Shoaib ibrahim Birthday 2025: दीपिका के रिकवर होने के बाद शोएब ने ली चैन की सांस मनाएंगे अपना 38व जन्मदिन

By Anam
Published: Thu Jun, 2025 8:13 PM IST
Shoaib ibrahim Birthday 2025

Follow Us On

शोएब इब्राहिम एक टेलीविजन अभिनेता और यूट्यूबर है।हाल ही में वह अपनी पत्नी की गंभीर बीमारी के चलते सुर्खियों में रहे।शोएब का जन्म 20 जून 1987 में भोपाल मध्यप्रदेश में हुआ था और अब वह अपना 38व जन्मदिन मनाने जा रहे है।उनके जन्मदिन के मौके पर जानते है उनसे जुड़ी कुछ खास बाते।

टीवी और रियलिटी शो से मिली लोकप्रियता:

Shoaib Ibrahim Birthday 2025

शोएब इब्राहिम ने अपने करियर की शुरुआत साल 2009 में टीवी सीरियल ‘रहना है तेरी पलकों की छांव में’ से की थी लेकिन उनको असल पहचान साल 2011 के टीवी शो ‘ससुराल सिमर का’ से मिली जिसमें वह प्रेम भारद्वाज की भूमिका में नजर आए थे।

इसके अलावा उन्होंने कोई लौट आया,जीत गए तो पिया मोरे और अजुनी जैसे धारावाहिकों में भी काम किया। शोएब इब्राहिम ने नच बलिए 8 और झलक दिखलाजा 11 जैसे डांसिंग रियलिटी शो में अपने डांसिंग हुनर का जलवा दिखाया हालांकि वह इन शो में ट्रॉफी नहीं जीत पाए।

इंटरफेथ शादी से हुए ट्रोल:

Shoaib Ibrahim Birthday 2025
Dipika And Shoaib Shared An Instagram Story After The Kashmir Attack

शोएब इब्राहिम ने साल 2018 में दीपिका कक्कड़ से निकाह किया था। दीपिका से उनकी मुलाकात ससुराल सिमर का के सेट पर हुई थी जहां वह उनकी को स्टार थी साथ ही वह तलाकशुदा महिला थी।दोनों में दोस्ती हुई और फिर प्यार जिसके चलते दोनों शादी के बंधन में बंध गए।

शोएब और दीपिका को अपनी इंटरफेथ शादी की वजह से काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा।साथ ही दीपिका ने इस्लाम धर्म कुबूल कर लिया जिसके चलते शोएब पर दीपिका को जबरन इस्लाम धर्म में लाने के इल्ज़ाम लगे हालांकि दीपिका ने इन इल्जामों को खारिज किया और खुद को बहुत खुश बताया।

लोकप्रिय यूट्यूबर:

शोएब सिर्फ टीवी से ही नहीं बल्कि यूट्यूब चैनल के जरिए भी अपने फैंस से जुड़े रहते है।और अपने विलाग्स में डेली रूटीन,वर्क आउट और फैमिली मोमेंट शेयर करते रहते है।उनके फैंस उनकी यूट्यूब वीडियो देखना काफी पसंद करते है।उनके यूट्यूब चैनल पर अब तक 3.62मिलियन सबस्क्राइबर हो गए है और वह अब तक अपने यूट्यूब चैनल पर 566 वीडियो शेयर कर चुके है।

Dipika And Shoaib Shared An Instagram Story After The Kashmir Attack
Dipika And Shoaib Shared An Instagram Story After The Kashmir Attack

पत्नी को हुआ लीवर कैंसर:

हाल ही में शोएब के ऊपर परेशानी का पहाड़ टूटा था उनकी पत्नी दीपिका को लीवर कैंसर हो गया था।जिसके चलते वह काफी परेशान थे और इस परेशानी के माहौल में भी वह फैंस को अपडेट देते रहते थे।हालांकि शोएब की अपडेट के अनुसार दीपिका की सर्जरी हो गई है और अब वह खतरे से बाहर है।जिससे उनके फैंस ने भी राहत की सांस ली है।हाल ही में उन्होंने अपने यूट्यूब वीडियो के जरिए फैंस की तरफ से की गई दुआओं के लिए शुक्रिया बोला।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Yumi’s Cells Season 3 Confirmation: अरहा है हाईएस्ट रेटिंग शो का सीजन 3

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts

Also Read