आखिर पलायन कब तक देखे यूट्यूब पर फ्री में

Aakhir Palaayan Kab Tak free on Youtube

Aakhir Palaayan Kab Tak free on Youtube:16 फ़रवरी 2024 को एक फिल्म रिलीज़ की गयी थी जिसका नाम था आखिर पलायन कब तक। 8 करोड़ के छोटे से बजट में बनी यह फिल्म अपने बॉक्स ऑफिस पर 11 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है।

भारत के बहुत से सिनेमा घरो में यह फिल्म नहीं लगायी गयी थी यही वजह थी की लोगो को इसके ओटीटी प्रीमियर का इंतज़ार था पर अब आखिर पलायन कब तक फिल्म को अब डायरेक्ट यूट्यूब पर ही रिलीज़ कर दिया गया है वो भी बिलकुल फ्री में।

अब आप इस फिल्म को ज़ी म्यूज़िक कम्पनी के यूट्यूब चैनल पर फ्री में देख सकेंगे।

आइये जानते है कैसी है यह फिल्म

फिल्म दिखाना चाहती है के आप के घर को अगर कोई छीन लें और देश का कानून सिस्टम कुछ न कर पाये क्या इसे सही कहा जायेगा या गलत इसी सवाल का जवाब ढूढ़ती है यह फिल्म फिल्म में उत्तराखंड की कहानी को दिखाया गया है। जहा एक समुदाय को अपना घर छोड़ कर जाना पड़ रहा है। अब यहाँ एक हिन्दू परिवार के साथ बस एक ही मंदिर बचा है।

और यह परिवार अपना घर छोड़ना नहीं चाहता है उनका कहना है के यहाँ हमारे पूर्वज रहा करते थे हम इस जगह को नहीं छोड़ेगे। इस परिवार के द्वारा लिये गए इस फैसले ने इनकी ज़िंदगी को पूरी तरह से बर्बाद कर के रख दिया। यह फिल्म एक असल ज़िंदगी से ताल्लुक रखती है सेंसेटिव सब्जेक्ट होने की वजह से इस फिल्म की जादा चर्चा नहीं की गयी। यह आपको अंदर से झगझोड़ कर रख देगी।

फिल्म हमें दिखाती है के जिन लोगो के साथ ये सब होता है उनकी कोई मदद नहीं करता।

राजेश शर्मा ने बहुत अच्छी एक्टिंग की है फिल्म के एंड में आपके लिये सन्देश है जो आपको रोने के लिये मजबूर कर देगा। ये मास मसाला फिल्म नहीं है। आप इसे एक बार देख सकते है।

READ MORE

हनी सिंह का इल्लुमिनाति से सम्बन्ध से लेकर बायपोलर डिसऑर्डर शराब की लत सब कुछ जाने यहाँ

5/5 - (2 votes)

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment