पाकिस्तान में भी अदनान का है कबीला, जानिए अदनान की पाकिस्तानी फैमिली के बारे में अदनान सामी की पहली पत्नी जेबा बख्तियार जो एक बहुत ही खूबसूरत पाकिस्तानी एक्ट्रेस है।
भले ही उनकी शादी सिर्फ तीन साल चली थी लेकिन इन दोनों के अटूट प्यार की निशानी, इनका एक बेटा भी है।दोनों की शादी भले ही तीन साल तक ही चल पाई लेकिन दोनों ने एक निशानी अपने रिश्ते की ज़रूर बरकरार रखी जिससे दोनों के नाम जुड़े रहे और लोग इनकी जोड़ी को इनके बेटे के साथ याद करते रहें।
अदनान सामी का नाम इंडिया के बेस्ट सिंगर्स और म्यूजिक डायरेक्टर्स में गिना जाता है। जिनके गाने आपको प्यार की नई परिभाषा से परिचित कराते हैं लेकिन उनके जीवन से जुड़े कई राज शायद आपको आज तक नहीं पता होंगे आइए जानते हैं उनके जीवन के कुछ गहरे राज।
पाकिस्तान में है इनका पूरा कबीला
आपको बता दें अदनान सामी की पहली पत्नी फिल्म “हिना” से अपनी पहचान बनाने वाली पाकिस्तानी एक्ट्रेस जेबा बख्तियार है। इनकी खूबसूरती से कायल होकर सन 1993 में अदनान सामी ने ज़ेबा बख्तियार से शादी की थी। दोनों का रिश्ता सिर्फ 3 साल तक चला उसके बाद किसी वजह से इनकी तलाक हो गई। दोनों की प्यार की निशानी इनका बेटा जिसका नाम आज़ान सामी खान है पाकिस्तान के बेस्ट एक्टर्स में अपनी पहचान बनाए हुए हैं।
जेबा बख्तियार को मिली थी आज़ान सामी की कस्टडी
दोनों का रिश्ता सिर्फ 3 साल के बाद ही अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच गया था। अदनान सामी ने बहुत चाहा कि बेटे आज़ान सामी की कस्टडी उन्हें दी जाए लेकिन कोर्ट के द्वारा बेटे की कस्टडी मां जेबा बख्तियार को दी गई। यही वजह थी कि अदनान सामी का बेटा आज़ान सामी अपनी मां के साथ पाकिस्तानी नागरिक बनकर रह गया और पिता अदनान सामी ने भारत में अपनी नागरिकता हासिल कर ली।
अदनान सामी ने एक या दो नहीं बल्कि तीन की है शादी
अदनान सामी भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के बेहतरीन कलाकारों में से एक है जिन्होंने अपने बेहतरीन गानों और म्यूजिक को भारतीय सिनेमा के नाम किया है। उनकी गिनती भारत के टॉप सिंगर में की जाती है जिनके लाखों फैन फॉलोइंग है।
इनके चाहने वालों की कमी नहीं है और यही वजह है कि इन्होंने अपनी लाइफ में तीन शादियां की हैं।
पहली शादी तो 1993 में ज़ेबा बख्तियार के साथ हुई थी जो 1996 तक चली उसके बाद इनकी दूसरी शादी 2001 में सबाह गलादारी के साथ हुई जो 2004 तक चली और फिर तीसरी शादी रॉया फरयाबी के साथ 2010 में हुई जो अभी तक बरकरार है।
पाकिस्तान में क्या करते हैं आज़ान सामी
बेटे आज़ान सामी में मां और पिता दोनों की क्वालिटीज प्रेजेंट हैं यही वजह है कि उनकी गिनती आज के समय में पाकिस्तान के खूबसूरत और टैलेंटेड एक्टर्स में होती है।22 साल की उम्र में अदनान ने ज़ेबा से शादी की थी, इस समय अदनान सामी 53 साल के हो गए हैं और अगर बात करें उनके बेटे की तो उनकी उम्र 31 साल है।
मात्र 31 साल की उम्र में आज़ान सामी ने अपना अच्छा खासा करियर सेट कर लिया है। उन्होंने अपनी जगह बेस्ट एक्टर्स के साथ-साथ बेस्ट सिंगर में भी बनाई है। आप कह सकते हैं कि आज़ान सामी को पिता से विरासत में सिंगिंग का टैलेंट तो मां ज़ेबा बख्तियार से एक्टिंग का टैलेंट मिला है।
इस समय आज़ान सामी कुबरा खान के साथ पाकिस्तानी ड्रामा “मेरी तन्हाई” और कोमल मीर के साथ ड्रामा “अए दिल” में नजर आ रहे हैं इन दोनों ही ड्रामा में आज़ान की एक्टिंग लोगों को खूब पसंद आ रही है।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Jana Nayagan Poster Review: तमिल मूवी जना नायकन पोस्टर रिव्यू


