, जैसे की इसे कुछ ज्यादा ही रहस्यमय बनाने की कोशिश की गई है जिससे बहुत सारे लोगों को इसे समझने में परेशानी होगी।

कहानी इस तरह की गुत्थी में उलझी हुई है जिसे देखकर आपका दिमाग जकड़ जाए। हालांकि शो को काफी यूनीक कॉन्सेप्ट के साथ बनाने की कोशिश की गई है, लेकिन फिर भी इसके एग्जीक्यूशन में कुछ कमी सी फील होती है। क्योंकि जिस तरह से इसका स्क्रीन प्ले लिखा गया है वह ऑडियंस को ज़्यादा इंगेज नहीं कर पाता ।

शो की अच्छी चीजें-

अगर आप उस तरह की ऑडियंस में हैं, जो पेशेंस रख कर बड़ी-बड़ी वेब सीरीज देखने के आदी हैं। तब ये शो आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन के रूप में निकल कर सामने आता है।

पर वहीं दूसरी तरफ अगर आप मिस्ट्री थ्रीलर फिल्में देखना पसंद करते हैं लेकिन ज्यादा दिमाग लगाना नहीं चाहते तब आप इस शो से दूर रहें, क्योंकि उस हालात में आपको सिर्फ निराशा ही हाथ लगेगी।

फिल्मीड्रिप की ओर से शो को दिए जाते हैं 5/2 ⭐ ⭐.

READ MORE

भर-भर के एडल्ट सीन के साथ रिलीज हुई डिस्पैच ,क्या ये घर परिवार के साथ देखने लायक है ?

Rate this post

Author

  • movie reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Latest Stories

Leave a Comment