Crazxy: तुम्बाड़ जैसा हॉरर नहीं,इस बार सोहम शाह करेंगे 5 करोड़ रुपए का पीछा

Crazxy teaser review

After Tumbbad Soham shah next film Crazxy teaser review:तुम्बाड़ जैसी बेहतरीन हॉरर फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर और कलाकार ‘सोहम शाह’ की अगली फिल्म “क्रेजी” (Crazxy) का पहला ट्रेलर आज लॉन्च कर दिया गया है।

जिसके मुख्य किरदार में खुद सोहम शाह नज़र आएंगे, हालाँकि इस बार तुम्बाड़ की तरह “क्रेजी” हॉरर श्रेणी के अंतर्गत नहीं आती। सोहम की यह नई फिल्म एडवेंचर और क्राइम ड्रामा पर आधारित है। आईए जानते हैं क्या है ट्रेलर में दिखाई गई कहानी और करते हैं इसका ब्रेकडाउन।

क्रेजी (Crazxy) ट्रेलर ब्रेकडाउन:

ट्रेलर शुरू होता है ‘अभिमन्यु सूद’ (सोहम शाह) से, जोकि देखने में एक बैंकर जैसे नज़र आ रहे हैं। गले में टाई और सूट-बूट में गाड़ी के भीतर बैठे इस शख़्स के पास एक फोन कॉल आती है, हालाँकि यह कॉल कोई मामूली नहीं, बल्कि किडनैपर की है।

जिसने फिल्म के हीरो अभिमन्यु की बेटी को किडनैप कर लिया है। और इस किडनैपर को उसके बदले में 5 करोड़ रुपए चाहिए, जो कि अभिमन्यु के पास बिल्कुल भी नहीं हैं।

अब इन 5 करोड़ को पाने के लिए फिल्म का मुख्य किरदार किन-किन परेशानियों से गुज़रता है और उसकी हर एक परेशानी के साथ दर्शकों को कितना आनंद आता है। यह सब तो Crazxy फिल्म को देखने के बाद ही पता चलेगा।

रिलीज़ डेट:

फिल्म के पहले ट्रेलर के साथ ही ‘क्रेजी’ की रिलीज़ डेट भी अनाउंस कर दी गई है, जिसे 28 फरवरी, 2025 के दिन शुक्रवार को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ कर दिया जाएगा।

बुलेट पॉइंट्स:

क्रेजी के ट्रेलर में जिस तरह से बीजीएम (बैकग्राउंड म्यूज़िक) का इस्तेमाल किया गया है, वह काफी आकर्षक है। जिसे देखकर आप पहली नज़र में ही अटैच हो जाते हैं और फिल्म के आने तक का बस अभी से इंतज़ार करना शुरू कर देते हैं।

क्रेजी (Crazxy) ट्रेलर देखकर चिंता:

भले ही क्रेजी के ट्रेलर को काफी अच्छे से प्रेज़ेंट किया गया हो, पर जैसा कि अगर किसी चीज़ में कुछ अच्छाइयाँ होती हैं, तो उसमें कोई ना कोई बुराई भी ज़रूर शामिल होती है।

वैसा ही इस फिल्म के साथ भी लग रहा है, जो कि फिल्म क्रेजी का वीएफएक्स (VFX) है। हालाँकि फिलहाल बिना फिल्म देखे कुछ भी नहीं कहा जा सकता, पर जिस तरह से ट्रेलर के दौरान वीएफएक्स देखने को मिल रहा है, वह काफी लो-क्वालिटी का है।

निष्कर्ष:

साल 2018 में आई ‘सोहम शाह’ के करियर की बेस्ट फिल्म ‘तुम्बाड़’ जिसे बनाने में मात्र 25 करोड़ रुपए का खर्च आया था) हालाँकि उस समय तो तुम्बाड़ के पायरेसी की चपेट में आ जाने के कारण कुछ ज़्यादा अच्छी कमाई नहीं हुई। लेकिन बाद में जब इसे इसी साल 2025 में दोबारा री-रिलीज़ किया गया, तब तुम्बाड़ ने 38 करोड़ की कमाई की।

READ MORE

Chaava movie collection:विक्की कौशल की छावा ने हेटर्स के मुँह किये बंद, तीन दिन के कलेक्शन ने बजट को भी किया पार

The White Lotus:अमीर घरानों के काले सच से रूबरू कराता दिलचस्प शो

Madharasi:शिवकार्तिकेयन संजय दत्त विद्युत जामवाल और एआर मुरुगादॉस की पहली फिल्म

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment